मरने वालों का आंकड़ा लगभग 20 हजार के पार

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार द्वारा घोषित किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का असर साफ दिखने को मिल रहा है और लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और कई जगहों पर पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कोरोना वायरस पर जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 



 देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 600 को पार कर गई है जबकि 12 लोगों की इस वजह से जान जा चुकी है। देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में भी भी 5 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। 


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने दक्षिणी दिल्‍ली के शाहीन बाग में दिसंबर से ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को मंगलवार सुबह जबरन वहां से हटा दिया। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने अब पुलिस की इस कार्रवाई को अनुचित करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


कोरोना के जूझ रहे संकट के बीच राजधानी दिल्ली में संक्रमित लोगों की फिगर काफी हद तक कंट्रोल में बताई जा रही थी लेकिन पिछले 24 घंटो में इसमें थोड़ा और इजाफा हुआ है बताया जा रहा है कि पांच नए केस सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में एक मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है।


कोरोना वायरस चीन से निकलकर दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। चीन में जहां हालात काबू में नजर आ रहे हैं, वहीं दुनिया अब भी इस भीषण आपदा से जूझ रही है। दुनियाभर में इससे मरने वालों का आंकड़ा लगभग 20 हजार के पार हो गया है, जबकि इटली और स्‍पेन में भीषण तबाही मचाने के बाद अब इसका अगला केंद्र अमेरिका बनता नजर आ रहा है। इटली में इस घातक संक्रमण से अब तक 7500 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्‍पेन में मरने वालों का आंकड़ा चीन को भी पार गया है और यह 4,434 हो गया है।


ऐसे में जबकि पूरी दुनिया कोरोना वायरस की कैद से बाहर निकलने के लिए छटपटा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने फोन पर बातचीत की है। दोनों देशों के नेताओं ने इस वायरस से निपटने और इसकी रोकथाम को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी की रूस के राष्‍ट्रपति से यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जबकि भारत ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। 

अस्थाई मंदिर में रामलला विराजे, सीएम बोले- पहला चरण संपन्न.


उत्तर प्रदेश के गाजिपुर में लॉकडाउन के मद्देनजर डीएम व एसपी ने लिया स्थिती का जायजा. शहर के कई इलाकों, सब्जी मंडी आदि का किया दौरा. 12 बजे तक आवश्यक सेवाओ को बंद करने का दिया निर्देश. लॉक डाउन के बाद भी लोग बाइक और पैदल घूमते दिखे. इस दौरान कई को डीएम व एसपी ने दी हिदायत तो कई के खिलाफ हुई कारवाई. कई बाइक सवारों की गई पिटाई. लॉक डाउन के मद्देनजर मीडिया से कुछ भी बोलने से किया इनकार,.


लॉक डाउन का औरैया में भी असर शहर के इंट्री पॉइंट से लेकर चौराहों तक पुलिस का पहरा. घरों से निकले लोगों को पुलिस ने फटकार लगाकर लौटाया. सड़क पर निकले वाहन सवार लोगों ने पुलिस से की बहस. सड़कों पर इमरजेंसी बताकर निकले वाहन सवारों के खिलाफ़ चालान की कार्रवाई भी की जा रही. जिलाधिकारी व एसपी सुश्री सुनीति पल-पल की कर रहे मॉनिटरिंग.


कोरोना संक्रमण को देखते हुए किये गये लॉक डाउन के परिपेक्ष्य में आज बिहार सरकार ने निर्णय लिया गया है कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हज़ार रुपए की राशि प्रति परिवार दी जायेगी. ये राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी. 


पटना में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के साथ ही बिहार में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या चार हुई 


कोरोना मरीजों के इलाज में सहायता के लिए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए बिहार के स्वास्थ्य विभाग को दिया.


बेगूसराय: थाने में एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पूरी घटना जिले के बीरपुर थाना परिसर की है.


लखीसराय: चानन थाना क्षेत्र के मलिया गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रात से पूरे देश में घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से लगाई गई पाबंदी लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए है.


रांची से लगभग पचास किलोमीटर दूर बुंडू के नक्सली इलाके में एक गांव से मंगलवार को पुलिस ने छापा मारकर एक मस्जिद में छिपे चीन, कजाकस्तान और किर्गिस्तान के 11 मौलवियों को हिरासत में लिया और कोरोना वायरस की जांच के लिए उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया है. 


लालू प्रसाद ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख रूपये का अंशदान करने का फैसला लिया हैै.


पटना शहर स्थित एम्स में पिछले 24 घंटे के भीतर कोराना संक्रमण के संदिग्ध 12 अन्य मरीज भर्ती कराए गए हैं. इस दौरान तीन ऐसे मरीजों की मौत हुई, जिनमें दो की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आयी और एक की रिपोर्ट आना बाकी है.


पटना: वर्षा और ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान के मद्देनजर बिहार सरकार ने 518.42 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति की मंगलवार को घोषणा की.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित किसानों के खाते में सीधे राशि पहुंचाने का निर्देश दिया.


सतना: मैंहर वाली शारदे माता का नवरात्रि के प्रथम दिवस पर हुई भव्य आरतीत्रिकूट पर्वत पर विराजमान आदिशक्ति विद्या और बुद्धि की देवी कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह माता जी का भव्य श्रृंगार एवं आरती मां शारदा शक्तिपीठ के प्रधान पुजारी श्री पवन महाराज जी दाऊ सरकार द्वारा की गई. सभी भक्तों के लिए स्वास्थ्य खुशहाल रहने की मां से प्रार्थना की गई.


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते मा शारदे का मंदिर आम भक्तों के लिए पूर्णतः बन्द है. सिर्फ पुजारी और कुछ चुनिंदा कर्मचारी जा कर पूजा कर वापस आ गए हैं. नवरात्रि में मां के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है.


मध्य प्रदेश : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थाना प्रभारी का वीडियोइंदौर पूरे देश मे इस समय पुलिस कर्मचारी बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. जिससे देश में कोरोना का जहर कम से कम फैले .. ऐसे में इंदौर पुलिस की दरियादिली की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें इंदौर के पंढ़रीनाथ थाने के थाना प्रभारी कमलेश शर्मा सड़कों पर बैठे लाचार लोगों के हाथ धुलवा कर खाने का सामान दे रहे हैं..


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दफ्तर आज बंद करने की घोषणा


कोरोना वायरस को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दफ्तर आज और कल बंद करने की घोषणा


मध्य प्रदेश : कांग्रेस विधायक ने कोरोना के चलते दान किए 25 हजार रुपए


रीवा : कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए कांग्रेस नेता कुंजबिहारी तिवारी ने कलेक्टर रीवा को आपदा प्रबंधन कोस में 25 हजार की सहायता राशि दान करने की घोषणा की.

15 new Covid-19 cases take total to 122 in Maharashtra


5 new cases in Delhi; total 35: Kejriwal

Punjab CM appeals for contributions to COVID-19 relief fund


64,000 reached India since March 21; 8,000 in quarantine


misbehaving with frontline staff, asks people to cooperate with administration


PM warns of strict action against those misbehaving with frontline staff, asks people to cooperate with administration


IMF, World Bank call for suspension of debt payments by poorest nations

'We are collapsing': Virus pummels medics in Spain and Italy


Nine more test positive for coronavirus in Kerala, number rises to 112

Coronavirus cases in India soar to 606


COVID-19: IndiGo offers govt its aircraft and crew to transport medicine, equipment across country

India may see up to 13 lakh cases of COVID-19 by mid-May, scientists warn


Spain overtakes China virus toll with 3,434 deaths: govt

Cruel to continue detention of J-K politicians at a time like this, says Omar Abdullah


Prince Charles declared COVID-19 positive

UP government begins doorstep delivery of food items


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी