भारत दोस्ती निभाना जानता है और जवाब भी देना- PM
दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन के वुहान शहर से निकला जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से 1 करोड़ 2 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि 55 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से स्वस्थ भी हो चुके हैं। दुनिया के 70 प्रतिशत कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 लाख से अधिक है।
- मणिपुर में लॉकडाउन को 15 जुलाई तक बढ़ाया गया
- मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने किया ऐलान
- मणिपुर में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,092 मामले सामने आ चुके हैं
-भारत में 5,49,196 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 16,487 लोगों की मौत
-भारत में 3,21,774 मरीज स्वस्थ हुए
भारत में कोरोना के मरीजों की तादात बढ़ती ही जा रही है, वहीं गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, दिल्ली में इस समय कोरोना के मामले 80 हजार के पार है लेकिन अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट 60 फीसद के ऊपर है,
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर विवादित बयान के कारण विरोधी पार्टियों के निशाने पर रहती हैं। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर विवादित बयान दिया है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक विदेशी महिला से पैदा हुआ व्यक्ति राष्ट्रवादी नहीं हो सकता है।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन बीमार चल रहे हैं और उनका इलाज जारी है ऐसे में मध्यप्रदेश के गवर्नर पद के लिए सरकार ने कदम उठाते हुए यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति यूं तो अप्रैल के आखिर से ही बनी हुई है, पर 15 जून को हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। इस बीच भारत-चीन सैन्य टकराव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है..भारत-चीन तनाव: गलवान में चीनी सेना नहीं, मार्शल आर्ट में माहिर 'हत्यारों' से हुई थी भारतीय सैनिकों की झड़प!
नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने एक युवक से 6 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर ली। फर्जी नियुक्ति-पत्र देखकर युवक को छलावे का पता चला। मर्सिडीज-बेंज में नौकरी का झांसा देकर युवक से 6.2 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस
राजस्थान के अलवर में सामूहिक दुष्कर्म व शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुई लड़की ने उत्पीड़न की दास्तां सुनाई। इस दौरान उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
भारत चीन तनाव के बीच बिहार ने चीन सरकार को संदेश दिया है। बिहार सरकार ने दो ठेकेदारों के टेंडर को इसलिए रद्द कर दिया कि क्योंकि उसके पार्टनर चीनी थे और सरकार ने उन्हें हटाने की अपील की थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें दोस्ती निभाने के साथ दुश्मन की आंखों में आंखे डालकर जवाब देने आता है। लेकिन कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान की खिल्ली उड़ाई। अच्छा होता मन की बात की जगह लद्दाख की बात होती, अधीर रंजन चौधरी ने पूछा चीन का नाम क्यों नहीं लेते हैं पीएम
शेयर बाजार पर रहेगा भारत-चीन तनाव का असर, बाजार की दिशा होगी तय
यूपी बोर्ड के नतीजों में 10वीं की टॉपर रिया जैन रहीं तो 12वीं में शीर्ष स्थान पर अनुराग मलिक ने कब्जा किया था। रिया ने बताया कि उन्होंने टॉप करने के लिए हर रोज 15-16 घंटे पढ़ाई की। एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली रिया के पिता ‘माता की चुनरी’ बनाने का एक छोटा सा व्यापार करते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जून की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी के बारे जो टिप्पणी की थी उससे वह सहमत नहीं हैं। दरअसल मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जुलाई के अंत तक दिल्ली में 5.5 लाख कोरोना के मामले हो जाएंगे।
चीन से साथ जारी सीमा विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रहे हैं। कई बार उनके शब्दों के चयन को लेकर भी सवाल उठे हैं। अब राहुल गांधी के आरोपों पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है। अमित शाह ने राहुल गांधी के 'सरेंडर मोदी' वाले ट्वीट को लेकर उन पर 'ओछी राजनीति' करने का आरोप लगाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है। भारत दोस्ती निभाना जानता है और जवाब भी देना जानता है। पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से मानव जाति पर जो संकट आया है, उसपर हमारी बातचीत कुछ ज्यादा ही रही, लेकिन इन दिनों मैं देख रहा हूं, लगातार लोगों में एक ही विषय पर चर्चा हो रही है, कि आखिर ये साल कब बीतेगा।
महाराष्ट्र सरकार ने आज से मुंबई में नाई की दुकानें और सैलून फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद अब मुंबई में नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की अनुमति दी गई है।
चीन लगातार भारत के खिलाफ एलसी पर आक्रामक रूख अख्तियार किए हुए जिसका भारतीय सेना द्वारा उसी अंदाज में जवाब दिया जा रहा है। गलवान घाटी में 15 और 16 जून की रात हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। अपनी विस्तारवादी नीति को चीन लगातार अंजाम देने की कोशिशों में जुटा है। भारत की बढ़ती ताकत और आबादी से डरता है चीन, खुद चीन में रहे लेखक ने कही ये बात
MP: Door-to-door survey under 'Kill Corona' drive from July 1
UP CM Adityanath to visit Ayodhya, inspect Ram temple construction work
When will there be talk of defence & security, Rahul Gandhi asks ahead of PM's 'Mann ki Baat'
Withdraw statement on Galwan Valley: Gehlot to PM Modi
DGCA issues show cause notice to AirAsia India executive after pilot alleges safety violations
Universities should not conduct exams amid pandemic, online tests 'discriminatory': Kapil Sibal
CBI to probe custodial deaths of father, son: TN CM
Universities should not conduct exams amid pandemic, online tests 'discriminatory': Kapil Sibal
Befitting reply given to those who cast evil eye on Indian territory in Ladakh: PM
Delhi: Number of COVID-19 containment zones now 417; nearly 2.45 lakh people screened so far
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें