विश्व कप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर भारत

वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर


 टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को हरा दिया। भारत की इसी जीत के साथ तीन टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गईं। वहीं, टीम इंडिया 6 मैचों में 5वीं जीत के साथ इस विश्व कप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई और विराट आर्मी के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन गया है। वेस्टइंडीज को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप 2019 के 9 में से 7 मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान कैरेबियाई टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। वेस्टइंडीज की ये वर्ल्ड कप 2019 में पांचवीं हार है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। वेस्टइंडीज से पहले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका भी इस वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने 12 अंक हासिल कर इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस हार के बाद वेस्टइंडीज की झोली में सिर्फ 3 अंक हैं।   


              वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड को सिर्फ एक-एक मैच जीतना है क्योंकि इन दोनों टीमों के 11-11 अंक हो गए हैं। एक और जीत के साथ टीम 13-13 अंकों के साथ विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। वहीं, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड को अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे जो कि आसान काम नहीं है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी