आज के प्रमुख समाचार 20 Sept

नई दिल्‍ली : नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में द यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने (गुरुवार, 19 सितंबर) दिल्‍ली क्षेत्र में एक दिन की हड़ताल बुलाई थी, जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।  उन लोगों का कहना था कि  मौजूदा नियमों के तहत जहां भारी भरकम जुर्माने के प्रावधान के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और सड़कों पर यातायात पुलिस मनमानी भी कर रही है। वहीं, राहुल गांधी ने अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के 'हाउडी  मोदी' कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए उनसे देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर सवाल किया।


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है। दुनिया के सभी मंचों पर मुंह की खाने के बाद इमरान खान सरकार कहती है कि वो इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बैठक में भी पाकिस्तान ने इस विषय को उठाने का फैसला किया है। लेकिन गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया कि संयुक्त राष्ट्र में जब पीए मोदी पूरी दुनिया को संबोधित करेंगे तो यह विषय एजेंडे में नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है लिहाजा इस विषय पर वहां बात करने का कोई तुक नहीं है। अमेरिका में भारत के राजदूत एच वी श्रृगंला का बड़ा बयान, बताया- जम्मू-कश्मीर पर क्यों परेशान हैं इमरान खान


सरकार ने बैंकों से कहा कि वे मार्च, 2020 तक सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के दबाव वाले कर्ज को गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घोषित नहीं करें। साथ ही सरकार ने बैंकों से एमएसएमई के कर्ज के पुनर्गठन पर काम करने को कहा है।सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से पहले ही परिपत्र जारी किया जा चुका है जिसमें कहा गया है कि एमएसएमई के दबाव वाले कर्ज को एनपीए घोषित नहीं किया जाए। इस तरह अर्थव्यवस्था में आएगी जान: 200 जिलों में दिए जाएंगे कर्ज-निर्मला सीतारमण


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वह रविवार को ह्यूस्टन में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में कोई घोषणा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 50,000 भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे।व्हाइट हाउस ने दोनों देशों के बीच विशेष जुड़ाव रेखांकित करते हुए सोमवार को घोषणा की थी कि ट्रम्प 22 सितंबर को मोदी के साथ ह्यूस्टन रैली में भाग लेंगे। हाउडी मोदी कार्यक्रम पर टिकी है दुनिया की निगाह, ट्रंप कर सकते हैं बड़ा ऐलान



पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया है। ताजा मामला जादवपुर विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी गए थे। लेकिन वहां उनके कार्यक्रम का एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने न केवल विरोध किया बल्कि उनके साथ धक्का मुक्की भी की।



अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने चंद्रमा ऑर्बिटर द्वारा चांद के उस हिस्से की खींची गई तस्वीरों का विश्लेषण, प्रमाणन एवं समीक्षा कर रहा है जहां भारत के चंद्रयान-2 मिशन ने अपने विक्रम मॉड्यूल की सॉफ्ट लैंडिंग कराने का प्रयास किया था। चंद्रयान-2: उम्मीद के अभी दो दिन बाकी हैं, तस्वीरों की नासा कर रहा है पड़ताल


महाराष्ट्र के नासिक में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राम मंदिर पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है लिहाजा बयानबीर इस मुद्दे पर अनाप शनाप न बोलें। देश की 130 करोड़ जनता को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास है और सभी लोगों को भारत की न्यायिक प्रणाली पर भरोसा करना चाहिए। नासिक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, राम मंदिर पर बयानवीर अनाप-शनाप बोलने से आएं बाज


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पार्टी विधायक लक्ष्मण सिंह ने कर्जमाफी के मुद्दे पर अपनी ही कमलनाथ सरकार को घेरा है। लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि हम किसानों से कर्जमाफी का वाद कर सत्ता में आए थे लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर सके। दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह बोले- माफ नहीं हुआ किसानों का कर्ज, हाथ जोड़कर माफी मांगें राहुल गांधी



छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रेमसाय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चोरी करवाने का आरोप लगा डाला। 
छत्तीसगढ़ के मंत्री बोले- रेलवे में चोरी करवा रहे हैं मोदी जी, मंत्रियों के बैग हो रहे हैं साफ।


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा आने वाले दिनों में कभी भी हो सकती है लेकिन इससे पहले भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर बयानबाजी लगातार जारी है। बुधवार को ही महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में अगर शिवसेना को आधी सीटें नहीं मिलीं, तो गठबंधन टूट सकता है। विधानसभा चुनाव से पहले BJP-शिवसेना में बयानबाजी तेज, संजय राउत ने किया मंत्री के बयान का समर्थन


बेंगलुरू में गुरुवार को जी-सूट पहनकर तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) पर अपनी पहली उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि वह उड़ान भरकर रोमांचित हैं। वे इस एयरक्राफ्ट को उड़ाने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री हैं। एयरक्राफ्ट को भारतीय वायु सेना (IAF) के वरिष्ठ अधिकारी एयर वाइस मार्शल एन तिवारी ने संचालित किया था।


झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में उन्होंने आप की सदस्यता ली। अजय कुमार ने पिछले महीने ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। 
कांग्रेस के इस बड़े नेता ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, पिछले महीने ही दिया था इस्तीफा


 संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना में आई भयंकर बाढ़ के बाद कई तटवर्ती इलाके बाढ़ के पानी में लगभग डूब गई हैं। गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है वहीं यमुना भी खतरे के निशान के करीब है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और पलायन करने को मजबूर हुए है।


उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला और तीन महीने की उसकी मासूम बच्ची को जिंदा जला दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामपुर के हाजीपुरा मोहल्ला का ये मामला है। पुलिस के मुताबिक दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर पीड़िता के ससुराल वालों ने दोनों मां-बोटी को जिंदा जला दिया। दहेज रूपी आग में झोंकी गई महिला, ससुरालवालों ने तीन माह की मासूम सहित महिला को जिंदा जलाया


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन नाबालिग लड़कों का कथित रूप से अपहरण किया गया और अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।


पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि मिस्टर मोदी ये बताएं कि भारतीय अर्थव्यवस्था किस तरफ जा रही है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि अर्थव्यस्था तबाह हो चुकी है और इस सच्चाई से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए मौजूदा सरकार इधर उधर की बात कर रही है।


मायानगरी मुंबई एक बार फिर पानी पानी हो सकती है। इस दफा बारिश का मिजाज कुछ ऐसा रहा है कि हर कोई सकते में रहा है। दरअसल बारिश कुछ खास दिनों में हुई और उसके प्रकोप से आम लोग हों या खास हर किसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।मायानगरी पर आज का दिन पड़ सकता है भारी, कई इलाकों के लिए भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी


गृह मंत्री अमित शाह ने एक राष्ट्र, एक भाषा की वकालत करते हुए कहा था कि हमें हिंदी भाषा की समृद्धि के लिए काम करना होगा। दक्षिण भारत के कई नेताओं ने इस पर ऐतराज जताया, जिसके बाद अब शाह ने इस पर स्थिति स्‍पष्‍ट की है। हिंदी पर ऐतराज जताने वालों को अमित शाह का जवाब, थोपने की बात नहीं की


जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि भारत बिना युद्ध लड़े पीओके को अपना हिस्सा बना सकता है। उनका मानना है कि कश्मीर में तरक्की कर पीओके को भारत का हिस्सा बनाया जा सकता है, जिससे प्रभावित होकर वहां के लोग भारत में शामिल होने के लिए बगावत कर देंगे।


 


लखनऊ: सपा सांसद आजम खान को रामपुर पब्लिक स्कूल के ध्वस्तीकरण मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने स्कूल की याचिका को खारिज कर दिया है. हालांकि याचिकाकर्ता को आरडीए के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल करने को कहा है. प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने कोर्ट को जानकारी दी कि अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराए स्कूल का निर्माण कराया गया. जिसे ध्वस्त करने के लिए आरडीए ने नोटिस दिया था. कोर्ट ने कहा कि इसे अपील में चुनौती दी जा सकती है, याचिका पोषणीय नहीं है.


लखनऊ: सीएम योगी आज प्रयागराज, गाजीपुर और वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने के बाद बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री का वितरित की ।


प्रयागराजः बाढ़ के चलते शहर के कोचिंग संस्थान 26 सितंबर तक बंद रहेंगे. प्रतियोगी छात्रों की परेशानी को देखते हुए डीएम ने आदेश दिया है. 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर