शेल्टर होम में रह रहीं 7 लड़कियां गर्भवती निकली


देश में कोरोना संक्रमित 425382 मौत 13699


देश में कोरोना के बढ़ते मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं और बढ़ोत्तरी का सिलसिला कायम है। वहीं भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनानती बनी हुई। दिल्ली एनसीआर में आज सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर आतंकवादियों के निशाने पर है। दरअसर खुफिया एजेंसियों को इस बात के इनपुट मिले हैं कि दिल्ली में आतंकवादी हमला हो सकता है जिसके बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। 


अपने नए नक्शे के जरिए भारत के साथ रिश्ते को तनावपूर्ण बनाने वाले नेपाल ने इस संबंध को और तल्ख बनाने की दिशा में पहल की है। नेपाल के एक संसदीय समूह ने अब देश के नागरिकता कानून में संशोधन करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में नेपाली व्यक्ति से शादी करने वाली महिला को देश की नागरिकता सात वर्षों के बाद देने की बात कही गई है।


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' में पश्चिम बंगाल को भी शामिल करने की मांग की है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है।


दिल्ली में कोरोना के हालातों पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली में कोविड कंटेनमेंट रणनीति पर डॉ. पॉल समिति ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अनुसार कंटेनमेंट जोन्स का नए सिरे से परिसीमन हो।


उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सरकारी शेल्टर होम में रह रहीं 7 लड़कियां गर्भवती निकली हैं, जिसमें से 5 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से एक को एचआईवी है तो एक हेपेटाइटिस सी से ग्रस्‍त है। राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इन लड़कियों को आगरा, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद और कानपुर की बाल कल्याण समितियों द्वारा कानपुर रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि गर्भवती दो अन्य लड़कियां कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाई गई हैं। ये सभी लड़कियां जब कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में लाई गई थीं उस समय भी गर्भवती थीं। संक्रमित पाई गई दो लड़कियों का इलाज लाला लाजपत राय अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बाकी तीन का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस सदमे में हैं। अब बिहार की पॉपुलर सिंगर मैथिली ठाकुर ने कहा है कि वह बॉलीवुड के गाने अब नहीं गाएंगी।


चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तीनों सेनाओं को 500 करोड़ रुपए तक के जरूरी गोला-बारूद और हथियार खरीदने की इजाजत दे दी है।


बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का योग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने मिट्टी का लेप लगाकर आग की लपटों के बीच में योगा किया।


कोरोना वायरस को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा में रथयात्रा नहीं निकालने की इजाजत दी है। लेकिन इस संबंध में ओडिशा सरकार से सुधार याचिका लगाने की अपील की गई है।


चीन के साथ जारी सीमा विवाद के मसले पर रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेवा के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। चीन को जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों को आजादी दी गई है।


इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि ट्रंप प्रशासन H-1बी वीजा और L-1 को सस्पेंड करने का मन बना रही है। दरअसल एच-1बी वीजा की मदद से भारतीय पेशेवर अमेरिका में जाकर काम करते हैं और एल-1 के तहत अमेरिका में मौजूद भारतीय कंपनियां आंतरिक स्तर पर कर्मचारियों का तबादलें करती हैं।


जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखा है। रविवार सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि श्रीनगर के जैदीबल इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मोबाइल इंटरनेट की सेवा भी रोक दी गई। इसके बाद काफी लंबे समय तक चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने रविवार को छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लद्दाख में बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों पर 18,800 फीट की ऊंचाई पर योग किया।


 


3 militants killed in encounter with security forces in Srinagar


World now feeling need for yoga more than ever, it's helping COVID patients defeat disease: Modi


Satellite images show China has intruded into India: Rahul


Galwan Valley clash: Govt grants emergency financial powers to three services


BJP's Sambit Patra moves SC to vacate its stay on Puri Rath Yatra


Yoga can play a vital role in building immunity: Union Minister Pradhan


Narendra Modi is actually Surender Modi: Rahul's swipe at PM over LAC face-off


Armed forces told to forcefully deal with Chinese aggression along LAC


Team of doctors from different hospitals on standby for Delhi Health Minister Jain


Annular solar eclipse underway, cloudy skies may play spoilsport for sky gazers in Delhi


India's COVID-19 tally crosses 4 lakh with highest single-day spike of 15,413 cases


Diesel price hits record high after rates hiked for 15th day in a row; petrol up 35 paise


US talking to India and China, will try and help them out: Trump


Releasing Rana on bail will strain ties with India: US attorney


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी