उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण

जनपद के उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें अधिकारी-जिलाधिकारी
श्रावस्ती 27 जुलाई, 2019/सू0वि0/जिलाधिकारी ओ0पी0 आर्य की अध्यक्षता में गत शायंकाल शुक्रवार को जिला उद्योग बन्धु एवं जिला औद्योगिक/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें  जनपद में विद्युत व्यवस्था में सुधार किये जाने के साथ-साथ उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक/व्यापारिक सुरक्षा हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने उद्यमियों/व्यापारिक बन्धुओं की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अंिभयन्ता को कड़े निर्देश दिये कि विद्युत की गम्भीर समस्याएं जो जनपद में हैं उसे तत्काल दूर किया जाये, ताकि उद्योग बन्धुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने एलडीएम को निर्देशित किया कि सभी बैंकर्स अपने बैंक में जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनें और उसका निस्तारण करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बैंकों में ऋण पत्रावलियों का निस्तारण यथाशीघ्र किये जायें। 
बैठक में जिलाधिकारी ने गत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा, उद्योग आधार मेमोरेण्डम की समीक्षा,एक जनपद एक उत्पाद थारू क्राफ्ट, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 
              इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा डा0 जे0बी0 सिंह, उपायुक्त उद्योग सहित व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे। 


 रिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी