इटली में एक दिन में लगभग 1000 जानें लील गया कोरोना वायरस.

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। भारत लगातार संक्रमण के मामले सीमित रखने की दिशा में प्रयास कर रहा है। आज देश व्यापी 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन का चौथा दिन है। भारत में 800 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं। 



कोरोना ने दुनिया भर के तमाम मुल्कों में कोहराम मचा रखा है वहीं इटली में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा नजर आ रहा है जिसके चलते करीब 8,100 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में एक दिन में लगभग 1000 जानें लील गया कोरोना वायरस.


देश में लॉकडाउन है। लेकिन हजारों की संख्या में प्रवासी और दिहाड़ी मजदूर पैदल ही एक राज्य से दूसरे राज्य की तरफ निकल पड़े हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। कोरोना वायरस के संबंध में पीएम मोदी हर एक दिन किसी न किसी समूह से संवाद स्थापित कर रहे हैं उस क्रम में रेडियो जॉकी से देश के हाल को जाना समझा। सभी आरजे ने कहा कि सर सभी घर में हैं।


मोतिहारी: मुफ्फसिल थाना के धरमुहा गांव में एक शख्स ने हथौड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधानसभा, विधानपरिषद के सदस्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोरोनावायरस से लड़ने में और सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की है.


बेगूसराय: एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं प्रशासन ने महिला के परिजनों को अपनी निगरानी में ले लिया तथा सभी को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया.


दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीया किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को उन चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों और सरकारी अधिकारियों को नमन किया जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं.


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य के नौ लाख अंत्योदय परिवार सहित 57 लाख कार्डधारक परिवारों तक समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.


बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत निबंधित सभी करदाताओं को लॉकडाउन के मद्देनजर बड़ी राहत दी गयी है. अब वे 31 मार्च की जगह 30 जून तक बिना किसी विलम्ब शुल्क, दंड के कर भुगतान व विवरणी दाखिल कर सकेंगे.


बिहार में और तीन मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब 7 हो गई, जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को मौत हो गयी थी.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश के निवासी राज्य या उसके बाहर जहां भी फंसे हों वहीं पर मदद उनकी जाएगी तथा उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था सरकार करेगी.


जबलपुर - कोरोना वायरस अलर्ट जबलपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पवन स्थापक मदद के लिए आगे आए उन्होंने कहा यदि जबलपुर में और मरीज पॉजिटिव मिलते हैं तो स्टेट थ्री की कंडीशन आ जाएगी. इस दौरान देवजी नेत्रालय को अस्थाई जनरल हॉस्पिटल में कन्वर्ट कर दिया जाएगा और कोरोना के मरीज़ों का निशुल्क इलाज किया जाएगा.


उज्जैन-मौसम का मिजाज बदला, तेज बारिश हुई शुरू. उज्जैन में कल से अभी तक कई क्षेत्र में हुई बारिश.


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ब्रम्हाकुमारी संस्थान की प्रमुख दादी जानकी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि दादी जानकी ने ब्रम्हकुमारी संस्थान के माध्यम से पूरे समाज को अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान दिया.



UK PM tests positive for Covid-19, to carry on in post


Infants born to mothers with COVID-19 may catch infection: Study

COVID-19: Domestic flights suspension extended till April 14


Maharashtra's COVID-19 count shoots from 125 to 156 in 24 hours

Latin America coronavirus cases pass 10,000


Global virus death toll tops 25,000, most in Europe: AFP

COVID-19 positive cases rise to 18 in J-K, over 5,500 under surveillance


SP MP Beni Prasad Varma passes away

Ten-month-old baby tests positive for COVID-19


NEET postponed due to corona outbreak

Kerala IAS officer skips quarantine, traced in UP; suspended


Coronavirus: Latest updates on COVID-19 crisis around the world

39 fresh cases of Covid cases in Kerala


Coronavirus: Over 3,400 people detained for violating lockdown orders in Delhi

UK health secretary positive for COVID-19 after PM

Infants born to mothers with COVID-19 may catch infection: Study


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर