मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी योगी सरकार


झारखंड सरकार ने शुक्रवार को अनलॉक-4 के तहत नीट एवं जेईई की परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य में होटल, लॉज खोलने की अनुमति दे दी तथा राज्य के भीतर स्थानीय बस सेवा प्रारंभ करने की भी घोषणा की। साथ ही राज्य में मॉल को दोबारा खोले जाने का भी निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा देर रात्रि जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अनलॉक-4 में निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में बार, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थल, सिनेमा, सामाजिक, खेलकूद के कार्यक्रमों, शैक्षणिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, आडिटोरियम, अंतरराज्यीय बस की सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी आर्थिक गतिविधियों की छूट देने की घोषणा की गई है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां प्रारंभ होनी चाहिए। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में अनलक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 संबंधी कार्यों के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।


अंक राशिफल 29 अगस्त:  आज 29 अगस्त है। 29 का संयुक्त अंक  वैभव व प्रसिद्धि का है। अंक 02 चन्द्रमा व 09 मंगल का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 02 के जैसा कार्य करेगा। आज का भाग्यांक 05 रहेगा। अंक 02 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। चन्द्रमा गुरु व सूर्य का परम मित्र है। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 02 के मित्र अंक 1, 3 तथा 9 हैं।


आईपीएल 13 के आयोजन से तीन सप्ताह पहले तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से शुक्रवार को धमाकेदार खबर आई। रिपोर्ट के मुताबिक टीम के एक तेज गेंदबाज सहित चेन्नई सुपर किंग्स के एक तेज गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के तकरीबन 12 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं।


कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले एक चिट्ठी लीक हुई जिसके बाद पार्टी में बवंडर आ गया। उस चिट्ठी पर जाने माने चेहरों ने दस्तखत किए जिसमें शशि थरूर भी शामिल थे। खत का मजमून यह था कि कांग्रेस को स्थाई अध्यक्ष चुनाव के जरिए मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है कि तो आगे क्या होना है सबको पता है। कांग्रेस में व्यापक बदलाव और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र से पैदा हुए विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। सोनिया गांधी ने राज्यसभा में पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया और लोकसभा में दो सांसदों को वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है। कांग्रेस ने की अहम नियुक्तियां, गौरव गोगोई होंगे लोकसभा में उप नेता, रमेश राज्यसभा में होंगे मुख्य सचेतक. कांग्रेस में मची रार खत्म होती हुई नहीं दिख रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस कार्यसमिति और राज्य प्रमुखों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों के प्रमुख संगठनात्मक पदों के लिए चुनाव होने चाहिए और इसका विरोध करने वालों को अपने पदों को खोने का डर है। अगर पार्टी में चुनाव नहीं हुए तो कांग्रेस अगले 50 साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी: गुलाम नबी आजाद.


शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है इनमें से दो आतंकी पंच हत्याकांड में शामिल थे।


गलवान में हिंसा के लिए भारत ने चीन को जिम्मेदार ठहराया। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन के सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर एकतरफा यथास्थिति का बदलाव कर रहे थे।


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।


नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश के आम नागरिक के लिए उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई रूटों को मंजूरी दी है।


दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


प्रधानमंत्री जन-धन योजना के 6 साल पूरे हो गए हैं। अब तक  40.35 करोड़ लोगों ने बैंकों में अकाउंट ओपन करवाए।


कोरोना वायरस महासंकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए विश्वविद्यालों में  यूसीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी है।


टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के करीबी मित्र आरपी सिंह ने एक मजेदार किस्‍सा बताया है। एमएस धोनी के फोन नहीं उठाने की आदत से फैंस अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। जानिए आरपी सिंह ने क्‍या कहानी सुनाई।


कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म तेजस का नया पोस्टर शेयर किया है। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म इस साल दिसंबर में शुरू होगी।


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए अब मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी। इस दौरान इन मेधावियों को एक-एक लाख रुपये और टैबलेट दिया जाएगा।


प्रतिमाह 32800 रुपए यानी 437 डॉलर के औसत वेतन के साथ इस मामले में भारत का दुनियाभर के 106 देशों में 72वां स्थान रहा है। इस सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है। पिकोडी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह सामने आया है। डिस्काउंट कूपन प्रदान करने वाली अंतरराष्ट्रीय ई-वाणिज्य कंपनी पिकोडी डॉट कॉम के सर्वेक्षण के अनुसार, स्विट्जरलैंड 5,989 डॉलर यानी 4,49,000 रुपए के औसत मासिक वेतन के साथ शीर्ष पर है। सूची में 2,700 रुपए यानी 36 डॉलर के औसत मासिक वेतन साथ क्यूबा सबसे नीचे है। सूची में स्विट्जरलैंड के बाद 3,00,900 रुपए (4,014 डॉलर के साथ) लक्जमबर्ग दूसरे और 2,64,900 रुपए (3,534 डॉलर) के औसत मासिक वेतन के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है।शीर्ष 10 देशों में डेनमार्क (3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांगकांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं।


मेरठ में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। मेघालय की रहने वाली एक युवती को जबरन नशे की गोलियां खिलाकर 4 माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीड़िता के परिवार और मेघालय पुलिस को भी सूचना दे दी। वहीं इस मामले में हिंदू संगठन भी युवती के साथ खड़े हो गए हैं, उनका कहना है कि विदेशी फंडिंग के जरिए लव जिहाद फैलाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन में फेल होने पर ये जिहादी पीड़िता को मौत के घाट उतार देते हैं। मेघालय की रहने वाली युवती नौकरी की तलाश में मौसी के घर दिल्ली आई थी। पीड़िता को एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई। यहीं उसकी मुलाकात मेरठ के रहने वाले अदनान से हुई। अदनान भी यहीं काम करता था, पीड़िता की दोस्ती इस गैर समुदाय के युवक अदनान से हुई। इसी बीच लॉकडाउन हो गया, अदनान उसे बहला-फुसलाकर मेरठ अपने घर ले आया। युवती का आरोप है कि मेरठ लाकर उसके साथ मारपीट की गई, उसे नशे की गोलियां देकर अदनान ने यौन शोषण किया।आरोपी अदनान ने पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया, ताकि वह अपनी आप बीती किसी को बता न सके। आरोपी युवती को नशे की गोलियां खिलाता और खुद भी खाता था। इसके बाद वह दुष्कर्म करता था। अदनान की मारपीट और व्यवहार से परेशान युवती ने किसी तरह अपने परिवार से फोन पर संपर्क साधा। मां से कहा कि किसी भी हालत में उसे मेरठ आकर ले जाएं।


अपनी बेटी की दर्दनाक कहानी सुनकर मां का कलेजा पसीज गया, मां ने मेघालय में एफआईआर दर्ज कराई। मेघालय पुलिस ने मेरठ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देहली गेट पुलिस ने गुरुवार देर रात युवती को बरामद कर लिया और आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मेरठ पुलिस ने बयान दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण कराया है।


पीड़िता के मुताबिक दिल्ली में वह जिस ऑफिस में काम कर रही थी, वह लॉकडाउन में बंद हो गया था। जिसके चलते आरोपी उसे जबरन मेरठ ले आया। कई बार आरोपी के चंगुल से छूटने का प्रयास किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस का दावा है कि आरोपी के घर से नशे की गोलियां बरामद हुई हैं।


मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। युवक के दूसरे संप्रदाय का होने से पीड़ित परिवार का आक्रोश और भी बढ़ गया। वह बेटी को लेने मेघालय से मेरठ आ रहे हैं। इस बीच हिंदू संगठनों में भी रोष है, उनका कहना है कि मेरठ लव जिहाद की मंडी बन गया है। भोली-भाली लड़कियों को मुस्लिम युवक अपने जाल में नाम बदलकर फंसाते हैं, फिर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते हैं। वह धर्म न बदलने पर उनकी हत्या तक कर देते हैं। लव जिहाद का यह पहला मामला नया नहीं है, कुछ समय पहले मेरठ के एक लड़के ने पंजाब की एक पढ़ी-लिखी युवती को झूठ बोलकर फंसाया था। युवती को जब पता चला कि युवक मुस्लिम है तो उसने विरोध किया, कुछ दिन पहले मेरठ के भूड़भराल में भी गाजियाबाद की युवती का धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या हुई है। मेरठ में मुस्लिम युवक बाहर से युवतियों को प्रेमपाश में फंसाकर लाते हैं। लेकिन राज खुलने पर अपने धर्म में लाने की कोशिश करते हैं, जिसमें विफल होने पर निर्ममता से उनकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा देते हैं। पुलिस बाद में आरोपी को गिरफ्तार करती है और जेल भेज देती है, लेकिन कुछ समय बाद ये जमानत पर छूट जाते हैं। ऐसे लव जिहाद करने वालों के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए, जिससे आगे कोई ऐसा करने से पहले दस बार सोचे।


अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। हालांकि अगले 12 घंटों तक अच्छी बारिश कुछ स्थानों पर बनी रहेगी। मध्य प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने की संभावना है। उत्तरी तेलंगाना, कोंकण गोवा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। तेलंगाना, बिहार, झारखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा का अनुमान है। ओडिशा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु और केरल में भी हल्की बौछारें गिर सकती हैं।



Sushant case: Rhea Chakraborty arrives for CBI questioning


Congress MP Vasanthakumar dies of Covid-19


America will land first woman on moon: Trump


Terrorists responsible for Kashmiri panch's killing neutralised


Two injured as car falls off flyover in West Delhi


HC dismisses PNB scam accused Choksi's plea for pre-screening of Netflix's Bad Boy Billionaires'


Mukherjee still in deep coma, but haemodynamically stable: Doctors


Rhea interview: Sushant's family lawyer says she be barred from media publicity


Terroism is cancer; affects everyone just like pandemic: Jaishankar


Cong launches campaign against holding of NEET, JEE; Rahul asks people to speak up for students' safety


SC refuses to entertain PIL to postpone Bihar polls, says COVID-19 cannot be ground


Yamuna water level nears warning mark in delhi


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर