आलमबाग व्यापारी हत्याकांड का आरोपी 25000 का ईनामी राजू कालिया गिरफ्तार

आलमबाग व्यापारी हत्याकांड का आरोपी 25000 का ईनामी राजू कालिया गिरफ्तार 


लखनऊ : आलमबाग क्षेत्र में व्यापारी अमनप्रीत हत्याकांड के 25000 रू0 का ईनामी व मुख्य आरोपी को थाना आलमबाग व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने SSP-LKO कलानिधि नैथानी  के निर्देशन में गिरफ्तार कर वारदात का खुलाशा किया I पूछ - ताछ के दौरान अभियुक्त राजू कालिया उर्फ बलविंदर सिंह ( 45 ) पुत्र स्व. अमरीक सिंह ने बताया की घटना के चार दिन पहले जुगुनू वालिया के किराये के फ्लैट में जुगुनू वालिया, सोनू वालिया मिंटू बेदी उर्फ जसप्रीत सिंह और दिलशाद निवासी मवईया द्वारा रची गयी साजिस और अमनप्रीत की हत्या करने का जिम्मा मुझे और मेरे साथी सोनू खान को दिया गया था I कालिया ने बयान दिया कि 9 जनवरी को रात 10 बजे अमनप्रीत की दूकान के बहार मैंने जुगुनू वालिया द्वारा दी गयी पिस्तौल से मैंने अमनप्रीत की गोली मार के हत्या कर दी उसके बाद जुपिटर गाडी से सोनू खान की मदत से फरार हो गया I जुगुनू वालिया ब्याज का काम करता है अमनप्रीत भी इस काम में आ गया था और जुगुनू वालिया को चुनौती देने लगा था I सूदखोरी के धंधे में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए जुगुनू वालिया ने अमनप्रीत की हत्या करवा दी I 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पैतृक संपत्ति में बहन को भाई के बराबर अधिकार

महिला साथी की हत्या शव के 35 टुकड़े

डिंपल यादव v/s रघुराज शाक्य- मैनपुरी लोकसभा