आज के प्रमुख समाचार 21Sept


नई दिल्‍ली: अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर पर समर्थन हासिल करने में असफल रहा। 


गोवा में शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बड़ी बैठक हुई। वित्त मंत्री के कॉर्पोरेट टैक्स घटाने के बाद इस बैठक से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं। इस दौरान ऑटो सेक्टर में आ रही मंदी को देखते हुए इसे राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी


नेपाल के काठमांडू से शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई बताया जा रहा है कि वहां स्थित विश्वप्रसिद्ध और ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर में संदिग्ध वस्तु मिली है,जिसके बाद वहां सुरक्षा के मद्देनजर नेपाल पुलिस और आर्मी को मौके पर बुलाया गया। 


फ्रांस की डसाल्ट एविएशन ने औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना को 36 लड़ाकू विमानों की डील के तहत पहला राफेल जेट सौंप दिया है। भारत ने साल 2016 में 36 लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस से सौदा किया था। इंतजार खत्म- वायुसेना को मिला पहला राफेल फाइटर जेट, दिया गया नए वायुसेना प्रमुख का नाम


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए शुक्रवार को दावा किया कि कोई भी कार्यक्रम उस आर्थिक बदहाली की सच्चाई को नहीं छिपा सकता जिसमें मोदी ने देश को डाल दिया है। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर राहुल गांधी का तंज, कहा- यह'आर्थिक बदहाली' को नहीं छिपा सकता ​



अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद की दावेदार मानी जा रहीं पहली भारतीय महिला तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है और खास तौर पर मोदी के लिए आयोजित हो रहे 'हाउ डी' कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने के लिए उन्होंने खेद भी जताया है।


पाकिस्तान दोहरा चेहरा रखता ऐसा आरोप अक्सर उसपर लगता रहता है लेकिन इस बात को उस वक्त बल मिला जब वहीं की रहने वाली एक महिला मानवाधिकार कार्यकर्ता पाकिस्तान में हो रहे अनाचार और क्रूरता को ना सिर्फ सामने लाई है बल्कि सारी दुनिया में पाकिस्तान को सारी दुनिया के सामने नंगा कर दिया है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर देशभर की नजर लगी है। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका के मशहूर ह्यूस्टन शहर में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम है। यह शहर दुनिया में ऊर्जा की सबसे बड़ी राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है और पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए जबर्दस्त तैयारियां की जा रही हैं।


पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व को हमेशा से कमतर आंका है और बालाकोट हवाई हमले के दौरान भी उन्होंने यही किया था। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने शुक्रवार को 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में यह कहा। पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले वायुसेना प्रमुख, 'वे हमारी क्षमताएं जानते हैं, पर हमेशा गलतफहमी में रहते हैं'


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दी। इसके बाद से शेयर बाजार में भारी तेजी आ गई प्वाइंट के हिसाब से सेंसेक्स में आज अब तक की सबसे बड़ी तेजी आ गई। 1 दिन में ही निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का फायदा


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को 2022 में पाकिस्तान दौरे की उम्मीद है लेकिन मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि सुरक्षा संबंधी चिंता बनी रहेगी और वह खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे।  इस टीम को है 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाने की उम्मीद


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज के एलानों के बाद कई जानकार इसे 1991 के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बता रहे हैं। कुछ तो इसे 1991 से भी बड़ा आर्थिक सुधार बता रहे हैं। क्या मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 1991 के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार किया है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में 2000 अंकों की भारी बढ़त देखी गई जो पिछले 10 वर्षों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक उछाल है। वित्त मंत्री के एलान के बाद सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी में भी तेजी देखी गई है।
 


कई दिनों की जद्दोजहद के बाद अंतत: स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। चिन्मयानंद को उनके ही कॉलेज की छात्रा और उसके पिता द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की आत्महत्या की धमकी से हरकत में आई SIT! चिन्मयानंद की गिरफ्तारी से पहले समर्थकों का हंगामा


मध्यप्रदेश पुलिस ने लोगों को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच महिलाओं सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 14 लाख 17 हजार रुपये और क्रेटा कार बरामद की गई है। मध्य प्रदेश: हनीट्रैप में पकड़ी गईं महिलाओं का बीजेपी-कांग्रेस में है दखल, अश्लील वीडियो हो चुका है वायरल


 कश्मीर मुद्दे पर पूरी दूनिया में अलग थलग पड़े पाकिस्तान को एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में मुंह की खानी पड़ी है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने 50 से देशों का समर्थन मिलने का दावा किया था लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान गुरुवार को कश्मीर पर प्रस्ताव नहीं ला सका। UNHRC में पाकिस्तान को फिर मिली हार, कश्मीर को लेकर नहीं जुटा सका समर्थन


दिल्ली में भाजपा की महरौली जिला इकाई के प्रमुख आजाद सिंह ने अपनी पत्नी और दक्षिण दिल्ली की पूर्व मेयर पर प्रदेश कार्यालय में कथित रूप से हमला कर दिया। सिंह ने प्रकाश जावड़ेकर द्वारा बुलाई गई एक बैठक के फौरन बाद उन पर हमला किया। 


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है। दुनिया के सभी मंचों पर मुंह की खाने के बाद इमरान खान का कहना है कि वो इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बैठक में पाकिस्तान ने इस विषय को उठाने का फैसला किया है। लेकिन गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया कि संयुक्त राष्ट्र में जब पीएम मोदी पूरी दुनिया को संबोधित करेंगे तो यह विषय एजेंडे में नहीं होगा। 



सरकार ने बैंकों से कहा कि वे मार्च, 2020 तक सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के दबाव वाले कर्ज को गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घोषित नहीं करें। साथ ही सरकार ने बैंकों से एमएसएमई के कर्ज के पुनर्गठन पर काम करने को कहा है। इस तरह अर्थव्यवस्था में आएगी जान: 200 जिलों में दिए जाएंगे कर्ज-निर्मला सीतारमण


पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया है। ताजा मामला जादवपुर विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी गए थे। लेकिन वहां उनके कार्यक्रम का एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने न केवल विरोध किया बल्कि उनके साथ धक्का मुक्की भी की।  निशाना कहीं और: विवाद के केंद्र में जादवपुर विश्वविद्यालय, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से हुई बदसलूकी


 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में जहरीली शराब के सेवन से हुई 6 लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने इस प्रकरण को काफी गम्भीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने मुख्य सचिव, डीजीपी व आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों पर शीघ्र कारवाई करने के निर्देश दिये.


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी