आज के प्रमुख समाचार 11 sept

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 42वें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सत्र (यूएनएसआरसी) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है।


नए मोटर वाहन एक्ट के तहत लगने वाले जुर्माने को गुजरात में काफी कम कर दिया गया है। 


कल्याण सिंह ने कहा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के पीछे कोई साजिश नहीं थी। वह घटना अप्रत्याशित और अभूतपूर्व थी। राम मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों की भक्ति का विषय है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को निकाल दिया है, क्योंकि वह उनके कई सुझावों से असहमत थे।


दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में राजस्थान के एक ट्रक चालक ने 1,41,700 रुपए का चालान भरा। 5 सितंबर को ट्रक ओवरलोड होने पर चालान काटा गया था।


इराक में शिया मुस्लिमों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल कर्बला में अशूरा के मौके पर मंगलवार को हुई भगदड़ में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई।


अमृतसर में जलियांवाला बाग पहुंचे आर्कबिशप रेवरेंड जस्टिन वेल्बी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए माफी मांगते हुए कहा कि यहां आकर शर्मसार हूं। उन्होंने शहीदों के लिए प्रार्थना भी की।


अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मुझसे उम्र में छोटे करीबी दोस्त को आज श्रद्धांजलि देने की नौबत आई है। मोदी ने कहा, 'कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा भी दिन आएगा कि मुझे उम्र में छोटे मेरे दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए आना पड़ेगा।'


पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक में आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल के इस्तीफे को 'अहंकार में उठाया गया कदम' करार दिया और उनसे पाकिस्तान चले जाने को कहा।


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान को जवाब देते हुए भारत की तरफ से कहा गया कि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं। कश्मीर में सीमापार से आतंकी हमले का खतरा है।'


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि नए मोटर वाहन एक्ट के तहत लगने वाला जुर्माना गुजरात में आधा कर दिया गया है। हेलमेट न पहनने पर 1000 की जगह 500 रुपए का जुर्माना लगेगा।


भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने एयरफोर्स की 17वीं स्क्रावडन को दोबारा गठित किया है। इसकी कमान उन्होंने ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह को सौंपी जोकि अंबाला एयरफोर्स बेस पर तैनात की जाएगी। यह भारतीय वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमानों की पहली स्क्वाड्रन होगी। फ्रांस से आने वाले 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से करीब आधे विमान इसी स्क्वाड्रन को मिलने वाले हैं। 


भारी बारिश से देश के कई राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। गुजरात उन राज्यों में है जहां बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एक अधिकारी बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़ा गया और नर्मदा का जल स्तर 31 फीट तक बढ़ गया। नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई।


लोकसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके बार- बार कहने के बावजूद उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई जिन्होंने उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव में षड़यंत्र रचा,जिसके कारण वह चुनाव हार गई। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला ने 16 मई को तत्कालीन महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष  मिलिंद देवड़ा को पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।


मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बैसाखी पर टिकी हुई सरकार की अगुवाई कमलनाथ कर रहे हैं। सरकार को सहारा देने वाली बैसाखी तो सही सलामत है। लेकिन कांग्रेस के अंदर गुटबाजी चरम पर है। हाल ही में कमलनाथ सरकार एक मंत्री ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ही सही माएने में सरकार चला रहे है।


​संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने झूठ का पुलिंदा तैयार किया है। कश्मीर में भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने 115 पन्ने का डॉजियर तैयार किया है जिसे वह यूएनएचआरसी के सदस्य देशों को सौंपेगा। हैरान करने वाली बात है कि कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के अपने आरोपों को साबित करने के लिए उसने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है।


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को कहा कि चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के साथ संपर्क स्थापित करने के सभी संभावित कोशिशें की जा रही हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने ट्वीट में कहा, 'चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर को ढूंढ लिया है लेकिन अभी तक इसके साथ संपर्क स्थापित नहीं किया जा सका है लेकिन उसके साथ संपर्क स्थापित करने के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।


वैसे तो हर पढ़े लिखे युवा की दिली तमन्ना होती है अमेरिका जाकर अपने जीवन को और बेहतर बनाएं लेकिन लीगल तरीके से। एक 32 साल के व्यक्ति ने अमेरिका जाने के लिए छल का रास्ता अपनाया। अपना वेष बदलकर 81 साल के बूढ़े व्यक्ति के गेटअप में चोरी के पासपोर्ट के जरिए अमेरिका जाने की कोशिश कर रहा था पर सीआईएसएफ ने उसे एयरपोर्ट पर धर दबोचा।


2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के बारे में कहा जाता है कि रूस ने दखल दिया था। इसे लेकर अमेरिका में राजनीति गरमाई और यह कहा जाने लगा कि डोनाल्ड ट्रंप को रूस के हाथों की कठपुतली हैं। ये बात अलग है कि इस विषय पर रूस और अमेरिका दोनों तरफ से सफाई आई। लेकिन समय समय पर इस मुद्दे को लेकर विस्फोट होता रहा है।


(पीओके) के मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया ने मानवाधिकार उल्लंघन पर पाकिस्तान को आईना दिखाया है। अजाकिया ने मंगलवार को पाकिस्तान के हुक्मरानों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्होंने दुनिया में पाकिस्तान का मजाक बना दिया है। चंद्रयान-2 की आलोचना और कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का राग अलापने पर अजाकिया ने कहा कि पाकिस्तान आज भी रिक्शे पर चल रहा है जबकि दुनिया मेट्रो की सवारी कर रही है।


तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां के कटपड़ी इलाके में रेलवे के एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गईं। गनीमत ये रही कि ट्रेन के चालकों ने दूरी से एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों को आते देख लिया जिसके बाद उन्होंने ट्रेनें रोक दीं।


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में कश्मीर में कथित रूप से मानवाधिकार उल्लंघन के मसले पर पाकिस्तान आज (मंगलवार को) अपना पक्ष रखेगा। पाकिस्तान की तरफ से उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संयुक्त राष्ट्र की इस इकाई के समक्ष कश्मीर में मानवाधिकार हनन के आरोपों पर अपनी दलीलें पेश करेंगे। पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारत ने भी भरपूर तैयारी की है।


पाकिस्तान का दोहरा चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं तो वहीं, अब एक बार फिर उनको इसी मुद्दे पर अपने घर में ही घिरना पड़ा है। असल में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता बलदेव कुमार ने भारत में राजनीतिक शरण की मांग की है।


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पिछले एक महीने में आतंकी वारदातों में कमी आई है। इस बीच सुरक्षाबलों को बारामूला में अहम कामयाबी मिली है। लश्कर के एक बड़े माड्यूल को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त करते हुए लश्कर के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें पूरी खबर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का मॉड्यूल ध्वस्त, आठ आतंकी गिरफ्तार​


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी आई है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर मध्यस्थता का राग अलापा। ट्रंप ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो वो मदद करने के लिए तैयार है। बता दें कि जी-7 बैठक के करीब दो हफ्ते बाद ट्रंप ने मध्यस्थता की दोबारा बात की है। जी-7 बैठक में पीएम मोदी से मुलाकात में उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे देश के दखल की जरूरत नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर: ट्रंप का एक बार फिर मध्यस्थता राग, बोले- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में आई कमी​


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं। राज्य में हालात को सामान्य करने की पूरी कोशिश की जा रही है। 370 हटने के लगभग 35 दिन बाद पहली बार राज्य का कोई नेता मीडिया के सामने आया और अपना पक्ष रखा। जम्मू कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट (आई) के प्रमुख शाहिद खान ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा है कि कश्मीर किसी भी समस्या का हल नहीं है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर