लखनऊ-सुल्तानपुर 4 लेन काम ठप
जिला प्रशासन की सुस्ती से लखनऊ-सुल्तानपुर फोर लेन का काम ठप :
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी.शिवशंकर ने बताया कि लखनऊ सुल्तानपुर फोर लेन का निर्माण कार्य मई 2017 में शुरू हुआ था। 70 % कार्य पूरा किया जा चूका है, लेकिन खुर्दई बाजार, गोसाईंगंज बाजार, और गंगागंज बाजार में अवैध निर्माण होने के कारण काम बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस सन्दर्भ में पत्र लिखा गया है और कई बार कहा भी जा चूका है, इसके बावजूद भी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की।
निर्माण कार्य बंद होने के कारण लोगों को रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने लखनऊ-सुल्तानपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 पर फोर लेन बनाने का निर्णय लिया था। 2845 करोड़ के लगत वाली ये परियोजना लगभग 127 किलोमीटर लम्बी है परियोजना में 13 पुल भी शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें