फेसबुक पर फायरिंग का वीडियो पड़ा महंगा

 फेसबुक पर फायरिंग का वीडियो पड़ा महंगा 


लखनऊ, विभूतिखंड : खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाला अभिषेक त्रिपाठी ने विभूतिखंड में अपनी छत पर बॉडीगार्ड की पिस्तौल से फायरिंग करते हुए अपनी वीडियो बना कर फेसबुक पर दाल दिया I मामला पुलिस की सज्ञान में आया तो पुलिस ने अपनी तरफ सेराय को शनिवार सुबह  मुकदमा दर्ज कर अभिषेक और बॉडीगार्ड अवनीश को चिनहट से गिरफ्तार कर लिया I एएसपी नार्थ अनूप सिंह ने बताया की गिरफ्तारी के दौरान फार्रच्यूनर गाडी की तलाशी ली गयी तो डैशबोर्ड से 20 जिंदा कारतूस मिले, अभिषेर की पंत की जेड से 20 बॉडीगार्ड की पास से १७ कारतूस बरामद किये गए I इसके अलावा 1 पिस्तौल और 2 मैगज़ीन बरामद किया गया I अभिषेक ने 0.32 बोर की बॉडीगार्ड की पिस्तौल से फायरिंग की बात को कबूल किया I 


SSP कलानिधि नैथानी ने बताया की बॉडीगार्ड अवनीश राय की पिस्तौल का लाइसेंस भी निरस्त कराया जाएगा I उसके पास मानक से ज्यादा कारतूस मिले हैं, साथ ही इस बात की जांच भी की जायगी की इन दोनों के पास इतने कारतूस कहाँ से आये I 


इंस्पेक्टर विभूतिखंड राजीव द्वेदी ने बीताया कि अभिषेक 2015 में हत्या के मामले में आरोपी है I 2015  में रमा कार सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक सेल्स मैन की कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने ले जा के हत्या क्र दी थी I इस समय हत्या के मामले में वो जमानत पर है I हत्या के बाद अभिषेक की पिस्तौल जब्त कर ली गयी थी तथा लइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर दी गयी थी I 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी