इलाहाबाद बैंक के लुटेरे गिरफ्तार
सुल्तानपुर, थाना मोतिगरपुर : मोतिगरपुर में इलाहाबाद बैंक शाखा शाहपुरनाने मऊ के दो आरोपी गिरफ्तार
स्वाट टीम एवं थाना मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 11.1.2019 को थाना मोतिगरपुर में इलाहाबाद बैंक शाखा शाहपुरनाने मऊ में हुयी बैंक लूट में वांछित 02 अभियुक्त अवैध तमंचे एवं लूटे गये रू0 के साथ गिरफ्तार कर लिया । SP सुल्तानपुर अनुराग वत्स ने SP देहात,SHO मोतिगरपुर, स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा समेत पूरी टीम को बढ़ायी देते हुए 20000 का ईनाम घोसित किया I घटना का अनावरण करते हुए SP सुल्तानपुर ने बताय कि दोनों अभियुक्तों फुलगेन्द्र यादव और वीरेंद्र हरिजन का 20 साल का लम्बा आपराधिक इतहास है, चेहरे पे नकाब डाल कर अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया था जिसके कारण इन तक पहुंचने में पूरी टीम को काफी मसक्कत करनी पडी I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें