विकास गाथा पर हारी जातीय संतुलन की राजनीति

विकास गाथा पर हारी जातीय संतुलन की राजनीति


Image result for modi yogi amit shah akhilesh mayawati


लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की जीत ने एसपी और बीएसपी के गठबंधन के जातीय समीकरण को जोरदार चुनौती दी है। यही वजह है कि बीजेपी नेता इस जीत को 2014 के प्रदर्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण बता रहे हैं, जब एनडीए ने राज्य की 73 सीटों पर कब्जा किया था। बीजेपी ने राज्य में करीब 50 प्रतिशत वोट पाए जो गठबंधन के वोट शेयर से ज्यादा था। यूपी में बीएसपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 19.26% वोट मिले जबकि एसपी का वोट शेयर 17.96% रहा। आरएलडी को 1.67% वोट मिले।


        बीजेपी के लिए बड़ी बात अमेठी, कन्नौज और बदायूं का प्रदर्शन है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस का अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी किला ध्वस्त करते हुए अपनी जीत का परचम लहरा दिया। बीजेपी ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को क्रमशः कन्नौज और बदायूं से हरा दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यूपी में गठबंधन का गणित काम क्यों नहीं किया। विपक्षी गठबंधन को उनकी उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है। समाजवादी पार्टी के सीटों की संख्या जहां घटकर 5 पर सिमट गई, वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 10 सीटें मिलीं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मामला गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों के बिल्कुल उलट गया है, जहां एसपी ने बीएसपी की मदद से प्रभावशाली जीत हासिल की थी। इस बार यादव बिरादरी ने वोट बीएसपी को ट्रांसफर किया, लेकिन दलित समुदाय ने एसपी को वोट देने के बजाय बीजेपी को वोट दे दिया। इसके अलावा कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली सीट जीती, लेकिन उसने बाराबंकी, बदायूं, संत कबीर नगर और बस्ती जैसे करीब आधा दर्जन लोकसभा क्षेत्रों में गठबंधन का खेल बिगाड़ दिया।बीजेपी की रणनीति के मुताबिक गठबंधन का दांव इसलिए नहीं चला क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गैर-यादव ओबीसी, जाट, अपर कास्ट और बड़ी संख्या में दलितों ने 'मोदी फैक्टर' के चलते 2014 लोकसभा और 2017 विधानसभा चुनाव की तरह बीजेपी को वोट दे दिया। अपर कास्ट ने 10 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद बीजेपी का मजबूती से साथ दिया और कांग्रेस की तरफ नहीं शिफ्ट हुआ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'गठबंधन के सभी बयान गलत थे। मायावती और अखिलेश ने अपने भाषणों में प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा था और हमेशा नया प्रधानमंत्री लाने की बात करते थे। वे जाति या अपने उम्मीदवारों के बारे में काफी कम बात करते थे, जो उनकी सबसे मजबूत ताकत थी। उनके भाषणों में उनकी राष्ट्रीय राजनीति पर छाने की अभिलाषा ज्यादा झलकती थी।' बीजेपी नेता ने कहा, 'मायावती और अखिलेश ने अपनी इस रणनीति के साथ सीधे बीजेपी से मुकाबला करने की कोशिश कर रहे थे और यहीं मात खा गए। जनता को भरोसा ही नहीं हुआ कि मायावती या अखिलेश बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह ले सकते हैं।' कुछ अन्य बीजेपी नेताओं ने बताया कि प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री ने गठबंधन से ज्यादा बीजेपी को फायदा पहुंचाया क्योंकि मुस्लिम कांग्रेस को भी एक विकल्प के तौर पर देखने लगें। इस तरह मुस्लिम वोट कांग्रेस और गठबंधन के बीच बंट गया। इसके अलावा पढ़े लिखे दलित समुदाय ने पिछले चुनावों की तरह इस बार भी बीजेपी का जमकर साथ दिया। इस वजह बीएसपी कन्नौज और बदायूं जैसे यादवों के गढ़ में भी एसपी को जीत नहीं दिला पाई। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी