जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर

 

CUET UG के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, 200 से अधिक विश्वविद्यालय दे रहे दाखिला

लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल (T3) का संचालन आज से हो जाएगा शुरू

MP: भोजशाला में ASI सर्वे पर रोक लगाने की मांग के साथ SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष, 1 अप्रैल को सुनवाई

तुर्की सीमा के पास सीरियाई शहर में कार विस्फोट, 6 की मौत, 20 घायल

UP सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली, रामपुर और पीलीभीत में सम्मेलन को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज करेंगे मेरठ से यूपी में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत

IPL: लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया

मुजफ्फरनगर: BJP उम्मीदवार संजीव बालियान के काफिले पर हमला, गाड़ियों से तोड़फोड़

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात की.

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने सूडान में पूरा कराया चुनाव, पद्मभूषण से हो चुके हैं सम्मानित.चुनाव आयोग की किताब लीप ऑफ फेथ : जर्नी ऑफ इंडियन इलेक्शंस में दर्ज है कि सूडान में चुनाव कराने के लिए सेन ने 14 महीने विदेश में बिताए। उन्होंने भारतीय चुनाव से जुड़े नियम-कानूनों को ही अफ्रीकी-अरबी राष्ट्र की जरूरत के अनुसार बदलाव कर इस्तेमाल किया।

पत्नियां बनीं बाहुबलियों का सहारा तो दिग्गजों की राह में गठबंधन बना बाधा, कुछ नेताओं के कट गए टिकट.बाहुबली राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव टिकट की आस में आखिरी समय में कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी का भी विलय कर लिया, पर कभी उनके सियासी गुरु रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर, पूरा परिवार पड़ा बीमार. लड़की के दादा ने कहा कि 24 मार्च को शाम 7 बजे उसका जन्मदिन मनाया। उस रात 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दोनों छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं, लेकिन उनमें से एक बच्ची की मौत हो गई। वीडियो में हँसते-खेलते और केक काटते दिखे, सुबह होते-होते मातम. अनाज मंडी थाना क्षेत्र स्थित अमन नगर की काजल की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर के कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के पटियाला ,इतना ही नहीं, पूरे परिवार की तबीयत ख़राब हो गई। इलाके में भी लोग हैरान हैं। लड़की का केक काटते हुए वीडियो भी सामने आया है। इसमें बच्ची और उसका पूरा परिवार खुश नजर रहा है। परिवार 246 पीली सड़क रोड स्थित अदालत बाजार केकान्हा केक  दुकान से केक खरीदी थी। रविवार (24 मार्च, 2024) को मानवी का जन्मदिन था। केक मँगा कर शाम के 7 बजे काटा गया। इसके बाद मानवी को उल्टियाँ होने लगीं। पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई। मानवी रात को उल्टी कर के सो गई। तड़के सुबह के 4 बजे उसका शरीर ठंडा पड़ गया था।इसके बाद आनन-फानन में परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टरों ने वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है। परिवार ने केक ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर किया था। इसके लिए फ़ूड एग्रीगेटर एप Zomato का इस्तेमाल किया गया था। परिवार का कहना है कि बेकरी शॉप वाले ने गड़बड़ी की है और उसके प्रोडक्ट्स की जाँच कर के कार्रवाई करने की माँग की है। Zomato की रिसिप्ट और FIR कॉपी भी सामने आई है। पुलिस ने FIR मेंभारतीय दंड संहिता (IPC)’ की धारा-273 (एक्सपायर्ड या ख़राब वस्तु को जानबूझकर खाने-पीने के लिए बेचना) और धारा-304A (गैर-इरादतन हत्या) लगाई है। एक तस्वीर में मानवी अपनी बहन के साथ दिख रही है। एक अन्य तस्वीर में वो एक अन्य पुरुष परिजन को केक खिलाती हुई नज़र रही है। केक खरीदने के लिए परिवार ने 352.80 रुपए खर्च किए थे। मानवी अपने क्लास में मॉनिटर थी। उसकी छोटी बहन की जान जैसे-तैसे कर के बचाई गई है। दोनों बहनें नाना के यहाँ रह रही थीं, क्योंकि उनके परिवार में दिक्कत चल रही है

मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने आगरा का हाल किया बेहाल, पारा पहुंचा 40 के पार. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा? क्या इस बेहाल कर देने वाली गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी या फिर तकलीफ बढ़ने वाली है?

CUET UG के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, 200 से अधिक विश्वविद्यालय दे रहे दाखिला. छात्रों के पास स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी यूजी 2024 में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का आज आखिरी मौका है।

दलाई लामा: असम राइफल्स ने 6 दशक से दलाई लामा के साथ अपने जुड़ाव को किया याद, मिला था सुरक्षित निकासी का जिम्मा.असम राइफल्स को उनकी सुरक्षित निकासी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बल की 5वीं बटालियन को दलाई लामा और उनके दल को अरुणाचल प्रदेश के माध्यम से असम में सुरक्षित लाने का काम सौंपा गया था।

बिटकॉइन ने निफ्टी और गोल्ड को दी पटखनी, 150 फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न. बिटकॉइन ईटीएफ आने के बाद निवेशकों ने अरबों डॉलर इस डिजिटल करेंसी पर लगाए हैं. चालू वित्त वर्ष के दौरान निफ्टी 50 ने 30 फीसदी और गोल्ड ने 11 फीसदी रिटर्न दिया है.

यूएई में दिखा 'शैतानी कॉमेट', नासा ने बताया फिर कब दिखेगा धूमकेतु, करना होगा केवल ये काम. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर (आईएसी) ने बताया कि इस धूमकेतू को कैसे देख सकते हैं. नासा के अनुसार यह हर 71 साल में एक बार सूर्य का चक्कर लगाता है. दुनिया में कई ऐसी खगोलीय घटना होती है, जो इंसानों को हैरत में डाल देती है. ऐसा ही कुछ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. इस सप्ताह के शुरुआत में अबू धाबी के रेगिस्तान में एक चमकीला धूमकेतू देखा गया था. एस्ट्रोनॉमी विशेषज्ञ के अनुसार यदि यहां के निवासी सूर्यास्त के बाद सही दिशा में देखें तो वे भी इसे पकड़ सकेंगे. अल खट्ट एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी की ओर से 27 मार्च को एक तस्वीर ली गई थी. यह एक आग का गोला होता है, इसमें सींग के जैसे दो आकार बने होते हैं इस वजह से इसे शैतान धूमकेतू भी कहा जाता है.इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर (आईएसी) के अनुसार यह धूमकेतू 21 अप्रैल 2024 को सूर्य के सबसे निकट बिंदु पर पहुंच जाएगा और 2 जून 2024 को यह पृथ्वी के सबसे निकट होगा. नासा की ओर से कहा गया कि 8 अप्रैल 2024 को पूर्ण सूर्य ग्रहण होने पर इसके दिखाई देने की संभावना ज्यादा है.साल 1812 में खोजा गया यह आवर्ती धूमकेतु हर 71 साल में एक बार सूर्य का चक्कर लगाता है. इसे आधिकारिक तौर पर 12पी/पोंस-ब्रूक्स के नाम से जाना जाता है और इसे आखिरी बार 1954 में पृथ्वी से देखा गया था.यह उम्मीद की जाती है कि जैसे-जैसे यह सूर्य के करीब आएगा, यह और अधिक चमकीला होगा. आईएसी के अनुसार जैसे-जैसे दिन बीतता है, इसकी ऊंचाई कम होती जाती है और अप्रैल के अंत तक इसे देखना मुश्किल हो जाता है."सूर्यास्त के लगभग 45 मिनट बाद पश्चिमल दिशा की ओर देखें. धूमकेतु उस क्षेत्र से लगभग 15 डिग्री की ऊंचाई पर होगा जहां सूर्य डूबता है. एक स्मार्ट ऐप का इस्तेमाल करें जो आकाश का नक्शा दिखाता हो और तारों के बीच धूमकेतु का स्थान निर्धारित करता हो.इसे बिना किसी खास व्यवस्था के सीधे आंखों से देखा जा सकता है, हालांकि अगर दूरबीन का उपयोग करना सबसे बेहतर होगा. यह धूमकेतू सबसे पहले धुंधला दिखेगा, लेकिन अगर इसे अंधेरे वाली जगह से देखा जाएगा तो ये साफ तौर पर नजर आएगा. धूमकेतु धूल, चट्टान और बर्फ से बने बर्फ के गोले की तरह होते हैं. नासा ने कहा, "जैसे ही वे सूर्य के करीब परिक्रमा करते हैं, वे गर्म हो जाते हैं और गैसों और धूल के बड़े चट्टान में बदल जाते हैं, जो एक ग्रह से भी बड़ा हो सकता है.

31 मार्च को भी खुले रहेंगे बैंक, आयकर विभाग भी जारी कर चुका है आदेश

I.N.D.I.A Rally: सरकार पर विपक्ष का सबसे बड़ा हमला, आज दिल्ली में I.N.D.I.A Alliance की मेगा रैली

बीजेपी ने जारी की 8वीं सूची, सनी देओल का कटा टिकट

मयंक यादव ने डाली टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद, भारत को मिल गया नया सितारा

महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग

I.N.D.I.A Rally in Delhi: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में I.N.D.I.A ब्लॉक की रैली है। सुबह 11 बजे विपक्षी गुट की 27 पार्टियां रैली में हिस्सा लेंगीं। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे। सोनिया भी रैली में शामिल हो सकती हैं।

Congress CEC Meeting: आज कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होगी। इस बैठक में बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। कांग्रेस अब तक 208 कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर चुकी है।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज UP के मेरठ में रैली करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने यहां से अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट bsebmatric.org एवं results.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। आपको बता दें इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 से 23 फरवरी 2024 तक किया गया था।आज अपराह्न 01:30 बजे बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनन्द किशोर के द्वारा घोषित किया जाएगा। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जायेगा। नतीजे जारी होने के साथ ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज दोपहर 1:30 बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में छिटपुट ओलावृष्टि और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और विदर्भ में हल्की बारिश हुई।पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में रात में गर्म स्थिति बनी रही।मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और उसके बाद तीव्रता और फैलाव में कमी सकती है।सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अगले 2 दिनों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी संभव है।उत्तरी पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और केरल में बारिश और तूफान संभव है।मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है।पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात की स्थिति हो सकती है।



Union Minister will file nomination, funded by students returned from Ukraine: The Union Minister V Muraleedharan who is a BJP-led NDA candidate will be filling his nomination from the Attingal constituency in Kerala on Saturday with the money that is given as a “token of respect” by the students who returned from Ukraine.

Indian Navy rescued a crew of 23 Pak nationals by intercepting a hijacked Iranian vessel. From the hijacked Iranian vessel ‘Al Kambar 786’, the crew of 23 Pakistani nationals have been rescued by the Indian navy by forcing the onboard pirates to surrender.

Sunita Kejriwal preparing to be the next Delhi Chief Minister according to the Union Minister. According to Union Minister Hardeep Singh Puri, Delhi CM Arvind Kejriwal’s wife Sunita Kejriwal is preparing to take over the post of CM after his arrest by the Enforcement Directorate.

PM Modi and Bill Gates discussed issues ranging from renewable energy, and climate change to Digital Public Infrastructure, AI to Deepfake, etc.

In parts of central India, the temperature has crossed over 41°C. Some parts of India are in the grip of the heatwave with temperatures ranging over 41 degrees Celsius in cities like Akola, Sagar, Guna, etc.

The Chinese tech giant Huawei’s profits more than doubled in the year 2023.

Elon Musk’s Grok-1.5 AI Chatbot To Be Available in the upcoming week. He said it is “in training now”. 

Chirag Shetty-Satwiksairaj Rankireddy broke Saina Nehwal’s BWF Number One Ranking Record. The record of Saina Nehwal for spending the most number of weeks at number one in the Badminton World Federation (BWF) world ranking by an Indian has been taken over by the top-ranked men’s doubles duo of Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty.

Neeraj Chopra will Begin the Season With the Doha Diamond League In May, and Kishore Jena also Make his Debut. Neeraj Chopra, who is the reigning Olympic and world champion at javelin throwing will begin his season in the Doha leg of the prestigious Diamond League series on the 10th of May in a Star-studded field.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर