आज के प्रमुख समाचार 15 Sept
स्वामी चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता ने एसआईटी को 43 वीडियो सौंपते हुए आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद उसे ब्लैकमेल करता था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अलकायदा का सरगना हमजा बिन लादेन की मौत हो गई है। हमला ओसामा बिन लादेन का बेटा था। अगस्त माह की शुरूआत में में खबर आई थी कि हमजा लादेन मारा गया है और इसका दावा अमेरिकी अधिकारियों ने किया था।
कई यातायात नियमों का उल्लघंन करने के लिए उड़ीसा में एक ट्रक पर 6.53 लाख रुपए का चालान काटा गया। ड्राइवर ने बीते पांच साल से रोड टैक्स नहीं भरा था। सूत्रों ने कहा कि संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने से पहले 10 अगस्त को यह जुर्माना लगाया गया।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट को गति देने के लिए कई बड़े ऐलान किए। एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड बनाया गया है। हाउसिंग सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान, दिल्ली-NCR में लाखों फ्लैट खरीदारों को मिलेगा लाभ
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि हमने पिछले 1 साल में जितना काम किया है, मुझे नहीं लगता कि एक निर्वाचित सरकार भी उतना काम करती है।
मध्य प्रदेश सरकार ने एक ही आउटलेट में चिकन और दूध बेचने की परियोजना शुरू की है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल के वैशाली नगर में खोला गया है। बीजेपी ने इसकी आलोचना की है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल के साथ 'हिटमैन' रोहित शर्मा ओपनिंग करते दिख सकते हैं। पिछले सप्ताह इसके संकेत प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दिए थे।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन करने पर जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला।
14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर इसकी बधाई दी है।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। गणेश विसर्जन समारोह में नागिन डांस करते हुए एक व्यक्ति ही बेहद संदिग्ध हालत में मौत हो गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। उसी उपलक्ष्य में बीजेपी 'सेवा सप्ताह' मना रही है। आज अमित शाह ने एम्स में मरीजों को फल बांटकर इसकी शुरुआत की। सेवा सप्ताह 20 सितंबर तक मनाया जाएगा। PM मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए BJP का 'सेवा सप्ताह' अभियान शुरू, AIIMS पहुंचे अमित शाह
कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा है कि भाजपा ने हमारे शिक्षा विभाग और हमारे मंत्री को हाईजैक कर लिया है। वे मनमाने तरीके से ट्रांसफर और अपने लोगों की भर्ती कर रहे हैं।
भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) में कश्मीर मुद्दे पर झूठे बयान देने के लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। भारत ने पाकिस्तान वह कश्मीर पर झूठी बयानबाजी करने की बजाय बलूचिस्तान, सिंध और अन्य क्षेत्रों में लोगों के गायब होने तथा न्यायिक हिरासत में हो रही मौतों पर ध्यान देने को कहा। कश्मीर पर बोलने से पहले गिरेबां में झांके पाकिस्तान, UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दी नसीहत
दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय एससीओ मिलिट्री मेडिसिन सम्मेलन में पाकिस्तान शामिल नहीं हुआ। इस सम्मेलन में 27 अंतरराष्ट्रीय और 40 भारतीय प्रतिनिधि शामिल हुए। ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान उच्चायोग में एअर अताशे अब्दुल आदिल एक अन्य अधिकारी के साथ बैठक में शामिल हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें