BSNL टावर के लिये आये डीजल की हो रही चोरी
BSNL टावर के लिये आये डीजल का गलत इस्तमाल
जिला बिजनौर तहसील चंद्पुर के ग्राम खासपुरा मे हो रहा हे BSNL टावर के लिये आये डीजल का गलत इस्तमाल। ग्राम मे भारत संचार निगम लिमिटेड का टावर बरसो से सही काम कर रहा था इसलिये ग्राम व आस पास के ग्रामो मे भी लोगो ने BSNL के sim इस्तमाल कर रहे थे लेकिन टावर के कर्मचारी ज़र्नेटर के लिये आये डीजल को बेंच पैसे कमा रहे हे जिस से SIM उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।कई बाद लोगो द्वारा शिकायत की गई परन्तु अधिकारियो की मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नही हो रही जिसके चलते लोगो ने अपने SIM बदलना शुरू कर दिया है और सीधे BSNL को दोहरा नुकसान भी हो रहा है ।
ब्यूरोचीफ बिजनौर नौसाद अंसारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें