संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वाहन चेकिंग के दौरान एक शख्स की मौत

चित्र
ब्रैकिंग न्यूज, बिजनौर : बिजनौर-वाहन चेकिंग के दौरान एक शख्स की मौत का मामला सज्ञान में है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर किया जमकर हंगामा किया। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही व मुआवजे की मांग पर परिजनों के साथ ग्रामीण अड़े रहे।  हंगामे की वजह से मृतक का पीएम रुका। मामला बिजनौर ज़िला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस का है । मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। 

OBC SC की सूची मे शामिल

      सरकार का यह फैसला पिछड़ी जातियों को लुभाने के तौर पर देखा जा रहा है        उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछड़ी जातियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों (OBC) को अनुसूचित जातियों (SC) की सूची में शामिल कर दिया है. इन जातियों को अनुसूचित जातियों की लिस्ट में शामिल करने के पीछे योगी सरकार का कहना है कि ये जातियां सामाजिक और आर्थिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हुई हैं. अब इन 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. इसके लिए जिला अधिकारियों को इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया गया है. कौन-कौन हैं जातियां ये पिछड़ी जातियां निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा, गौड़ इत्यादि हैं. इन पिछड़ी जातियों को अब एससी कैटेगरी की लिस्ट में डाल दिया गया है. सरकार ने जिला अधिकारी को इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया है.           गौरतलब है कि इससे पहले सपा और बसपा की सरकारों ने भी ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल

रेप की सजा मौत

चित्र
बच्चियों की रेप की सजा मौत   12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में न्यूनतम 20 वर्ष कारावास और अधिकतम फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है। ऐसी बच्चियों से गैंगरेप के मामले में न्यूनतम सजा उम्रकैद और अधिकतम फांसी होगी। अब तक 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में अधिकतम सजा उम्रकैद थी। अध्यादेश के प्रावधानों के तहत अब 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से रेप के मामले में अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। इस उम्र की लड़कियों से बलात्कार के मामले में न्यूनतम सजा 10 वर्ष कैद से बढ़ाकर 20 वर्ष की गई है। वहीं, ऐसे मामलों में अधिकतम उम्रकैद होगी, यानी स्वाभाविक मौत तक कैद। 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से गैंगरेप में न्यूनतम ताउम्र कैद का प्रावधान है। ऐसे मामले में आरोपी की जमानत याचिका पर फैसले से 15 दिन पहले कोर्ट अभियोजक और पीड़िता के प्रतिनिधि को नोटिस भेजेगा। जांच और ट्रायल चार महीने में  बलात्कार के सभी मामलों की जांच और ट्रायल फास्ट ट्रैक होगा। दो महीने में जांच और दो महीने में ट्रायल पूरा करना होगा। साथ ही रेप के मामलों में अपील का निपटारा छह महीने में करना होगा। इसके अल

विश्व कप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर भारत

वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर  टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को हरा दिया। भारत की इसी जीत के साथ तीन टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गईं। वहीं, टीम इंडिया 6 मैचों में 5वीं जीत के साथ इस विश्व कप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई और विराट आर्मी के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन गया है। वेस्टइंडीज को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप 2019 के 9 में से 7 मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान कैरेबियाई टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। वेस्टइंडीज की ये वर्ल्ड कप 2019 में पांचवीं हार है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। वेस्टइंडीज से पहले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका भी इस वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने 12 अंक हासिल कर इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस हार के बाद वेस्टइंडीज की झोली में सिर्फ 3 अंक हैं।                  वर्ल्ड कप 2019 के

पुलिस कें द्वारा डंडा मारने से व्यक्ति की मौत

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर नैशनल हाइवे 74 नैनीताल देहरादून हाइवे पर वाहन चैकिंग कें दौरान पुलिस कें द्वारा डंडा मारने से व्यक्ति की मौत । विजेन्द्र पुत्र पाले उम्र 42वर्ष गांव लालपुर पुलिस ने वाहन चैकिंग कें दौरान डंडा मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी । जैसे ही परिजनो क़ो सूचना मिले परिजनो ने शव क़ो अपने कब्जे मेँ लें कर थाने लें आये जंहा परिजनो ने थाने मेँ तोड़ फोड़ शुरू कर दी । थाना छेत्र कोतवाली देहात का मामला ।

वन विभाग की घोर लापरवाही

चित्र
ब्रैकिंग न्यूज़  फिर दिखा कुत्तो का आतंक मालन नदी पर रेत लेने गए युवक पर कुत्तो ने किया हमला l युवक की मौके पर दर्दनाक मौत l घंटो कुत्तो ने नोचकर खाया l इलाके में दहशत का माहौल lबीते दिन पहले भी एक महिला पर हमला कर जान से मर दिया था lवन विभाग की घोर लापरवाही. बिजनौर थाना छेत्र के गजरौला शिव गांव के मालन नदी का मामला l

आर्थिक संकट में घिरी बीएसएनएल

चित्र
 कर्मचारियों का वेतन देने के लिए सरकार से मांगी मदद सरकारी क्षेत्र की दूरंसचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपना परिचालन बरकरार रखने और कर्मचारियों के जून महीने के वेतन के भुगतान के लिए सरकार से मदद मांगी है।सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में बीएसएनएल ने सरकार को एक चिट्ठी भी लिखी है। साथ ही कहा है कि ऐसा नहीं होने से उसके अस्तित्व पर मंडरा रहा संकट और गहरा सकता है। दूसरी तरफ सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।  मौजूदा समय में बीएसएनएल पर 13 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके अलावा बीते साल ही इसे आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान भी उठाया पड़ा था। हालांकि अतीत पर नजर डालें तो उस वक्त बीएसएनएल की स्थिति आज के जैसी बदहाल न थी। इसके प्रदर्शन को देखते हुए इसे 'मिनी रत्न' का दर्जा भी दिया गया था। लेकिन साल 2016 में निजी क्षेत्र की रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में उतरने के बाद 'सस्ते डाटा और टैरिफ प्लान' का युद्ध छिड़ गया। जियो के बाजार में आने के बाद पहले मौजूद इस सेक्टर की दूसरी कंपनियों की तरह बीएसएनएल को भी राजस्व के रूप में

व्यथा की कथा

चित्र
  लोमड़ी पेड़ के नीचे पहुंची, उसने देखा ऊपर की डाल पर एक कौवा बैठा है, जिसने मुंह में रोटी दाब रखी है। लोमड़ी ने सोचा कि अगर कौवा गलती से मुंह खोल दे तो रोटी नीचे गिर जाएगी। नीचे गिर जाए तो मैं खा लूं।  लोमड़ी ने कौवे से कहा, ' भैया कौवे, तुम तो मुक्त प्राणी हो, तुम्हारी बुद्धि, वाणी और तर्क का लोहा सभी मानते हैं। मार्क्सवाद पर तुम्हारी पकड़ भी गहरी है। वर्तमान परिस्थितियों में एक बुद्धिजीवी के दायित्व पर तुम्हारे विचार जानकर मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। यों भी तुम ऊंचाई पर बैठे हो, भाषण देकर हमें मार्गदर्शन देना तुम्हें शोभा देगा। बोलो मुंह खोले कौवे!' इमर्जेंसी का काल था। कौवे बहुत होशियार हो गए थे। चोंच से रोटी निकाल अपने हाथ में ले धीरे से कौवे ने कहा - 'लोमड़ी बाई, शासन ने हम बुद्धिजीवियों को यह रोटी इसी शर्त पर दी है कि इसे मुंह में ले हम अपनी चोंच को बंद रखें। मैं जरा प्रतिबद्ध हो गया हूं आजकल, क्षमा करें। यों मैं स्वतंत्र हूं, यह सही है और आश्चर्य नहीं समय आने पर मैं बोलूं भी।' इतना कहकर कौवे ने फिर रोटी चोंच में दबा ली। 

व्यंग पुराण से

चित्र
कोयल का कंठ अच्छा था, स्वरों का ज्ञान था और राग-रागनियों की थोड़ी बहुत समझ थी। उसने निश्चय किया कि वह संगीत में अपना कैरियर बनाएगी। जाहिर है उसने शुरुआत आकाशवाणी से करनी चाही।  कोयल ने आवेदन किया। दूसरे ही दिन उसे ऑडीशन के लिए बुलावा आ गया। वे इमर्जेंसी के दिन थे और सरकारी कामकाज की गति तेज हो गई थी।  कोयल आकाशवाणी पहुंची। स्वर परीक्षा के लिए वहां तीन गिद्ध बैठे हुए थे। 'क्या गाऊं?' कोयल ने पूछा।  गिद्ध हंसे और बोले, 'यह भी कोई पूछने की बात है। बीस सूत्री कार्यक्रम पर लोकगीत सुनाओ। हमें सिर्फ यही सुनने-सुनाने का आदेश है।' 'बीस सूत्री कार्यक्रम पर लोकगीत? वह तो मुझे नहीं आता। आप कोई भजन या गजल सुन सकते हैं.' कोयल ने कहा।  गिद्ध फिर हंसे : 'गजल या भजन? बीस सूत्री कार्यक्रम पर हो तो अवश्य सुनाइए?' 'बीस सूत्री कार्यक्रम पर तो नहीं है.' कोयल ने कहा. 'तब क्षमा कीजिए, कोकिला जी। हमारे पास आपके लिए कोई स्थान नहीं है.' गिद्धों ने कहा।  कोयल चली आई. आते हुए उसने देखा कि संगीत कक्ष में कौओं का दल बीस सूत्री कार्यक्रम पर कोरस रिकॉर्ड करवा रहा है।  को

बिजली का करंट लगने से वृद्ध की मौके पर ही मौत.

  बिजली का करंट लगने से एक बाइक सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत बिजली का करंट लगने से एक बाइक सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत.बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते हुई व्रद्ध की मौत. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम. पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले भेजा पोस्टमार्टम के लिए. इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही से हो चुके हैं कई बार हादसे.थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव चेहला का मामला

वाराणसी पुलिस: गुडवर्क ने बनाया जनता का हीरो

चित्र
वाराणसी पुलिस: गुडवर्क ने बनाया जनता का हीरो मंडुवाडीह एस.ओ. संजय त्रिपाठी को जनता ने किया सम्मानित  पद एवं स्थिति के कारण औपचारिक रूप से प्राप्त अधिकारवादी सत्ता जहां पुलिस को जनता से दूर करती है, वही पद पर बैठे व्यक्ति के व्यक्तित्व के असाधारण गुणों एवं साहसिक कृत्योंं के कारण चमत्कारिक सत्ता जन्म लेती है जो उसे जनता का हीरो बना देती है।          इस स्वत: स्फूर्त सत्ता का मिसाल बने मंडुवाडीह थाना प्रभारी श्री संजय त्रिपाठी । कल मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस पाइपलाइन के लिए हुई खुदाई में 2 मजदूर गड्ढे में फंस गए और उनके जान पर बन आई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बिना देर किए जान पर खेलकर दोनों मजदूरों की जान बचाई। लोगों के मना करने के बावजूद मयवर्दी थाना प्रभारी गड्ढे में उतर गये।उन्होंने न तो किसी का इंतजार किया और न ही किसी को आदेश दिया।           क्षेत्र की जनता उनके इस साहसिक कृत्य की दीवानी हो गई और आज उनका स्वागत और जयकार करने थाने पहुंच गयी। पूरा थाना जयघोष के नारों से गूंज उठा। निश्चित तौर पर त्रिपाठी जी ने महकमे के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है और यह वाराणसी पुलिस के लिए

रामपुर का सिंघम (SP अजय पाल शर्मा)

चित्र
रामपुर, उत्तरप्रदेश : IPS अजयपाल शर्मा ने बलात्कारी को दौड़ाकर मारी गोली, सोशल मीडिया पर हो रही सराहना  रामपुर में 6 साल की मासूम से बलात्कार कर हत्या करने के आरोपी नाज़िल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से पिछले डेढ़ माह से गुमशुदा चल रही 6 वर्षीय बच्ची की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थी।  पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर पकड़ने की कोशिश की और आज पुलिस और आरोपी नाजिल के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने नाज़िल के दोनों पैरों में गोली मारकर गिरफ्तारी कर ली है और इस मामले को सुलझा लिया है।  घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन में 7 मई को एक नाबालिक बच्ची की किडनैपिंग के बारे में थाने पर सूचना दी गई थी जिस संबंध में थाने पर मुकदमा रजिस्टर्ड है।  उसी में तफ्तीश करते हुए कुछ तथ्य सामने आए जिसके चलते बच्ची का शव बरामद किया गया था।  उसी में आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसके चलते आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है।  आरोपी को

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग के पिछले हिस्से में मिले नर कंकाल

चित्र
बिहार, मुजफ्फरपुर : जिस अस्पताल में चमकी बुखार से सबसे ज्यादा मौतें हुईं उसके पीछे मिले मानव कंकाल    बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पोस्टमार्टम विभाग के पिछले हिस्से में मानव कंकालों के मिलने का एक मामला सामने आया है। यह वही अस्पताल है जहां बीते कुछ समय के दौरान एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) की वजह से 128 बच्चों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में कंकालों के मिलने के बाद मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही संबंधित विभागों से इस पर ​रिपोर्ट भी मांगी है।  इधर, इस संबंध में इस मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग के प्रभारी डॉक्टर बिपिन कुमार का बयान भी आया है। उन्होंने कहा है, ' कई बार पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेने के लिए कोई दावा नहीं करता। उस स्थिति में अस्पताल की तरफ से अंतिम संस्कार कर दिया जाता है।ऐसे में पाए गए अवशेष उन शवों के हो सकते हैं. लेकिन वे किन लोगों के हैं? फॉरेंसिक जांच के बगैर इस पर ठीक तरह से कुछ नहीं कहा जा सकता। ' वहीं श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

विश्व योग दिवस पर वाराणसी

चित्र
 विश्व योग दिवस पर वाराणसी में योग की धूम हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में भी फैला योग का क्रेज   :                     सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में आदर्श ग्राम कादीपुर में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन  दीपचंद कुमार नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है । योग शिक्षक के रूप में सुरेंद्र कुमार एवं रामविलास जी उपस्थिति प्रार्थनीय रही ।                                                                                                              ब्यूरो चीफ वाराणसी                                                                                                                  अमित मिश्रा

अन्तर्राष्ट्रीय़ योग

चित्र
                          योग                                 एक विश्व धरोहर (१)  पातञ्जल योग दर्शन  के अनुसार -  योगश्चित्तवृत्त निरोधः  (1/2) अर्थात् चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग है। (२)  सांख्य दर्शन  के अनुसार -  पुरुषप्रकृत्योर्वियोगेपि योगइत्यमिधीयते।  अर्थात् पुरुष एवं प्रकृति के पार्थक्य को स्थापित कर पुरुष का स्व स्वरूप में अवस्थित होना ही योग है। (३)  विष्णुपुराण  के अनुसार -  योगः संयोग इत्युक्तः जीवात्म परमात्मने  अर्थात् जीवात्मा तथा परमात्मा का पूर्णतया मिलन ही योग है। (४)  भगवद्गीता  के अनुसार -  सिद्धासिद्धयो समोभूत्वा समत्वं योग उच्चते  (2/48) अर्थात् दुःख-सुख, लाभ-अलाभ, शत्रु-मित्र, शीत और उष्ण आदि द्वन्दों में सर्वत्र समभाव रखना योग है। (५)  भगवद्गीता  के अनुसार -  तस्माद्दयोगाययुज्यस्व योगः कर्मसु कौशलम्  अर्थात् कर्त्तव्य कर्म बन्धक न हो, इसलिए निष्काम भावना से अनुप्रेरित होकर कर्त्तव्य करने का कौशल योग है। (६)  आचार्य हरिभद्र  के अनुसार -  मोक्खेण जोयणाओ सव्वो वि धम्म ववहारो जोगो  मोक्ष से जोड़ने वाले सभी व्यवहार योग है। (७)  बौद्ध धर्म  के अनुसार -  कुशल चि

Basic Shiksha Parishad’soffice may be shifted to Lucknow

चित्र
Basic Shiksha Parishad's Prayagraj office may be shifted to Lucknow The basic education department has moved the proposal to the state government for relocation of the headquarters of Basic Shiksha Parishad to Lucknow. (HT Photo)             The headquarters of Uttar Pradesh Basic Shiksha Parishad, which has been operational since 1978 in Prayagraj, may now be shifted to Lucknow for better coordination with the state government and basic education directorate, a senior official said.The basic education department has moved the proposal to the state government for relocation of the headquarters of Basic Shiksha Parishad.                           The proposal, moved by director, basic education, Sarvendra Vikram Bahadur Singh reads: “Coordination meetings take place between the officials of the Parishad, director (basic education) and the secretariat here in Lucknow. The secretary and the finance officer of the Parishad are required to come to Lucknow from Prayagraj which results in

दवाओं की कमी पर क्या बोले हर्षवर्धन

चित्र
  ज़िम्मेदारी लेने पर क्या बोले हर्षवर्धन मुज़फ़्फ़रपुर में इंसेफ़लाइटिस बुखार के चलते बीते कुछ दिनों में कई दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के बाद कहा कि डॉक्टरों की टीम सराहनीय कार्य कर रही है.हर्षवर्धन ने कहा, "मैंने लगभग 100 मरीज़ों यानी बच्चों और उनके माता-पिता से बात की है. एक एक बच्चे को, स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नहीं बल्कि डॉक्टर होने के नाते, देखने का प्रयास किया है. बच्चों की केस शीट का भी अध्ययन किया है. डॉक्टरों से उनके मरीज़ों के बारे में विस्तार से बात करने की कोशिश की है."  उन्होंने कहा कि इस बात का हमें बहुत दुख है कि इस बार भी ये मामले देखने को मिले हैं, हालांकि, पिछले वर्षों के मुक़ाबले इस बार ऐसे मामलों की संख्या में कमी आई है.             मुज़फ़्फ़रपुर मेडिकल कॉलेज में मौजूद पत्रकारों ने इतने बच्चों की मौत को लेकर सवाल किए.एक पत्रकार ने आईसीयू वॉर्ड के डॉक्टर के साथ हुई अपनी बातचीत के आधार पर सवाल किया, "मैंने डॉक्टर से बात की है. उन्होंने मुझे बताया कि वे दवाओ

प्रधानमंत्री जी गोद लें गांव

चित्र
         अभिशाप झेल रहे शिवदासपुर के लोगों ने की मांग          समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जी गोद लें गांव  वाराणसी। मंडुआडीह, शिवदासपुर।       रोहनिया विधानसभा में स्थित शिवदासपुर गांव जहां कभी रेड लाइट एरिया हुआ करता था, दशकों से उपेक्षा का शिकार है। उपेक्षा और तिरस्कार से ग्रामवासी बहुत ही कुंठित हैं। आज यह गांव विकास के लिए तड़प रहा है। उस समय संदीप पांडे के नेतृत्व में गुड़िया संस्था ने शिवदासपुर को रेड लाइट एरिया से मुक्ति दिलाई थी। इसके लिए श्री संदीप पांडे जी को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार भी मिला था। आज का संपूर्ण क्षेत्र विकास की बहुतायत समस्याओं से जूझ रहा है। सड़क सीवर शिक्षा आदि बुनियादी जरूरतों के आभाव का दंश यहां के स्थानीय निवासी झेल रहे हैं। विडंबना यह है कि काशी विद्यापीठ ब्लाक जो विकास का केंद्र है वह शिवदासपुर में ही स्थित है। इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा होना।  आज इस गांव के निवासियों ने ग्राम पंचायत पर एकत्रित होकर पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शिवदासपुर को गोद ले लेवें।निवेदक- शिवानंद उर्फ कैलाश प्रधान,धीरज गुप्ता,

 ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनोर, टॉप 10 अपराधी

चित्र
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 10 अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता .अपराध की सूची में टॉप 10 अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे. शातिर अपराधी अनिल चढ़ा पुलिस के हत्थे .मंडावर थाने में अपराधियो की टॉप 10 लिस्ट में था शामिल.अपराधी पर कई मुकदमे है कायम .पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.                                                                   ब्रेकिंग न्यूज़  बिजनौर                अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर जिले की अलग अलग थानों की पुलिस द्वारा 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से पुलिस ने 260 लीटर अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण 1 मोटरसाइकिल बरामद की।                                                               ब्रेकिंग न्यूज़  बिजनौर बिजनौर पुलिस ने तमंचे के साथ शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार। बिजनौर के मंडावर थाने में अपराधियो की टॉप 10 लिस्ट में था शामिल। गिरफ्तार हुए अपराधी पर अलग अलग थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज ।                                                                     ब

अब होटल-पब बना सकेंगे ताजी बीयर

चित्र
Lucknow 12 june 2019 :  यूपी कैबिनेट ने फैसला लिया है कि उत्तरप्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट,पब अब खुद अपनी ताजी बियर बना सकेंगे। ये जानकारी खुद सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी। उन्होंने कहा की होटल, रेस्टोरेंट, पब में अब रोजाना 600 लीटर बियर बनाई जा सकती है। इसके लिए सरकार प्रदेश में लघु माइक्रो ग्रेवी की स्थापना हेतु नियमावली 1961 में छठवां संसोधन किया गया है। ताजी बीयर के तहत यह संशोधन किया गया है जिसमे होटल में माइक्रो ग्रेवी लगाया गया है जिसमे बियर का उत्पादन होता है, देश के 7 राज्यों में ऐसी व्यवस्था है।  यूपी के होटल, रेस्टोरेन्ट, पब में पहले लाइसेंस फीस 25 हजार थी जिसे बढ़ाकर ढाई लाख की गई है। लाइसेंस नवीनी करण के लिये 2 लाख रुपये लगेंगे। प्रतिदिन 600 लीटर 2.1 लाख लीटर प्रतिवर्ष से अधिक बीयर नहीं बनेगी।

56 के अनुसार अफ़सरों को रिटायरमेंट

चित्र
56 के अनुसार  अफ़सरों को रिटायरमेंट             केंद्र सरकार ने जबरन वसूली, रिश्वत और यौन उत्पीड़न के आरोप में करीब एक दर्जन कर (टैक्स) अधिकारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। अनिवार्य सेवानिवृत्ति की गाज करीब 12 वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरी है जिनमें आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त, प्रधान आयुक्त और आयुक्त रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनकम टैक्स विभाग के  बड़े अफ़सरों ने वॉलंटरी रिटायरमेंट ले लिया है. ख़बर है कि वित्त मंत्रालय ने नियम 56 के अनुसार इन अफ़सरों को रिटायरमेंट लेने के लिए कहा था. इन अफ़सरों में अशोक अग्रवाल (ज्वाइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स), एसके श्रीवास्तव (कमिश्नर), होमी राजवंश (आईआरएस)1985 बैच के आईआरएस अधिकारी होमी राजवंश, ए.बी.बी. राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार सिंह, ए. बी. अरुलप्पा रविंद्र, श्वेताभ सुमन, राम कुमार भार्गव और विवेक बत्रा का नाम शामिल है. अशोक अग्रवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही थी और उन्हें 1999 से लेकर 2014 के बीच निलंबित भी किया गया था. वहीं एसके अग्रवाल पर दो महिला अफ़सरों के यौन शोषण का भी मामला चल रहा था.  

युवराज सिंह ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 

चित्र
युवराज सिंह ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास          टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने 10 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। यह बात मीडिया में आते ही हर तरफ आग की तरह फैल गई। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स, क्रिकेटर ने यूवी को सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल मैसेज भेजने लगे। अनुष्का शर्मा, नेहा धूपिया सहित कई बॉलीवुज एक्ट्रेस ने यूवी को सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल मैसेज सेंड किये। युवराज की पत्नी हेजल कीच ने भी युवी के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। हेजल ने लिखा- एंड ऑफ ऐरा...मुझे आप पर पर गर्व है पति.. अब जिंदगी की नई चेप्टर की शुरुआत है... लव यू...    टीम इडिया के स्टार बल्लेबाज़ और भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मैन ऑफ द सीरीज़ युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्षाय युवराज ने अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और फीलडिंग के दम पर टीम इंडिया को कई मुक़ाबले जिताए। युवराज ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2000 में केन्या के ख़िलाफ़ किया था। 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में भी अपना अहम योगदान दिया। इसी सीरीज़ में उन्होने 6 गेंदों पर 6

WHO अब आयुर्वेद को नया रूप

चित्र
WHO अब आयुर्वेद को नया रूप                         विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) अब आयुर्वेद को नया रूप देने जा रहा है। डब्ल्यूएचओ ने मोबाइल एप के जरिए न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर में योग के साथ-साथ मधुमेह और हाइपरटेंशन जैसी आधुनिक जीवनशैली से जुड़े रोगों के बारे में जानकारी देने का फैसला लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) अब आयुर्वेद को नया रूप देने जा रहा है। डब्ल्यूएचओ ने मोबाइल एप के जरिए न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर में योग के साथ-साथ मधुमेह और हाइपरटेंशन जैसी आधुनिक जीवनशैली से जुड़े रोगों के बारे में जानकारी देने का फैसला लिया है। इस मोबाइल एप को आगामी  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  पर लांच किया जा सकता है। देश भर में खुल रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी एप से जोड़ा जाएगा ताकि आयुष मंत्रालय के साढ़े 12 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लोगों की पहुंच हो सके। एप में हर प्रकार के योगासन के अलावा मधुमेह से जुड़े भारतीय वैज्ञानिकों के शोध बीजीआर-34 सहित आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी मिलेगी। सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने हिमाचल की 500 औषधियों पर रिसर्च के बाद इस दवा को तैयार कि

'आपत्तिजनक टिप्पणी', पत्रकार गिरफ़्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक टिप्पणी' करने के मामले में पत्रकार को गिरफ़्तार   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक टिप्पणी' करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए पत्रकार का नाम प्रशांत कनौजिया है और उन्हें शनिवार को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ़्तार करके लखनऊ ले जाया गया. प्रशांत की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने बीबीसी को बताया, "उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें एक महिला ख़ुद को योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थी." इस वीडियो के साथ उन्होंने योगी का ज़िक्र करते हुए एक टिप्पणी की थी.इस सम्बन्ध में लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है और प्रशांत कनौजिया पर आईटी एक्ट की धारा 66 और मानहानि की धारा (आईपीसी 500) लगाई गई है.        एफ़आईआर की प्रति में लिखा है कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रशांत कनौजिया ने योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' करके उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है.एफ़आईआर के मुताबिक, पुलिस को शुक्

सरकारी कर्मचारियों को 27 प्रतिशत अंतरिम राहत को दी मंजूरी

चित्र
सरकारी कर्मचारियों को 27 प्रतिशत अंतरिम राहत को दी मंजूरी आंध्रप्रदेश कैबिनेट ने सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के चुनावी वादे को पूरा करने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले को सोमवार को मंजूरी दे दी। सरकारी कर्मचारियों को 27 प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान करने के लिए वेतन संशोधन समिति की लंबित रिपोर्ट को भी मंजूरी दी गयी। अंतरिम राहत से खजाने पर 815 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह एक जुलाई से मंजूर होगी और इससे राज्य के करीब चार लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की अध्यक्षता में नवगठित कैबिनेट की पहली बैठक में अंशदायी पेंशन योजना को रद्द करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी। सरकारी कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इसके मुताबिक कैबिनेट ने अंशदायी पेंशन योजना को खत्म करने संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गौर करने के लिए वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने अधिकारियों को भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ने और सुशासन की दिशा में देश में इसे मिसाल बनाने के लिए भी कहा है।

मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब

चित्र
मुलायम सिंह यादव की तबियत ख़राब । लोहिया में भर्ती । यादव परिवार से बे हद दुखद ख़बर: सपा के सरंक्षक मुलायम सिंह की हालत ख़राब।

जनता का मूड कोई नहीं समझ पाया

चित्र
मालदीव और श्रीलंका के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  गुरुवायूर पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर कोच्चि से रवाना हुए। उनका हेलीकॉप्टर नौ बजकर पचास मिनट पर श्री कृष्ण कॉलेज के मैदान में उतरा। प्रधानमंत्री कोच्चि नौसैन्य हवाईअड्डे से नौसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। मंदिर में करीब एक घंटे के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री भाजपा की केरल राज्य समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित कर रहे हैं। लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह मोदी की पहली जनसभा है। मोदी शुक्रवार रात कोच्चि पहुंचे। नौसैन्य हवाईअड्डे पर केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और राज्य के देवस्वम मंत्री कदकमपल्ली सुन्दरन ने उनका स्वागत किया। उन्होंने रात को कोच्चि के सरकारी अतिथि गृह में विश्राम किया। भारत की सांस्कृतिक विरासत के महात्म्य को बढ़ाने के लिए भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत केरल के 7 प्रोजेक्ट लिए गए हैं. गत 5 वर्षों में भाजपा