दुनियाभर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5 लाख के करीब

https://pagpagmedia.page/article/vidyaalayee-shiksha-ka-uchit-vikalp/lyI94P.html



भारत में कोरोनावायरस  संक्रमण के मामले 5 लाख को पार कर गए जबकि मौत का आंकड़ा 15 हजार 600 से अधिक हो गया। दुनियाभर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है। संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 98 लाख से ज्यादा हो गई है। -गुजरात में शुक्रवार को कोरोना के 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 30,000 पार कर गया। 18 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 1772 पर पहुंच गई।-अहमदाबाद जिले में 219 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20,058 हो गई। कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1,398 हो गई।-दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 3,460 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 77,240 हो गई। वहीं 63 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,492 हो गई। दिल्ली में अभी 27,675 लोगों का इलाज चल रहा है।-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,297 नए मामले सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा 72,287 और 117 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 4,177 पर पहुंच गया।


-दुनियाभर में 4,94,716 लोगों की मौत


-पूरी दुनिया में 98,40,552 लोग संक्रमित


-विश्वभर में 53,14,604 मरीज स्वस्थ


-भारत में 5,09,446 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 15,689 लोगों की मौत


-भारत में 2,95,917 मरीज स्वस्थ हुए


भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनातनी बनी हुई है। पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है और शनिवार को जहां पेट्रोल के दाम 25 पैसा बढ़ें तो वहीं डीजल के दाम भी 21 पैसे बढ़े। आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे घोषित होंगे।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड)  की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा के पर‍िणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा दी है वह upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं।


भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर खूनी संघर्ष के बाद बढ़ते तनाव के बीच बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री का बड़ा बयान आया है। उन्‍होंने दो टूक कहा कि मौजूदा सैन्‍य टकराव खत्‍म होगा जब चीन एलएसी पर निर्माण कार्य बंद करे।


सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूर्वी लद्दाख के संपूर्ण हालात और क्षेत्र में भारतीय सेना की तैयारियों की जानकारी दी जहां भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।



जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उन्‍होंने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में हुई यह मुठभेड़ कई मायनों में खास है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ त्राल के चेवा उलार इलाके में हुई, जहां तीन आतंकी मारे गए। इसके बाद यह इलाका हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों से पूरी तरह मुक्‍त हो गया है।


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया कि सभी अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल पैसेंजर सर्विस 15 जुलाई तक सस्पेंड रहेंगी। डीजीसीए ने शुक्रवार (26 जून) को जारी अधिसूचना में 15 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा


राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां स्‍कूल 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है। स्‍कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां हैं, जिसके बाद स्‍कूल जुलाई में खुलने के कयास लगाए जा रहे थे।


स्‍कॉटलैंड की ग्‍लासगो सिटी में शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट सामने आ रही है। माना जा रहा है कि पुलिस ने संदिग्‍ध हमलावर को मार गिराया है।


1993 के मुंबई बम धमाके  के आरोपी और अंडरवर्ल्‍ड गैंगस्‍टर टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की मौत नासिक जेल में हो गई है।


स्‍कॉटलैंड के ग्‍लासगो सिटी सेंटर में चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया।


कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते संकट के बीच वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर समय पर एंटीबॉडी टेस्‍ट हो जाए तो इससे कोरोना संक्रमण के बारे में पता लगाने में मदद मिल सकती है।


भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने सभी चीनी आयातों का  फिजिकल निरीक्षण शुरू कर दिया है जिसके कारण व्यापारियों को लंबे समय तक बंदरगाहों पर रूकना पड़ा।


हुंडई मोटर्स ने एक साल से भी कम समय में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की है।


डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडेरिक्सन की तीसरी बार अपनी शादी टालनी पड़ी है। ऐसा कोरोना संकट की वजह से


आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व की कई मोर्चों पर तारीफ की। PM मोदी ने थपथपाई CM योगी की पीठ, बोले- अभूतपूर्व काम कर रही यूपी सरकार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 जून) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम' का शुभारंभ किया। इसके तहत प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा।



भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि पीएमएनआरएफ का पैसा कांग्रेस ने राजीव गांधी फाउंडेशन में ट्रांसफर किया। नड्डा का गंभीर आरोप-कांग्रेस ने PMNRF का फंड राजीव गांधी फाउंडेशन में डोनेट किया


पैसे न होने पर, क्रेडिट कार्ड ड्यू पर मोरेटोरियम लेने से कुछ समय की राहत मिल सकती है और इन छः महीने में आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैसले से रोकने के लिए यूपी सरकार लगातार कदम उठा रही है। योगी सरकार ने अब कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ा दिया है।


Medium intensity earthquake hits Ladakh


3 feared dead in Glasgow stabbing, suspect killed


Schools in Delhi to remain closed till July 31: Sisodia


Southeast Monsoon covers entire country nearly two weeks early: IMD


12-hour night curfew in Assam from Friday, 14-day complete lockdown in Guwahati: Minister


UP employment scheme to benefit crores in 31 districts: Amit Shah


Railways spending Rs 2 lakh approx on each isolation coach; Rs 620cr sanctioned by Centre


ICAI to file affidavit on plea regarding CA exams, SC to hear on June 29


Scheduled intl flights suspended till July 15 but some on selected routes may be allowed: DGCA


Mamata Banerjee relaxes night curfew, restriction now from 10 pm to 5 am


Working to employ UP's all migrant workers in state: Yogi


If China hasn't occupied territory, why were our 20 soldiers martyred, asks Sonia


Thackeray writes to PM over cancellation of examinations


Army Chief briefs Rajnath on eastern Ladakh situation


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी