आज के प्रमुख समाचार 19 Sept

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान से जहां देश की सियासत में उबाल आ गया है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि अगर वीर सावरकर भारत के प्रधानमंत्री बने होते तो पाकिस्तान अस्तित्‍व में ही नहीं आता। वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर के PoK वाले बयान को लेकर पाकिस्‍तान में बौखलाहट व बेचैनी साफ नजर आ रही है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्‍मीर भी भारत का ही हिस्‍सा है और उम्मीद है कि भारत एक दिन इस पर नियंत्रण हासिल करने में कामयाब होगा। आज पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी होने वाली है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह दोनों नेताओं की पहली औपचारिक बैठक होगी।


कप्तान क्विंटन डिकाक और पहला मैच खेल रहे तेंबा बावुमा की शानदार पारियों के बावजूद भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। हाल ही में कप्तान बने डिकाक ने 37 गेंद में 52 रन बनाये जबकि बावुमा ने 43 गेंद में 49 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के सामने 150 रनों का आसान लक्ष्य था जिसे उसने कुल 3 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

सियासत में मुद्दों की कमी नहीं होती है और विपक्ष का काम सरकार को घेरने का होता है। जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस के स्टैंड पर किरकिरी के बाद पार्टी के हाथ में पांच फीसद जीडीपी का मुद्दा आया और कांग्रेस के नेता मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि बड़ी बड़ी बातें करना और लोगों के हाथों में काम का होना अलग अलग चीज है। अर्थव्यस्था तबाह हो चुकी है और इस सच्चाई से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए मौजूदा सरकार इधर उधर की बात कर रही है। 

कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का दुष्प्रचार जारी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू लगा हुआ है, लिहाजा भारत से बातचीत नहीं हो सकती है।लेकिन वो इस तथ्य को भूल गए कि अब जम्मू-कश्मीर के किसी भी हिस्से में कर्फ्यू नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में बताया कि कश्मीर के सिर्फ 8 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है। 


 


जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि भारत बिना युद्ध लड़े पीओके को अपना हिस्सा बना सकता है। राज्यपाल ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके को हासिल करने के लिए सरकार के कई मंत्री पाकिस्तान पर चढ़ाई करने की बात कह रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि कश्मीर में तरक्की कर पीओके को भारत का हिस्सा बनाया जा सकता है।


पाकिस्तान के सिंध में हिंदू लड़की निमरिता चंदानी की संदिग्ध मौत केस में सिंध प्रांत की सरकार ने न्यायिक जांच का आदेश दिया है। निमरिता चंदानी की मौत के बाद लोग सड़कों पर उतरे और सरकार से जांच की मांग की थी। लोगों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर निमरिता को इंसाफ दो का स्लोगन लिखा हुआ था। इसके साथ ही लोगों मे बर्दाश्त नहीं करेंगे जैसे नारे लगाए। ​


फ्लोरिडा से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने एक कपल्स को नशे में गाड़ी चलाने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया और जब उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया तो वह दोनों सेक्स करने लगे।


पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश कर रहा है। जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भी आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं।


पाकिस्तान मीडिया की तरफ से खबर आई है कि भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयॉर्क, अमेरिका की यात्रा के लिए उनके विमान को अपने एयर स्पेस से गुजरने की अनुमति दे। परामर्श के बाद पाकिस्तान इस पर अपनी प्रतिक्रिया देगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्‍मेलन अगले माह भारत में होने वाला है। इस बीच कश्‍मीर को लेकर चीन की ओर से बड़ा बयान आया है, जो पाकिस्‍तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है।


गृह मंत्री अमित शाह के 'एक देश एक भाषा' बयान का अभिनेता रजनीकांत ने बुधवार को विरोध किया। उन्होंने कहा कि हिंदी को यदि थोपा गया तो तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के राज्य इसे स्वीकार नहीं करेंगे।


प्यार कब और किस उम्र में हो जाए कह नहीं सकते। एक 45 साल की विधवा महिला को एक युवक से प्यार हो गया। लेकिन उसके बेटों को नागवार गुजरा और कर दिया उसका ये हाल।


पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में पहले हिंदू शिक्षक पर ईशनिंदा के आरोप और फिर एक मेडिकल छात्रा की हत्‍या के बाद यहां लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा है। लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो से भी इंसाफ की मांग की। पाकिस्‍तान में हिंदू छात्रा की हत्‍या के बाद सड़कों पर उतरे लोग, इमरान खान से मांगा इंसाफ


बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी का विवादों से पुराना नाता है। वह अक्सर विवादित टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व कहा था कि 'हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है' और मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।


असम के दारांग जिले के एक पुलिस थाने में तीन बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। तीनों को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया गया। इनमें से एक महिला गर्भवती थी, जिसने अपना बच्चा खो दिया।


छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर से तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि शौहर ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। बाद में उसने गुजारा भत्‍ता के लिए अदालत में अर्जी दी थी। इससे नाराज होकर शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। पहले पत्‍नी को घर से निकाला, मांगा गुजारा भत्‍ता तो शौहर ने दे दिया तीन तलाक



मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश और नदियों में छोड़े गए पानी से उत्तर प्रदेश के बांदा, हमीरपुर एवं अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिती उतपन्न हो गई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य को सर्वोच्च प्रथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है. अपने निर्देश में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि बाढ़ की वजह से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सक एवं दवाइयों की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके साथ बाढ़ से होने वाली आर्थिक हानि की क्षतिपूर्ती निर्धारित समयाविधि किया जाना सुनिश्चित किया जाए.


लखनऊः कैसरबाग थाना इलाके के नजरबाग में प्रशांत पांडेय नामक युवक की 6वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई. प्रशांत कैसरबाग स्थित एक लाउंज का मैनेजर था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.


यूपीः आज योगी सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. सरकार इस मौके पर सरकारी उपलब्धियों की मेगा ब्रांडिंग करेगी. सरकार के साथ साथ भाजपा संगठन भी योगी सरकार की उपलब्धियों की ब्रांडिंग करेगा.


प्रयागराजः संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिले में पांच लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है. पांच हजार से ज्यादा मकान जलमग्न हैं. हजारों लोग बाढ़ से निकाले जा चुके हैं, लेकिन अभी भी हजारों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं.


प्रयागराजः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज का दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके साथ ही सर्किट हाउस में बाढ़ राहत के संबंध अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर