प्रतापगढ़ : मार्वल व्यवसायी की गोली मारकर कर हत्या

 

प्रतापगढ़ :  मार्वल व्यवसायी की गोली मारकर कर हत्या 
पुलिस के सारे इंतजाम ध्वस्त कर बीच शहर में सदर मोड़ से चंद कदम दूर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के गांधी आवास के पास बेखौफ बदमाशों ने मार्बल व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी I 

 

जिले में एक बार फिर बेखौफ हुए बदमाश। इस बार बदमाशों ने मार्बल व्यवसायी राजेश सिंह की गोली मारकर हत्या की है। देर शाम लगभग 8 बजे बेखौफ बदमाशों ने दुकान में  काउंटर पर मौजूद व्यवसायी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस बेखौफ वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सदर मोड़ से पुलिस लाईन जाने वाले मार्ग पर महामाया मार्बल के दुकानदार को मारी गयी गोली। गोली मारकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार। परिजनों ने राजेश को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षणोपरान्त राजेश को मृत घोषित कर दिया। मृत होने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। राजेश को गोली मारने और मृतक होने की सूचना से कुछ पल में जिला अस्पताल में व्यापारी और राजेश सिंह के शुभचिंतक पहुँचने लगे। राजेश सिंह तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर रहे। बड़े भाई अजित सिंह जो गनईडीह में ईंट भट्ठा और पट्टी से चिलबिला मार्ग पिपरी खालसा के पास सीमेंट ईंट का कारोबार करते हैं। सबसे छोटे भाई धर्मेन्द्र सिंह मार्बल और सीनेटरी की दुकान पर भाई राजेश सिंह के साथ बैठते हैं। तीनों भाईयों का बहुत ही सौम्य स्वभाव है। तीनों भाईयों में राजेश सबसे विनम्र और सरल रहे। एक बनिया से भी अधिक सहज थे,राजेश।

जिला अस्पताल परिसर में इसी बात को लेकर चर्चा होती रही कि राजेश तो इतने सरल और सीधे स्वभाव के थे कि कभी ग्राहकों एवं नौकरों से      उनकी तू तू मैं मैं नहीं हुई। उनकी हत्या दुकान में घुसकर बेखौफ बदमाशो द्वारा करने से सभी व्यवसाई आश्चर्यचकित हैं। बहुत से व्यवसाई इतने नाराज हुए कि राजेश के परिजनों को लेकर पहले चौक घंटाघर NH को जाम करने पहुँचे तो आपस में सलाह हुई कि घटनास्थल सदर मोड़ के पास NH को जाम करने से जिला प्रशासन के पास जाम खुलवाने के सिवा कोई विकल्प न रहेगा। पुलिस अधीक्षक एस आनंद आज जिले के बाहर हैं फिर भी पुलिस मौके की नजाकत को भाँपते हुए भारी पुलिस बल जिला अस्पताल में पहुँच चुका था। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित परिवार का रो रो कर हुआ बुरा हाल है। घटना कोतवाली नगर इलाके के सदर बाजार की है। महामायामार्वल की दुकान कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के गाँधी आवास से चंद कदम दूर पर है। सदर मोड़ पर पुलिस की गश्त लगी रहती है और सदर मोड़ पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह का भी आवास है। इतना कुछ होते हुए भी बेखौफ बदमाशों ने बड़े आसानी के साथ बाईक से आए और दुकान में घुसकर राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट न हो सकी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर