आज के प्रमुख समाचार 12 Sept

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएमओ में मंत्री डॉ जीतेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब असली निशाना पीओके है। वहीं मथुरा में पीएम नरेंद्र मोदी के ओम और गाय के जिक्र पर विपक्षी दल भड़क गए हैं।


नए मोटर वाहन एक्ट के तहत बढ़ाए गए जुर्माने को गुजरात सरकार ने कम कर दिया है। अब इस रास्ते पर कर्नाटक चलना चाहता है। वो जुर्माना कम करने को लेकर गुजरात मॉडल अपना सकता है।


पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को इस बारे में पुख्ता जानकारी हासिल हुई है।


DRDO ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इस सफल परीक्षण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी है।


सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कप्तान हैं और 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसके कैप्टन बने रहेंगे।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयन समिति टीम का ऐलान करेगी। सबकी नजर टीम की सलामी जोड़ी पर होगी।


संशोधित मोटर वाहन अधिनियम में बढ़ी हुई जुर्माने की राशि को लेकर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।


भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके में एक 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक रेप के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि लड़की बाइक पर अपने एक पुरुष साथी सहित तीन लोगों के साथ मंदिर जा रही थी, उसी समय यह घटना हुई। 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वो संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट को लागू नहीं कर सकती, क्योंकि इससे लोगों पर बोझ बढ़ जाएगा।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कैमरे में अपने सहयोगी को धमकाते हुए कैद हो गए हैं। वो हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बोल रहे है कि गर्दन काट दूंगा तेरी।


मथुरा में प्लास्टिक के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हमें यह समझना होगा कि प्लास्टिक किस तरह से पशुधन के लिए खतरनाक है। देश की अर्थव्यवस्था में पशुधन का महत्व है और इसके लिए हमें आगे आने होगा। इसके साथ ही उन्होंने ऊं और गाय के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन शब्दों से कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि इन शब्दों के इस्तेमाल से देश 16वी या 17वीं सदी में चला गया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद अब विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधा है। ऊं और गाय पर सियासत गरम, विपक्षी बोले- नरेंद्र मोदी पीएम हैं पोप नहीं​


डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री राइड के तोहफे के बाद केजरीवाल सरकार एक और अहम फैसला किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि अब सरकारी अस्पतालों में किसी भी वीआईपी शख्स को प्राइवेट रूम नहीं दिया जाएगा।


उन्नाव बलात्कार मामले में एम्स में बुधवार को अस्थायी अदालत लगाई गई। बलात्कार पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा एम्स पहुंच गए हैं।मामले के एक प्रमुख आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इसके लिए एम्स लाया गया।


​आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता की हत्या के खिलाफ आज पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू विरोध प्रदेर्शन करने वाले थे। हालांकि,पुलिस ने टीडीपी प्रमुख और उनके बेटे को घर में ही नजरबंद किया है। इस दौरान नायडू के बेटे टीडीपी के महासचिव और एमएलसी नारा लोकेश की पुलिस से बहस भी हुई।

दक्षिण मुंबई के क्राफेड मार्केट के नजदीक मंगलवार रात गिरी तीन मंजिला इमारत से 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलदास रोड स्थित यूसुफ नाम की इमारत करीब नौ बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गई।


जलवायु परिवर्तन को देखते हुए क्रिकेट में 'गर्मी से जुड़े नियम' लागू करने के सुझाव के साथ एक शोध जारी किया गया है जिसमें खराब मौसम में खेल को स्थगित करने का सुझाव दिया गया है। खेल शोधाकर्ताओं और पर्यावरण शिक्षाविदों के इस शोध को मंगलवार को जारी किया गया। ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर सस्टेनेबल स्पोर्ट और दो विश्वविद्यालयों द्वारा मिलकर किये शोध के आधार पर यह सुझाव दिया गया है।


एप्पल ने नए आईफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं, जो आईफोन 11 सीरीज का हिस्स हैं। इस सीरीज में सबसे पहला आईफोन 11 है, जो सबसे कम कीमत पर आता है। एप्पल ने आईफोन 11 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। 
पढ़ें पूरी खबर: आईफोन 11 हुआ लॉन्च, 64990 से 149990 तक


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी