संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विज्ञापन

चित्र
Advrt.                        

कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 35ए पर भी सुनवाई

चित्र
              राम मंदिर और राफेल जैसे दो बड़े मुद्दे, सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ा दिन                  कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 35ए पर भी सुनवाई                  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज बड़ा दिन है।  देश की सर्वोच्च अदालतम में आज अयोध्या विवाद से लेकर लड़ाकू विमान राफेल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई होनी है।  इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 35ए पर भी सुनवाई हो सकती है।  हालांकि, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा।  कोर्ट ने इससे पहले 29 जनवरी को प्रस्तावित सुनवाई को 27 जनवरी को रद्द कर दिया था क्योंकि न्यायमूर्ति बोबडे उस दिन उपलब्ध नहीं थे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 अपील दाखिल की गई हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले में कहा गया था कि अयोध्या में 2.77 एकड़ जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान के बीच बराबर-बराबर बांटा जाए।          बीते 25 जनवरी को पांच न्यायाधीशों की पीठ का पुनर्गठन किया गया था क्योंकि पहले पीठ में शा

नैशनल वॉर मेमोरियल

नैशनल वॉर मेमोरियल   26000 जवानों के नाम अंकित आज देश को ऐसा स्मारक मिलने वाला है, जिसमें आजादी के बाद देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले 26000 जवानों के नाम अंकित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  नैशनल वॉर मेमोरियल   की शुरुआत करेंगे। आजादी के बाद देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों की याद में इस मेमोरियल को  इंडिया गेट  के पास तैयार किया गया है। चार लेयर में बने इस मेमोरियल में सेना, नौसेना और वायुसेना की 6 अहम लड़ाइयों का जिक्र है। इसमें करीब 26 हजार सैनिकों के नाम दर्ज किए गए हैं। मेमोरियल की शुरुआत के दौरान मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि किसी शहीद का नाम मेमोरियल में कहां दर्ज है। इस मेमोरियल की मांग छह दशक से की जा रही थी। इंडिया गेट के पास 40 एकड़ जमीन पर 176 करोड़ रुपये की लागत से बने नैशनल वॉर मेमोरियल का उद्‌घाटन आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद यह पब्लिक के लिए खुल जाएगा।    लेटेस्ट कॉमेंट सलामी दे -- जय हिंद !! Bharat सभी कॉमेंट्स देखैं कॉमेंट लिखें आजादी के बाद शहीद जवानों के लिए   भारत की आजादी के बाद भारतीय सशस्त्र स

संगम में डुबकी लगाए जाने पर तंज

  बसपा अध्यक्ष मायावती ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कुंभ  के दौरान रविवार को संगम में डुबकी लगाए जाने पर तंज किया है। मायावती ने कहा कि मोदी ने प्रयागराज में संगम में डुबकी भले लगा ली हो, लेकिन पिछले 5 वर्षों के दौरान उनकी सरकार की घोर वादाख़िलाफी, जनता के प्रति विश्वासघात तथा अनेक अन्य प्रकार की सरकारी ज़ुल्म-ज़्यादती और पाप धुलने वाले नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि जनता वैसे भी देश पर थोपी गई नोटबंदी, जीएसटी, जातिवादी द्वेष, साम्प्रदायिकता, गरीबी तथा बेरोजगारी पैदा करने के लिए मोदी सरकार को इतनी आसानी से माफ नहीं करने वाली है। 

मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी सपा-बसपा का गठबंधन

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद दोनों दलों ने मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी साथ लड़ने का फैसला किया हैइस बाबत गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. इसमें मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर सपा लड़ेगी बाकी 26 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी।इसी तरह उत्तराखंड की 5 सीटों में पौड़ी गढ़वाल सीट पर सपा लड़ेगी जबकि बाकी 4 सीटें बसपा के खाते में गई हैं। मध्य प्रदेश की जिन 3 सीटों पर सपा लड़ेगी,उनमें खजुराहो, टीकमगढ़ और बालाघाट शामिल है। बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से जारी साझा बयान में यह जानकारी दी गई है।हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सपा-बसपा ने कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ा था। इसमें सपा कोएक जबकि बसपा को 2 सीटें मिली थीं। लेकिन नतीजे के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को बसपा ने समर्थन देने का फैसला किया था।            इससे पहले दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश में साथ लड़ने का फैसला लिया था। इस गठबंधन में यूपी की 80 सीटों में से 75 सीटों पर दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है। सपा इनमें से 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि 38 सीटों पर

यूपीएससी के लिए आवेदन आज से

  यूपीएससी के लिए आवेदन आज से  देश के प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए मंगलवार से आवेदन शुरू होगा। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च निर्धारित की गई है। बता दें कि IAS, IPS, IFS, IRS इत्यादि के लिए हर साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित कराती है। इस बार यूपीएससी की प्रीलिम परीक्षा 2 जून को आयोजित होने वाली है। जो प्रतिभागी इस परीक्षा में पास होंगे वे सितंबर में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के चार्टेड प्लेन को रोका

चित्र
लखनऊ 12 फरवरी : लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के चार्टेड प्लेन को रोका इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को लखनऊ हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध के बाद कार्यक्रम में शिरकत करने की अखिलेश यादव को अनुमति नहीं दी है। यही वजह है कि लखनऊ पुलिस ने एयरपोर्ट पर उनके चार्टेड प्लेन को रोक दिया। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा कि  मुझे बिना किसी लिखित आदेश के हवाई जहाज में चढ़ने से रोका गया। फिलहाल लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। यह स्पष्ट है कि छात्र नेता के शपथ समारोह से सरकार कितनी भयभीत है। भाजपा जानती है कि हमारे महान देश के युवा अब इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।  अखिलेश यादव ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव नीचे हैं और अधिकारी उन्हें जहाज पर चढ़ने से रोक रहे हैं।  दरअसल, अखिलेश यादव के जाने को लेकर एबीवीपी के लोग विरोध कर रहे हैं। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि कि

नगर निगम का कूड़ा घर विद्युत वितरण निगम

चित्र
 नगर निगम का कूड़ा घर बन गया है पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का मुख्यालय  भिखारीपुर वाराणसी स्थित यूपीपीसीएल का मुख्यालय नगर निगम के लिए कूड़ा घर बन गया है। मुख्यालय गेट के ठीक सामने तथा बगल में कूड़ा भरने की दर्जन भर पेटियां तथा बहुतायत में कूड़ा बिखरा पड़ा है। आलम यह है कि मुख्यालय के गेट पर खड़ा होना दुभर हो गया है। दुर्गंध इतनी कि वहां कोई 2 मिनट खड़ा नहीं हो सकता। ऐसे में मुख्यालय पर आने वाले उपभोक्ताओं कर्मचारियों तथा यहां रहने वाले लोगों के लिए यह चिंता का सबब बन गया है।  देशभर में स्वच्छ भारत अभियान को जीवन तथा गति देने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अपने ही संसदीय क्षेत्र में नगर निगम का यह हाल है।  बड़ा सवाल यह है कि केंद्र में राज्य में और स्वयं बनारस में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। अब दोषी किसको ठहराया जाय ?                                 कैमरामैन गुड्डू कश्यप                              ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा

बसंत उत्सव एवं निराला जयंती पर आयोजित काव्य समारोह

चित्र
बसंत उत्सव एवं निराला जयंती पर आयोजित काव्य समारोह बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में साहित्य विकास समिति, बिन्दकी के बैनर तले काव्य समारोह का आयोजन महरहा रोड स्थित श्रीमती महेश्वरी पाण्डेय के आवास में आयोजित हुआ जिसमें उन्नाव, हमीरपुर, कानपुर आदि जनपदों से आगमन हुआकार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 ब्रजमोहन पाण्डेय तथा संचालन कुमार सौष्ठव ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायन प्रसाद रसिक, नरेन्द्र आनन्द एवं अखिलेश चन्द्र शुक्ल ने शिरकत की। वाणी वंदना साहित्य विकास समिति बिन्दकी के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति जनपद के ख्यातिलब्ध एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री शिवशरण सिंह "अंशुमाली"जी का बिन्दकी साहित्य सम्मान-2019 एवं युवा प्रतिभा डाँ बृजेन्द्र अग्निहोत्री जी का साहित्य प्रतिभा सम्मान-2019से समिति के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अनिल तिवारी निर्झर ने करके कार्यक्रम की शुरूआत की जिसके बाद फतेहपुर से पधारे रामअवतार गुप्त ने बसंत पर अपने भाव कुछ इस प्रकार व्यक्त किया :- "जीवन से जाये नहीं अब फिर कभी बसन्त” हमीरपुर से पधार

सीएम योगी ने टटोली विकास योजनाओं की नब्ज

चित्र
सात दिन में तय हो लोकार्पणशिलान्यास का काम पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सीएम योगी ने टटोली विकास योजनाओं की नब्ज   शाम को मातहतों संग समीक्षा बैठक तो रात में धुआंधार विकास कार्यो का किया निरीक्षण अपने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का लोकार्पण करने 19 फरवरी को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर शासन- प्रशासन एलर्ट मोड पर है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार की शाम बनारस पहुंचे और देर रात तक ताबड़तोड़ विकास कार्यो का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। सर्किट हाउस में बैठक खत्म होने के बाद करीब सवा नौ बजे सीएम का काफिला शहर में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण को निकला। विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर पर पहुंचकर सीएम ने कुछ सुझाव दिए तो वहीं मंदिर परिक्षेत्र के बारे में अन्य जानकारियां भी हासिल की। इसके अलावा सीएम ने बीएचयू कैंसर हॉस्पिटल की प्रगति देखी तो वहीं नगर निगम शहीद उद्यान पार्क में बन रहे सिटी कमांड सेंटर की भी तैयारियों को देखा। हिदायत दी कि सप्ताह भर के अंदर सभी काम खत्म हो।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचकोशी रोड पर अधिक जोर

बस सार यही गांव है, बस बाजार यही शहर है।

चित्र
  मेरा गांव खो गया ,मेरा शहर आबाद है। मेरा गांव खो गया , मेरा शहर आबाद है। मेरे गांव में  गली थी, मेरे शहर में  गली है । मेरे गांव में भी मोड़ थे, मेरे शहर में भी मोड़ है। वो (गांव) मोड़ मै समझ गया,  अभी मोड़ ये(शहर) अनजान है। मेरा..................... । मेरे गांव में सड़क थी, मेरे शहर में सड़क है । मेरे गांव में भी धूल थी, मेरे सड़क में भी धूल थी। मेरे शहर में न धूल है,  सड़क में  न धूल है। मेरे गांव में महक थी, मेरी सड़क पर महक थी । मेरे शहर यह क्या है? मेरे सड़क में यह क्या है?  मेरा ...............। मेरे गांव में भी भीड़ थी,  सड़क में भी भीड़ थी। मेरे शहर में भी भीड़ है, सड़क में भी भीड़ है। वहां लोगो की भीड़ थी,  यहां भीड़ में लोग है। मेरा................। मोड़ की मुलाकात, व्यथा सब बोल गई । गाँव की गवइयाॅ ,सहज सब बोल गई । मन का मिजाज,  और मन में उतार गई । ठौर खड़े लोग, व्यथा ठौर ही निहार गई । मोड़ मेरे शहर के, भीड़ ही उतार गई । सूनापन जा रहा, भीड़ ही सवार है। हर पथिक अकेला,  गुमसुम निहारता। वेदना व्यथा नही, डरा सा निहारता। जान के शहर में पहचान कही खो गई। मेरा..................। भूख भी थी

CM शहर में छात्र की हत्या

चित्र
CM शहर में और पुलिस चौकी से सटे नौवीं के छात्र की ईंट से कूंच-कूंच कर की हत्या   लंका थाना क्षेत्र के रमना इलाके की घटना :   वाराणसी :  यूपी की कानून व्यवस्था शनिवार को तार-तार होती नजर आई। आलम यह कि मुख्यमंत्री शुक्रवार से ही शहर में थे। दिन में वह लंका क्षेत्र के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में थे। उनकी सुरक्ष के लिए 10 जिलों की फोर्स लगाई गई थी। उधर इसी लंका क्षेत्र के रमना गांव के एक निर्माणाधीन मकान में एक नौवीं कक्षा के छात्र की कूंच-कूंच कर हत्या कर दी गई। घटना रमना पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर हुई। घटना की सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है पर अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है।         वह रोहनिया के माधोपुर गांव के रहने वाले संजय सिंह का छोटा बेटा था जिसका नाम था सौरभ सिंह (15)। वह सुसुवाहीं के नवनीता कुंवर स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  पुलिस के अनुसार सौरभ 29 जनवरी से स्कूल नहीं जा रहा

प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ़्तर छोड़ा

चित्र
 प्रियंका गांधी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर अपने पति के साथ हैं प्रियंका गांधी वाड्रा को जब से कांग्रेस महासचिव का पदभार जब मिला है, तब से वो लगातार ख़बरों में बनी हुईं हैं। प्रियंका गांधी की तस्वीरें आए दिन आपकी नज़रों से भी गुज़री होंगी। फिर चाहे दिल्ली में झुग्गी में रहने वाले लोगों से मुलाक़ात हो या फ़िर रॉबर्ट वाड्रा को कार से ईडी दफ़्तर छोड़ना। ऐसा ही एक दिन बुधवार का रहा। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के दफ़्तर में मनी लॉन्डरिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से क़रीब छह घंटे लंबी पूछताछ चली। रॉबर्ट को ईडी दफ़्तर छोड़ने गईं प्रियंका गांधी से जब इस बारे में पूछा गया तो वो बोलीं- पूरी दुनिया को पता है कि क्या हो रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर अपने पति के साथ हैं। प्रियंका गांधी का दिन रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ़्तर छोड़ने के बाद अपनी नई ज़िम्मेदारी की ओर बढ़ा। ये ज़िम्मेदारी है कांग्रेस को जोड़ने और 2019 चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की ।

मूर्तियों पर खर्च किया गया जनता का पैसा लौटाना होगा

चित्र
पैसों का इस्तेमाल अपनी मूर्तियां या राजनीतिक पार्टी के प्रचार के लिए नहीं    मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश में लगाई हाथियों की प्रतिमाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम बात कही है।कोर्ट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मायावती को हाथियों की मूर्ति पर खर्च पैसा लौटाना होगा। हालांकि, ये अभी अंतिम फैसला नहीं है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने ये बात कही है। फिलहाल, मामले में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने यह टिप्पणी उस याचिका पर सुनवाई करते हुए की है, जिसमें कहा गया है कि जनता के पैसों का इस्तेमाल अपनी मूर्तियां या राजनीतिक पार्टी के प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में साल 2009 में रविकांत समेत कुछ लोगों ने याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मायावती को मूर्तियों पर खर्च सभी पैसे को सरकारी खजाने में वापस करने होंगे। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मायावती के वकील से कहा कि अपने मुवक्किल से कह दीजिए कि वह मूर्तियों पर खर्च हुए पैसों को सरकारी खजाने में जमा करवा दें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रहते

OPS और NPS के बीच अधर में यूपी सरकार

सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को दोबारा लागू करने की अपनी मांग पर अड़े        हर नौकरीपेशा की नौकरी के कुछ साल में यह चिंता हो जाती है कि आज तो ठीक है, लेकिन जब नौकरी नहीं होगी तब आय कैसे होगी। यानी रिटायरमेंट के बाद की आय की चिंता। इसका समाधान एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) के जरिए किया जा सकता है. एनपीएस का मतलब है।नेशनल पेंशन स्कीम। एनपीएस एक पेंशन योजना है. इस योजना में अपने रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए निवेश किया जाता है। व्यक्ति के निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न से एनपीएस खाता बढ़ता है। रिटायर होने के बाद इसी पैसे से सरकार पेंशन देती है। यहां पर रिटायरमेंट की उम्र को 60 साल माना जा रहा है। रिटायर होने पर या 60 वर्ष की आयु के होने पर खाता बंद करने का विकल्प होता है। खाता बंद करते समय एक मुश्त या जरूरत के हिसाब से रुपया भी निकाला जा सकता है। बचे हुए पैसे से एक वार्षिकी उत्पाद (annuity plan) खरीदना पड़ता है. ध्यान दें पूरी राशि का इस्तेमाल भी एन्युटी प्लान भी खरीद सकते हैं। एन्युटी प्लान (वार्षिकी) क्या के तहत एक बीमा कंपनी को एक मुश्त पैसा दिया जाता है और इसके बदले वह

immigration agenda

immigration agenda US president Donald Trump called for unity, as had been previewed by his aides, in his State of the Union address on Tuesday but also pitched hard his immigration agenda that includes the   divisive border wall , differences over which caused the longest government shutdown in history. On Afghanistan, a key take-away from the speech for India, Trump said his administration has accelerated the negotiations for a political solution, talking to all, including the Taliban. He said as talks progress the United States will be “able to reduce our troop presence and focus on counter-terrorism”. He did not mention either a drawdown timeline or number. The US president also announced he would be meeting North Korean leader Kim Jong-un for their second summit on February 27 and 28 in Vietnam.And about  trade war with China , President Trump said that while the two countries are working on a “new trade deal”, the US will not accept anything that does not include “real, structura

विपक्ष द्वारा न्यूनतम आय कार्यक्रम को शामिल किए जाने की संभावना

विपक्ष द्वारा न्यूनतम आय कार्यक्रम को शामिल किए जाने की संभावना। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए देश में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन मोदी सरकार के इकोनॉमिक मास्टर प्लान का काट निकालने की तैयारी में जुटा है। इस गठबंधन के एक नेता का दावा है कि विपक्षी दल एकजुट होकर एक संयुक्त आर्थिक योजना तैयार कर रहे हैं। यह साफ संकेत है कि आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट होने की तैयारी में है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने रॉयटर को दिए इंटरव्यू में कहा कि विपक्ष की योजना में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम आय कार्यक्रम को शामिल किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि क्षेत्रीय दलों के इस गठबंधन के साझा कार्यक्रम को तैयार करने में नायडू की अहम भूमिका है। पिछले महीने कोलकाता में इस गठबंधन के मंच पर 23 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने शिरकत की। नायडू ने कहा कि अब गठबंधन की कवायद गरीबी उन्मूलन, कृषि, रोजगार और प्रत्येक परिवार को न्यूनतम आय कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है।चंद्रबाबू नायडू ने कहा ‘कई राजनीतिक दल सहमत

वीएचपी नहीं चाहता कि यह कोई चुनावी मुद्दा बने

वीएचपी  नहीं चाहता कि यह कोई चुनावी मुद्दा बने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उसने अभियान आम चुनावों के खत्म होने तक रोक दिया है क्योंकि वह नहीं चाहता कि मंदिर निर्माण को कोई चुनावी मुद्दा बनाए। इलाहाबाद में वीएचपी की ओर से हाल ही में आयोजित धर्मसभा के कुछ दिनों बाद संगठन ने इस बात की घोषणा की है। धर्मसभा में यह प्रस्ताव स्वीकार किया गया था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण तक हिंदू चैन से नहीं बैठेंगे और न ही दूसरों को चैन से बैठने देंगे। बीएचपी राम जन्मभूमि आंदोलन का नेतृत्व करता रहा है। पिछले कई महीनों से देश भर में अभियान चलाकर वीएचपी मांग कर रहा है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून पारित हो। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, ''वीएचपी ने आम चुनाव खत्म होने तक अयोध्या में राम की जन्मस्थली पर राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना अभियान रोकने का फैसला किया है क्योंकि संगठन नहीं चाहता कि यह कोई चुनावी मुद्दा बने।"     अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को ले

पश्चिम बंगाल में आदित्यनाथ को मैदान

चित्र
सपा-बसपा के गुंडे यूपी में तख्ती लगा कर घूम रहे हैं 2019 की चुनावी लड़ाई का अहम गढ़ बने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सबसे आक्रामक प्रचारक योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रैली की। जनसभा के बाद उन्होंने आजतक से खास बात की और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी के प्रति लोगों में नफरत का भाव है, वह लगातार हमारे कार्यक्रम को रोकने का प्रयास कर रही हैं।  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्याप्त जगह होने के बाद भी हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से हवाई जहाज को झारखंड में उतारना पड़ा।उन्होंने कहा कि हम बंगाल में संगठनात्मक तौर काफी मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी घटिया स्तर की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में 100 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन इसका संज्ञान नहीं लिया गया है। योगी ने कहा कि राज्य में आज अराजकता की स्थिति है, केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में आमजन की आवाज को

2 हज़ार रुपए किसानों के खाते में भेजे जाएंगे

चित्र
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि     मोदी सरकार ने बजट में की गई घोषणा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जमीन पर उतारने का काम जोर शोर से शुरू कर दिया है। इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर राज्यों से जल्द पूरा ब्यौरा मांगा गया है। सरकार अप्रैल के महीने तक किसानों के बैंक खाते में दो किश्त भेजने की योजना बना रही है। इसमें से एक किश्त अप्रैल के महीने में ही भेजे जाने का इरादा है ताकि इसका फायदा चुनाव में भी उठाया जा सके। सरकार का दावा है कि चुनावों के दौरान खाते में पैसा भेजना अचार संहिता के खिलाफ नहीं होगा।        प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 3 किश्तों में 2-2 हज़ार रुपए किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। योजना 1 दिसम्बर 2018 से लागू की गई है। इसका मतलब चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए देश भर के किसान एक किश्त के हकदार हैं।सरकार चाहती है कि 31 मार्च को चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले एक किश्त किसानों के खाते में भेज दिया जाए।जाहिर है 1 अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में देश भर के किसान एक बार फिर दो किश्तों के हकदार हो जाएंगे। इसका मतलब हुआ कि

मायावती को ट्विटर पर होना चाहिए

चित्र
मायावती को ट्विटर पर होना चाहिए     आखिरकार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ट्विटर पर आ ही गईं. 22 जनवरी को बने अकाउंट  @SushriMayawati  को अचानक से बहुत लोग फॉलो कर रहे हैं। फॉलो करने वालों में कांग्रेस और बीजेपी के भी कई नेता शामिल हैं। यही नहीं जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं।लंबे वक्त से बीएसपी के लोग ये चाहते थे कि पार्टी और मायावती भी ट्विटर पर आएं ताकि उनकी बातें लोगों तक पहुंच सकें। लेकिन मायावती प्रेस कॉन्फ्रेस और विज्ञप्ति के जरिए ही संवाद करती रहीं। इसके अलावा वो लोगों के साथ सीधा संवाद रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से करती रहीं.2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस बात की जरूरत महसूस की गई कि पार्टी और मायावती को ट्विटर पर होना चाहिए। अब 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ट्विटर पर आ गई हैं। हालांकि अभी तक ये ट्विटर हैंडल वैरीफाई नहीं किया गया है।  

गांधी के पुतले पे गोली मारने वाली पूजा शकुन पांडेय गिरफ्तार

महात्मा गाँधी की पूण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गांधी के पुतले को गोली मारने वाली अखिल भारतीय हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडेय और उसके पति अशोक पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है : अलीगढ़ पुलिस ने नोएडा में मंगलवार की देर रात दोनों को गिरफ्तार किया। पूजा शकुन पांडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुतले पर तीन गोलियां चलाईं, पेट्रोल छिड़कर पुतले को फूंका और मिठाई बांटी थी। इतना ही नहीं इस दौरान 'गोडसे जिंदाबाद' के नारे भी लगाए गए थे।  इस मामले में पुलिस ने अलीगढ़ में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।   

विपक्ष का आचरण निंदनीय : मुख्यमंत्री

      विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा    राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी ओर कागज के गोले उछाले  उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ । यहां राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर बवाल किया। दावा किया जा रहा है कि विधानसभा के अंदर दोनों पार्टी के विधायक जब वेल में जाकर हंगामा कर रहे थे तो इस वक्त राज्यपाल पर कागज के गोले भी फेंके गए। दूसरी तरफ विधायकों के इस बवाल के दौरान एक सदस्य बेहोश भी हो गए। जब ये पूरा हंगामा चल रहा था, उसी वक्त समाजवादी पार्टी के विधायक विधायक सुभाष पासी वहां बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।  प्रदेश सरकार का बजट सत्र शुरु होने से पहले मंगलवार को सपा-बसपा विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया। विधायकों ने भाजपा सरकार को जुमले वाली सरकार करार देते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता आजम खान ने कहा कि इस देश में मुसलमानों के लिए गलत सलूक

कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश

          कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस मामले  में पश्चिम बंगाल की   मुख्यमंत्री ममता बनर्जी   और केंद्र सरकार के बीच रविवार की शाम से जारी ।राजनीतिक गतिरोध सोमवार को जारी रहा। सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से लोहा ले रही  ममता बनर्जी    को इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों का जबरदस्त समर्थन मिला। ममता बनर्जी अभी मोदी सरकार द्वारा सीबीआई के इस्तेमाल का आरोप लगाकर धरने पर बैठी हैं, वहीं आज सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिलॉन्ग में राजीव कुमार सीबीआई के सामने पेश होंगे। हाालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी से इनकार कर दिया। इससे पहले कोलकाता पुलिस के जबरदस्त विरोध और कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ में नाकामयाब रहने के बाद सोमवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की स

गोदौलिया चौराहे का दृश्य।

चित्र
  दशाश्वमेध घाट जाने वाले रास्ते की बैरिकेडिंग   वनारस-,गोदौलिया चौराहे का दृश्य। गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट जाने वाले रास्ते की बैरिकेडिंग की गई है। मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान दान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ऐसा किया गया है। यहां पर दो पहिया वाहनों के लिए भी नो एंट्री है। आपको यह देखकर हैरानी होगी कि स्वयं पुलिस वाले इस व्यवस्था की कैसी धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि आम आदमी को गोदौलिया चौराहे पर अपनी टू व्हीलर पार्किंग के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ सकती है। यह व्यवस्था केवल पुलिस वालों और उनके परिचितों के लिए है। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ अधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा है।                                                                                                                                            ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा        

गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं

चित्र
दिनांकः 2 फरवरी, 2019 : गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं          जबकि शेष देश 30 जनवरी को गांधी की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था कुछ ऐसे भी कायर लोग थे तो गांधी के पुतले को गोली मार कर उसे जला रहे थे। असल में ये लोग डरते हैं गांधी से और उसकी विचारधारा से। गांधी की विचारधारा का सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इतना प्रभाव है के उसे कई बाद मारने की कोशिश के बावजूद वह जिंदा ही रहेगी। आखिर, दुनिया में थारत की पहचान गांधी से होती है और किसी से नहीं। दुनिया के कई आंदोलन गांधी से प्रेेरणा लेते हैं और दूसरे देशों के लोग अपने यहां गांधी की मूर्ति लगाते हैं।         यह भारत का दुर्भाग्य है कि एक ऐसी विचारधारा जिसका इस देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा, बल्कि जो लोग अंग्रेजों का साथ दे रहे थे, वे आज समाज पर हावी हैं। गांधी की हत्या करने से लेकर इन लोगों ने बाबरी मस्जिद का ध्वंस कर देश में आतंकवाद नामक समस्या को न्योता दिया और देश के अंदर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया। इनकी कायरता की दास्तान बहुत लम्बी है। ये राष्ट्रवाद के नाम पर देश के गरीब, वंचित तबकों

भाजपा के राज में गंगा को बचाने को लेकर क्यों कर रहे साधू अनशन?

चित्र
भाजपा के राज में गंगा को बचाने को लेकर क्यों कर रहे साधू अनशन ?         गंगा को बचाने के लिए इस दशक में चार साधू - स्वामी निगमानंद, स्वामी गोकुलानंद, बाबा नागनाथ, स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद - शहीद हो चुके हैं, एक संत गोपाल दास अनशन करते हुए लापता हो गए व 26 वर्षीय केरल निवासी ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के अनशन के सौ दिन पूरे हो रहे हैं। केन्द्र सरकार ने गंगा के मुद्दे पर संघर्षरत इन साधुओं को नजरअंदाज करने की रणनीति अपनाई हुई है।            35 वर्षीय स्वामी निगमानंद 2011 में गंगा में अवैध खनन के खिलाफ अनशन करते हुए हरिद्वार के एक अस्पताल में 115वें दिन चल बसे। जिस आश्रम से वे जुड़े हुए थे, हरिद्वार के मातृ सदन, का आरोप है कि उत्त्राखण्ड की तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उन्हें एक खनन माफिया के दबाव में जहर देकर मरवाया। मातृ सदन का अवैध खनन के खिलाफ पहला अनशन 1998 में हुआ था जिसमें निगमानंद के साथ स्वामी गोकुलानंद बैठे थे। 2003 में गोकुलानंद की नैनीताल के बामनेश्वर मंदिर में अज्ञातवास में रहते हुए खनन माफिया द्वारा हत्या कर दी गई। 2014 में बाबा नागनाथ की वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर

बढ़ रही बेरोजगारी का जिम्मेदार कौन :

चित्र
बढ़ रही बेरोजगारी का जिम्मेदार कौन : भारत सरकार की एक लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस समय बेरोजगारी की दर 1970 के दशक के बाद से सबसे ज्यादा है। भारत में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी है जो कि साल 1972-73 के बाद से सबसे ज्यादा है। साल 1972-73 से पहले का डाटा तुलना योग्य नहीं है।  बेरोजगारी के जिस ताजा आंकड़े को मोदी सरकार ने जारी करने से मना कर दिया था, बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार ने उस रिपोर्ट को हासिल कर सार्वजनिक कर दिया है।बेरोजगारी की ये दर साल 2011-12 में केवल 2.2 फीसदी थी। शहरी इलाकों में 15 से 29 साल के लोगों के बीच बेरोजगारी की दर खासा अधिक है।  शहरों में 15 से 29 साल की उम्र के 18.7 फीसदी मर्द और 27.2 फीसदी महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं। इसी उम्र ब्रैकेट में ग्रामीण इलाकों में 17.4 फीसदी पुरुष और 13.6 फीसदी महिलाएं बेरोजगार हैं।  आम चुनाव से ठीक पहले इस रिपोर्ट का बाहर आना इसकी अहमियत को और बढ़ा देता है। इस रिपोर्ट को भारत की राष्ट्रीय स्टैटिस्टिक्स कमीशन ने अपनी मंजूरी दे दी थी।  इस कमीशन के दो सदस्यों ने ये कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि सरकार ने इस रिपोर्ट को जारी करने

आयकर से जुड़े प्रावधानों में क्या हुआ बदलाव

आयकर से जुड़े प्रावधानों में क्या हुआ बदलाव  5 लाख नहीं कुल 7 लाख रुपये की आमदनी हुई अब टैक्स फ्री     वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में इनकम टैक्स छूट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसमें उन्होंने इनकम टैक्स की सीमा को बढ़ा कर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की है। लेकिन वास्तव में यह टैक्स छूट 7 लाख रुपये तक हो सकती है। अगर इनकम टैक्स के नियमों का सही तरीके फायदा उठाया जाए तो कोई भी नौकरीपेशा साल में 7 लाख रुपये तक की अपनी आमदनी को टैक्स फ्री कर सकता है। ऐसे मिलेगी 7 लाख रुपये की छूट आज संसद में पेश बजट में पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि अगले साल से देश के सभी लोगों की 5 लाख रुपये तक की आमदनी पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी। अभी तक यह टैक्स फ्री आमदनी की सीमा 2.5 लाख रुपये की थी। इसके अलावा बजट में बताया गया है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है। इस प्रकार नौकरीपेशा लोगों की साल में 5.5 लाख रुपये की आमदनी पूरी तरह से टैक्स फ्री हो जाएगी। इसके अलावा देश में सभी लोग 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करके इनकम टैक्स बचा सकते हैं। इसमें इस बजट में कोई बदलाव नहीं

वाराणसी को एक और सौगात

चित्र
  वाराणसी को एक और सौगात  चेन्नई में बनी बिना इंजन की ट्रेन 18 वाराणसी से नई दिल्ली चलेगी। स्क्रीन का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस रखा गया है यह वाराणसी से नई दिल्ली के बीच 755 किलोमीटर की दूरी मात्र 8 घंटे में तय करेगी.ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस का स्थान लेगी।दूसरी ट्रेनों से इतनी दूरी तय करने में साढे 11 घंटे का समय लगता ।ट्रेन को गति देने वाले इक्विपमेंट्स बोगी में ही लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। वहीं दूसरी ट्रेन अट्ठारह गाजीपुर से लखनऊ के बीच चलेगी। देश में ही विकसित नयी रेलगाड़ी- ‘ट्रेन-18' सेट का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को यह घोषणा की. ट्रेन-18 में अलग से कोई इंजन नहीं है। इस रेलगाड़ी के एक सेट में 16 डिब्बे लगे हैं।यह पहले दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेलमंत्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसे हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन-18 को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी ने 18 महीने में तैयार किया है. इस पर 97 करोड़ की लागत आयी है। इसे पुर