दूसरी जीत, 36 रन से हराया

भारतीय ओपनर शिखर धवन (117) ने शतकीय पारी


Image result for खेल समाचार वरॠलॠड कपभारतीय टीम ने द ओवल मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 14वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई। फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हुए, फिर वॉर्नर (56) को चहल ने पविलियन भेजा। स्टीव स्मिथ (69) ने अर्धशतक जड़ा और उस्मान ख्वाजा ने 42 रन का योगदान दिया। मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। इससे पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन (117) ने शतकीय पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली।


 भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया है। ओवल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है। भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उनकी शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया। धवन ने 109 गेंद में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेली।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी