आज के प्रमुख समाचार 24 sept

टेक्सास के ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम एक नई सोच के साथ आए हैं और अब बात करने का समय नहीं है बल्कि कार्रवाई करने का समय है। UN जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में बोले मोदी- अब बात करने का नहीं, बल्कि कार्रवाई करने का समय है


अमेरिका-तालिबान वार्ता का बीच में टूट जाना पाकिस्तान के लिए असामयिक झटका है क्योंकि उसने उम्मीद की थी कि आतंकवादियों को वार्ता की मेज पर लाने की उसकी कोशिश से उसे आर्थिक इनाम और कश्मीर को लेकर भारत के साथ चल रहे विवाद में अमेरिकी सहयोग मिलेगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले हर डॉक्टर के लिए गांवों में दो साल काम करना अनिवार्य होगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वाले हर डॉक्टर को दो साल गांवों में करना होगा काम:योगी


हथियारबंद बदमाशों ने नोएडा में आधी रात के वक्त एक युवक का अपहरण कर लिया। उसके बाद बदमाश पीड़ित को घंटों सड़क पर कार में इधर-उधर घुमाते रहे। इस सबके बाद भी सड़क पर रात्रि-गश्त कर रही नोएडा पुलिस को भनक तक नहीं लगी। हथियारबंद बदमाशों ने की UGC के अधिकारी के बेटे से लूटपाट, आधी रात घंटों कार में घुमाते रहे बदमाश



देश की राजनीति में भूचाल ला देने वाले स्वामी चिन्मयानंद कांड के लिए आज का दिन काफी अहम है। मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) के प्रमुख सोमवार को हाईकोर्ट की विशेष पीठ के सामने पेश होने के लिए पीड़िता के साथ इलाहाबाद (प्रयागराज) पहुंच चुके हैं। आज उन्हें अब तक इस मामले में हुई प्रगति रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश करनी है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री रविवार को IIM लखनऊ सर्टिफिकेट धारक बन गए। 'मंथन' कार्यक्रम का तीन सत्र प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रतिभागियों को आईआईएम-एल की मुहर का प्रमाण पत्र मिला। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है। उनके सहयोगी सुरेश राणा ने कहा कि यह नई चीजों को सीखने की ये एक अच्छी कवायद थी।


कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को मांग की कि उनके दिवंगत दादा महाराजा हरि सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि 23 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर आज जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है तो ये उनकी वजह से है।


एक बार फिर हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही का मामला सामने आया है। हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-6 के अस्पताल में एक बुजुर्ग को एमआरआई मशीन में डालकर टेक्नीशियन भूल गए। इसके बाद जब बुजुर्ग की सांसें टूटने लगी तो उसने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बेल्ट बंधी होने के कारण वह ऐसा करने में बहुत देर तक सफल नहीं हो पाया। हालांकि, बुजुर्ग ने कोशिश जारी रखी और बाद में वह मशीन से बाहर निकलने में कामयाब रहा।  MRI मशीन में डालकर भूल गए टेक्नीशियन, 30 सेकेंड में न निकलता तो जान से हाथ धो बैठता बुजुर्ग


राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और 2021 की जनगणना की तैयारी के लिए चरण निर्धारित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगली जनगणना मार्च 2021 में की जाएगी। मोबाइल ऐप के जरिए की जाएगी। यह पेपर से डिजिटल जनगणना में परिवर्तन होगा। 


झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में रविवार की रात भीड़ ने शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) एक व्यक्ति की गोकशी के संदेह में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि दो अन्य को बुरी तरह से घायल कर दिया। 


पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में लगा है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बिलावर इलाके के देवल गांव में पुलिस ने एक घर से करीब 40 किलो गन पाउडर बरामद किया है। -JK: घाटी को दहलाने की फिराक में थे आतंकी, पुलिस ने बरामद किया 40 किलो विस्फोटक


राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार प्याज व्यापारियों के भंडारण की सीमा तय करने पर विचार कर रही है। 


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को चेन्नई में सीमा सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और पाकिस्तान में उनके संचालकों के बीच कम्युनिकेशन टूटा है। लेकिन लोगों और लोगों के बीच कम्युनिकेशन ब्रेकडाउन नहीं हुआ है। पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे इलाके में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। कुछ लोग इस्लाम की गलत व्याख्या कर कश्मीर में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत


सेंसेक्स में आज बाजार खुलते ही 1300 प्वाइंट की तेजी आ गई। सेंसेक्स 39000 के लेवल के ऊपर पहुंच गया। निफ्टी भी 11500 प्वाइंट के ऊपर पहुंच गया। 


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 'हाउदी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 'न्यू इंडिया' की ताकत का परिचायक करार देते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश गया है कि नया भारत देश को एकजुट और सुरक्षित रखने के लिये कोई कसर छोड़ेगा। हाउडी मोदी का जिक्र करते हुए अमित शाह बोले- मोदी के नेतृत्व में दुनिया देख रही 'न्यू इंडिया' का ताकत


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को तिहाड़ जेल पहुंचे जहां वे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात करेंगे। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी नेताओं और भारतीय-अमेरिकी नेताओं को संबोधित करते हुए कविता से दो लाइनों को पढ़ा। जो उन्होंने कुछ दिनों पहले भारत की चुनौतियों का सामना करने के संकल्प को प्रतिबिंबित करने के लिए लिखा था।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी