संकल्पित भारत, सशक्त भारत पर मोदी मौन
संकल्पित भारत, सशक्त भारत पर मोदी मौन :
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत ’ नाम से अपना 50 पन्नों का संकल्प पत्र जारी कर दिया है जिसमे कई क्षेत्रों के लिए कई वादे किए गए हैं। संकल्प पत्र को दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जारी किया गया, लेकिन इसे जारी करने के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों से बात नहीं की। वे पत्रकारों के सवाल लिए बगैर ही वहां से चले गए।
चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद किसी भी पार्टी का बड़ा नेता जरुर अपने घोषणा पत्र में जनता से किए गए वादों के क्रियान्वयन प्रक्रिया की जानकारी पत्रकारों के माध्यम से जनता को देता है, लेकिन आज एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पत्रकारों के सवालों के बच निकले।
प्रधानमंत्री द्वारा पत्रकारों से बातचीत नहीं करने के मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने आलोचना करते हुए ट्वीट किया, “ मोदीजी बधाई। आप इतिहास के पहले प्रधानमंत्री हैं जिसने अपने कार्यकाल मे पत्रकारों के सवाल नहीं लिये। आज बीजेपी के संकल्प पत्र जारी होने के अवसर पर आपके पास ये मौका था जिसे आपने गंवा दिया। बधाई एक बार फिर। ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के पूरा होने में कुछ ही महीने का वक्त बाकी रह गया है, लेकिन उन्हें खुद को और अपनी सरकार को स्वतंत्र प्रेस के प्रति जवाबदेह बनाने की जरूरत आज तक महसूस नहीं हुई है और इतिहास बनाने का दावे करने वाले मोदी लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में एक भी प्रेस कांफ्रेंस न करने वाले पहले प्रधानमंत्री जरूर हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें