आज के प्रमुख समाचार 13 Sept
नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा की नई इमारत का उद्घाटन किया।
जम्मू-कश्मीर में आतंक की नापाक साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हथियारों से भरे ट्रक की बरामदगी की है।
लोगों की सेफ्टी के लिए केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों में बदलाव करते हुए इनका उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोत्तरी की है। देश के तमाम राज्यों में भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। ट्रैफिक जुर्माने की मार: दिल्ली में अब कटा ट्रक का 2 लाख का चालान, टूटे सारे रिकॉर्ड
कश्मीर के सेब का अपना अलग ही मजा है, मगर राज्य में जारी हालात के मद्देनजर सेब किसानों के चेहरे मुरझाये हुए थे, इस बात को केंद्र सरकार ने महसूस करते हुए खास पहल की है जिससे इन राज्य में सेब उगाने वाले किसानों को ना सिर्फ अच्छे दाम मिलेंगे बल्कि पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचेगा।'कश्मीरी सेब' लायेंगे राज्य के किसानों के चेहरे पर मुस्कान, केंद्र सरकार की 'खास' योजना शुरु
आजम खान समाजवादी पार्टी से रामपुर के सांसद हैं और पार्टी में उनका खासा रसूख है, आजम खान इससे पहले यूपी सरकार में कई बार अहम मंत्रालयों की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, मगर पिछले काफी दिनों से उनकी मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं उनपर पिछले कुछ समय के अंदर तमाम एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। और बढ़ीं आजम खान की मुश्किलें, अब दर्ज हुआ बकरी चोरी का मुकदमा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के सीमित ओवर के ओपनर रोहित शर्मा अब टेस्ट में भी ओपनिंग करते दिखेंगे।भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, केएल राहुल बाहर, रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को असम में लागू राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ उत्तर कोलकाता में रैली निकाली। इस मौके पर ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार असम में एनआरसी लागू करने में कामयाब हो गई।एनआरसी के खिलाफ ममता बनर्जी की रैली, बोलीं-पश्चिम बंगाल में नहीं चलेगी ऐसी प्रक्रिया
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2016 वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में धोनी के साथ की एक फोटो शेयर की है। कोहली ने कहा कि एमएस धोनी ने उन्हें ऐसे दौड़ाया जैसे फिटनेस टेस्ट हो। इस ट्वीट के बाद से धोनी के संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ा है। फैंस ने सवाल किया कि क्या धोनी ने संकेत दे दिए हैं कि वह संन्यास लेने वाले हैं।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पीओके को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया। सेना प्रमुख ने कहा कि पीओके पर सरकार को फैसला करना है और सेना पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अब पाकिस्तान के साथ बातचीत उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर होगी। रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।
'पीएम नरेंद्र मोदी रांची के जगन्नाथ मैदान में रैली को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड की तारीफ करते हुए कहा कि जब गरीबों और आदिवासी समाज के लिए जुड़ी योजनाओं की बात की जाएगी तो झारखंड का नाम याद किया जाएगा। यहीं से आयुष्मान भारत की शुरुआत की गई। देश के करोड़ों किसानों को पेंशन देने वाली मानधन योजना की शुरुआत की गई। इसके साथ ही करोड़ों व्यापारियों को पेंशन योजना देने की योजना की भी शुरुआत की गई है।
कश्मीर मसले पर भारतीय मुसलमानों को उकसाने की पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को तगड़ा झटका लगा है। भारत के मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कश्मीर भारत का आतंरिक मसला बताया है। संगठन ने कश्मीर पर प्रस्ताव पारित कर सरकार के फैसले का समर्थन किया है। जमीयत ने कहा है कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मसला है और कश्मीरियों की आशंका को दूर करने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं की है। साथ ही संगठन ने कहा है कि सरकार को कश्मीरियों की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर में पुलिस को बड़ा आतंकी हमला टालने में मदद मिली है। पुलिस ने हथियारों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक अमृतसर से कश्मीर घाटी की ओर जा रहा था, जब पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। माना जा रहा है कि इसे घाटी में अशांति फैलाने के मकसद से ले जाया जा रहा था। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि हथियारों की इस खेप का सीमा पार से कोई कनेक्शन है या नहीं?
पाकिस्तान के गृहमंत्री एजाज अहमद शाह ने कहा कि सच ये है कि कश्मीर के मुद्दे पर दुनिया पाकिस्तान की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है।
मुगल शासन और उस दौर के कई बादशाहों को लेकर बीजेपी के नेताओं और आरएसएस की ओर से कई तरह की टिप्पणियों के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने मुगल सम्राट औरंगजेब के भाई दारा शिकोह की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दारा शिकोह सच्चा हिन्दुस्तानी था और अगर भारत में उनका शासन रहा होता तो यहां न केवल इस्लाम अच्छे से फलता-फूलता, बल्कि यहां के हिन्दू भी इस्लाम को बेहतर तरीके से समझ पाते।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कमान दिग्गज नेता अशोक गहलोत के हाथ में है। लेकिन वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीच बीच में इस तरह की खबरें आती रही हैं कि उनके और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच कई मुद्दों पर मतभेद है। अब एक बार फिर गहलोत और पायलट खेमे के बीच तनातनी की खबरें हैं।
हाल ही में अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने खुलासा किया था कि चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर एक पुल का निर्माण किया है। इन सबके बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी किनारे पर चीनी सेना और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई है।बताया जा रहा है कि बहुत देर तक दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हुई।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है। पाकिस्तान के हुक्मरान दुनिया के सभी मंचों पर जाकर हस्तक्षेप की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके हाथ सिर्फ नाकामी लग रही है। पाकिस्तान को अब आईना दिखाते हुए यूरोपियन थिंक टैंक ने भी साफ कर दिया है कि अनुच्छेद 370 का हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इन दिनों दुनियाभर में तूती बोल रही है। वो मैच दर मैच और खतरनाक होते जा रहे हैं। वो दुनियाभर के बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए परेशानी की वजह बन गए हैं। टी-20 क्रिकेट के करियर की शुरुआत करने के बाद अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने स्पेशल जगह बना ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें