'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'






 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'


 

कंगना की 'मणिकर्णिका' ने की सधी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

 


कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज़ हो चुकी है. कंगना के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला है. अपनी रिलीज़ से पहले ही कई कारणों से चर्चा में रही मणिकर्णिका की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसके बाद सेलेब्स प्रीमियर हुआ और फिर फिल्म को रिलीज़ किया गया. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति कोविंद और बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे. फिल्म के गाने सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने लिखे हैं. इसके अलावा करणी सेना और कंगना के बीच भी फिल्म को लेकर विवाद छाया रहा. जाहिर है, फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले अच्छी खासी पब्लिसिटी पा चुकी थी. ऐसे में कंगना की इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर सभी की नज़रें हैं.


मणिकर्णिका को भारत भर में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. इसके अलावा ये फिल्म विदेशों में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. माना जा रहा था कि फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 13-15 करोड़ की कमाई कर सकती है लेकिन फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसी उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है.


कंगना की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर मिक्स रिएक्शन मिले. कंगना के कई फैंस ने उनकी एक्टिंग को देखते हुए उनके लिए तीसरे नेशनल अवार्ड की मांग भी कर दी है. वे इससे पहले फिल्म क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी है.


                                                                                                                                                        Desk




 

 

 


 



 





 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर