भारत को सतर्क रहने की जरूरत- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दूसरे चरण में है। लेकिन भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के संक्रमण का सामना करने के लिए भारत सरकार और अलग अलग राज्य सरकारों की तरफ से लॉकडाउन जैसे कदम उठाए गए हैं। भारत के इतिहास में पहली बार ट्रेनों के संचालन को 31 मार्च तक रोक दिया गया है।  


रविवार को पीएम मोदी के एक आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के बाद थाली बजाकर कोरोना के कर्मवीरों को धन्यवाद कहा.


विश्वभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते जा रही है। अब ताजा मामला जर्मनी से आया हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर से मिलने के बाद जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने खुद को क्वारंटाइन में रखा है।


भारत में कोरोना ((COVID-19) के अब तक 387 मामले सामने आ चुके हैं जबकि देश के अलग अलग हिस्सों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान है। लेकिन इस दौरान वो तमाम सुविधाएं मिलती रहेंगी जो एक आम शख्स की जरूरत होती है।


नोएडा: पुलिस के तीन कर्मियों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए हैं. जिसके बाद तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है. इनमें एक सब इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं.


गाजियाबाद: जिला एमएमजी अस्पताल से तीन कोरोना के संदिग्ध मरीज अजीबोगरीब तरीके से वार्ड से लापता हो गए. तीनों मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. हालांकि एक संदिग्ध रात को वापस अस्पताल लौट आया, जबकि दो संदिग्ध अभी भी लापता.


लखनऊ: मशहूर लोक गायिका और पद्मश्री पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कोरोना वायरस को हराने को लेकर एक गाना बनाया है. इस गाने के जरिए वह कोरोना से ना डरने की और इसे हराने की बात कहती हुई दिख रही हैं और संदेश दे रही हैं कि कोरोनावायरस से लोगों को डरना नहीं है बल्कि इससे लड़ना है.


नोएडा: थाना 20 इलाके के सेक्टर 19 स्थित ए ब्लॉक में कोरोना वायरस की संदिग्ध लड़की मिलने से हड़कंप मच गया. पीजी में रह रही और भी लड़कियों ने डॉक्टरों और पुलिस को फोन मिलाया.


मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहली बार चार मामले सामने आए हैं. जबलपुर में दो महिलाओं सहित चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.


कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश में स्थित दो प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. देश में भगवान शिव के बारह ज्योर्तिलिंगों में से दो मध्यप्रदेश में हैं.


मध्यप्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम को राज्यपाल लालजी टंडन से मिला और आरोप लगाया कि विधानसभा सचिवालय पर भाजपा के एक विधायक का त्यागपत्र मंजूर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.


कोरोना वायरस के मौत का आंकड़ा अब बढ़ने लगा है. बिहार में 38 साल के एक युवक की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. युवक को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि युवक ने शनिवार देर शाम दम तोड़ दिया.


बिहार में कोरोना का भले ही एक भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन सरकार वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रही है. सरकार ने सभी मॉल, शॉपिंग, पॉर्क, रेस्तरां, स्कूल, कॉलेज को बंद करवा दिए हैं. शहर में लोगों की आवाजाही कम हो गई और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की संख्या कम हो गई है. इन सबका सबसे अधिक प्रभाव दिहाड़ी मजदूर पर देखने को मिल रहा है.


रांची की अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ धनशोधन संबंधी ईडी के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री अनोश एक्का को दोषी करार दिया.


झारखंड की कांग्रेस विधायक दीपका पांडे ने शनिवार को कहा कि वह 19 मार्च को अमेरिका से लौटीं और सीधे यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गयीं. गोड्डा की विधायक ने संवाददाताओं से कहा कि उनके नमूनों की रिपोर्ट शीघ्र आने वाली है. 


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक राज्य में बस सेवाओं, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल बंद करने का आदेश

Modi thanks people for expressing gratitude towards those helping fight coronavirus


Metro services shut across India till March 31

People express appreciation for medical and other essential service providers


Parliament's Budget session likely to be concluded on Monday

Spain PM to seek to extend coronavirus state of emergency until April 11


Domestic flights will continue to operate as usual from Delhi airport: DGCA

Andhra Pradesh too will be under lockdown till March 31


Coronavirus: Complete lockdown in 80 districts

COVID-19: Woman, son test positive in


Gautam Buddh Nagar; total cases 8


India prepares for lockdown as coronavirus death toll rises to 7

Delhi to be locked down from 6 am Monday: Kejriwal


Prohibitory orders imposed in Delhi till Mar 31; protests, gatherings banned

Coronavirus: Prohibitory orders in Mumbai till Monday 5 am


Janata Curfew: With bells and claps, Bollywood expresses gratitude to essential service providers amid COVID-19 scare

Lockdown in 15 UP districts till Wednesday


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी