आज के प्रमुख समाचार 25 sept

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट की बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर मुहर लगा दी। इसमें दुकान, होटल या अन्य प्रतिष्ठान के पंजीकरण प्रक्रिया में बदलाव किया गया। वही  पीजीआई सैफई में फैकल्टी व नॉन फैकल्टी को लखनऊ पीजीआई के बराबर भत्ता दिया जाएग। योगी कैबिनेट में लिए गए फैसले इस प्रकार हैं :
यूपी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम में संशोधन किया गया है। दुकान, होटल या अन्य प्रतिष्ठान के पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। फीस दोगुनी कर दी गई है। एक बार पंजीकरण कर बाद में दोबारा नहीं करना होगा।
उपनिदेशक सेवायोजन राजीव यादव को फेसबुक पर सरकार की आलोचना का दोषी पाया गया है। दो जुलाई 2018 को इनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी। विशेष सचिव श्रम को जांच अधिकारी बनाया गया था। पांच जुलाई को इन्हें निलंबित किया गया था। लोक सेवा आयोग ने तय दंड को स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में सजा को कैबिनेट से अस्वीकार करते हुए उन्हें उनके मूल पद क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी के पद पर डिमोट करने पर मुहर लगा दी गई।
जौनपुर मेडिकल कॉलेज के लिये सोसाइटी गठन को मंजूरी दे दी गई। अब तक 45 पदों का सृजन किया जा चुका है। पदों पर भर्ती में आयोगों में डेढ़ से दो साल तक समय लगता है। अक्सर चयनित फैकल्टी छोटे शहरों में नहीं जाना चाहते। इसलिये फैकल्टी और नॉन फैकल्टी का चयन सोसाइटी ही करेगी। अगस्त 2020 तक यहां प्रवेश शुरू कर दी जाएगी। दवाओं की खरीद आदि के लिये शासन की अनुमति पर निर्भर नहीं रहना होगा।
पीजीआई सैफई की फैकल्टी, नॉन फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टर को पीजीआई लखनऊ के समान भत्ता मिलेगा। 1600 रेजिडेंट व कर्मचारियों समेत 200 डॉक्टरों को इससे फायदा होगा। इसपर सालाना 15 करोड़ का खर्च आएगा।
केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी सैटेलाइट मेडिकल सेंटर बलरामपुर के निर्माण में उच्च विशिष्ट का प्रयोग होगा। इसके लिए 55 एकड़ जमीन ली गई है। 300 बेड का अस्पताल पहले चरण में 85 करोड़ की लागत से बनेगा। 
बिजनौर, कौशाम्बी और कानपुर देहात के बाद कुशीनगर में मेडिकल कालेज का डीपीआर केंद्र को भेजा जाएगा। इसके लिए 14 एकड़ जमीन देने पर मुहर लगा दी गई।
विज्ञापन


विकलांग कल्याण विभाग की राजपत्रित सेवा नियमावली में  संशोधन को मंजूरी दे दी गई।
गांधी जयंती पर खादी पर 5% विशेष छूट को भी मंजूर मिल गई। अब कुल 25% छूट ग्राहकों को दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग में निदेशालयों में समन्वय, प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण के लिये डीजी स्कूल का पद बनेगा। इसमें आईएएस तैनात होगा जो विशेष सचिव स्तर का होगा। सभी निदेशालय इसके अधीन होंगे। विभागीय योजनाओं की समीक्षा और मॉनिटरिंग की जाएगी।
प्रदेश के सात नगर निगमों मेरठ, गोरखपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर,  मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, फिरोजाबाद को सरकार अपने संसाधन से स्मार्ट बनाएंगे। 50 करोड़ रुपये हर नगर निगम को देंगे।
खरीफ वर्ष के लिये मक्का क्रय नीति को मंजूरी दे दी गई। इसमें 1760 रुपये प्रति कुंतल दाम तय किया गया है। एक लाख मैट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। 15 अक्टूबर से 15 जनवरी से 22 जिलों में क्रय किया जाएगा। इसमें 60 रुपये प्रति कुंतल मूल्य बढ़ा है और 20 रुपये कुंतल ढुलाई दी जाएगी।
यूपी सचिवालय विधाई विभाग सेवा नियमावली में संसोधन किया गया है। 
सहकारी, स्थानीय निकाय, पंचायतो की ऑडिट नि:शुल्क कर दी गई है। बकाया फीस भी माफ कर दी गई है।
जौनपुर के बदलापुर में बस अड्डा के लिये पंचायत की 0.809 हेक्टयर जमीन को मंजूरी मिल गई। अब उसकी कीमत 12.62 करोड़ है।
जेवर एयरपोर्ट में बिड डॉक्युमेंट में संसोधन किया गया है। 19 अगस्त और 12 सितंबर की बैठकों में की गई संस्तुति को मंजूर किया गया है। छह नवम्बर को टेक्निकल बिड होगी। फरवरी तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 2023 तक पहला रन वे शुरू हो जाएगा। 19 बिडर आये हैं। जीएमआर, रिलायंस, अडानी, सेंट फोर्ट आदि ने इच्छा जताई है।
सरकार के मंत्रियों और सीएम अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे। इस साल 86.87 लाख रुपये टैक्स भरा गया है।
हाइकोर्ट के रिटायर्ड जजों और उनके परिचितों को मेडिकल सुविधा बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है। सभी राज्यों के अनुसार एकरूपता लाएगी। निजी अस्पताल का भी रिम्बर्समेंट होगा।
मुंडेरवा में पांच हजार टीडीसी क्षमता की चीनी मिल की रिवाइज लागत 438.87 "करोड़ कर दी गई है। 1500 टीडीसी क्षमता बढ़ाई गई है। 18 मेगावाट से 27 मेगावाट कोजन प्लांट होगा। सल्फर फ्री चीनी बनाई जाएगी। इससे 8500 रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 
पिपराइच चीनी मिल में 5000 टीडीसी और 27 मेगावाट क्षमता का कोजन प्लांट और एथनॉल बनाने के लिये रिवाइज लागत 657.96 करोड़ होगी।  1250 टीसीडी क्षमता की गन्ने के जूस से एथनॉल बनेगा। उत्तर भारत मे यह पहली मिल होगी। 30 हजार किसानों को इससे फायदा होगा और 12,500 रोजगार मिलेंगे।
आबकारी विभाग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके तहत पूरा निर्माण, खरीद, ट्रांसपोर्ट बारकोड युक्त होगा। हर बॉटल बारकोड युक्त होगी।  पहले लेबल प्रिंटिंग डिस्टलरी कराती थीं। अब थर्ड पार्टी करेगी। इसपर करीब 700 करोड़ का खर्च आएगा। टैंकर डीजी लॉक होंगे।  हर चरण पर स्कैनिंग और ट्रैकिंग होगी। इससे अवैध शराब पर लगाम लगेगी। 33 हजार पॉश मशीन लगेगी।


 



न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने ट्रेड और टेरर पर बातचीत की. वहीं, भारत ने आज संयुक्त राष्ट्र को गांधी सोलर पार्क का तोहफा दिया. भारत ने अपने खर्चे पर यूएन मुख्यालय में सोलर पार्क बनवाया है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. इसके बाद पीएम मोदी ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने दिया.



        न्‍यूयार्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा का 74वां अधिवेशन चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ दुनिया के कई अन्‍य देशों के नेता भी पहुंचे हुए हैं। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएनजीए की बैठक में शिरकत करने के लिए न्‍यूयार्क पहुंचे हुए हैं। यहां आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्‍तान एक बार फिर निशाने पर है तो ह्यूस्‍टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को साथ-साथ संबोधित करने के बाद पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप आज (मंगलवार, 24 सितंबर) एक बार फिर मिले। टेक्सास के ह्यूस्टन में रविवार को हुए हाउडी मोदी प्रोग्राम को संबोधित करने के दो दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से अगल आज (24 सितंबर, 2019) स्थानीय समयानुसार दोपहर सवा 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात पौने 10 बजे) संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में कश्मीर और व्यापार से जुड़े कई मुद्दों पर बात हुई। द्विपक्षीय बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी फादर ऑफ इंडिया की तरह हैं


उत्तर प्रदेश की सियासत में आजम खान की कभी तूती बोलती थी। कहा जाता है कि उनके गृहजनपद रामपुर में वो जो चाहते थे वही होता था। लेकिन अब सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि उनके पीछे प्रशासन पड़ा हुआ है।जमीन पर अवैध कब्जे से लेकर बकरी चोरी का इल्जाम उन पर लग चुका है। आज की तारीख में आजम खान के ऊपर 86 मामले दर्ज हैं। ज्यादातर मामलों में उनके आशियाने पर नोटिस चस्पा की गई। ये बात अलग है कि उनके समर्थकों ने नोटिस को फाड़ दिया। आजम खान के समर्थन में पूरी समाजवादी पार्टी उतर चुकी है।


 


बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के उम्दा अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता है। बिग बी को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन, करण जौहर से राजनाथ सिंह तक सेलेब्स ने दी बधाई।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि जब भी वह शीर्ष पद पर होते हैं तो उनके लिए अग्नि परीक्षा होती है क्योंकि राज्य पर प्राकृतिक आपदाओं का कहर होता है। जब भी मैं मुख्यमंत्री होता हूं तो मेरे लिए अग्नि परीक्षा होती है: येदियुरप्पा


भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में सेना भी अपना योगदान दे रही है। सेना ने सियाचीन स्वच्छता अभियान के तहत सियाचिन ग्लेशियर से अब तक 130 टन कचरा एकत्र किया है। दुनिया की सर्वाधिक ऊंचाई वाली जगहों में से एक सियाचिन का तापमान ज्यादातर माइनस में रहता है, यहां पर स्वच्छता अभियान चलाना काफी मुश्किल था लेकिन भारतीय सेना ने अपनी जांबाजी और हौसले का परिचय देते हुए इस अभियान को पूरा किया है।
सेना का स्वच्छता अभियान, सियाचिन ग्लेशियर से हटाया 130 टन कचरा ।


पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियारों एवं संचार उपकरणों को गिराए जाने की हाल की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है। अमरिंदर सिंह की गृह मंत्री अमित शाह से गुजारिश, पाक से आए ड्रोन ने गिराए हथियार, मामला गंभीर   



पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद को कितनी परेशानियों से घिरा हुआ पा रहे हैं, यह खुद उनकी बात से स्पष्ट हो रहा है। हल्के-फुल्के अंदाज में ही सही, लेकिन वह यहां तक कह बैठे हैं कि दिक्कतें इतनी हैं कि कोई और उनकी जगह होता तो उसे हार्ट अटैक हो गया होता। उनकी बातों से यह भी साफ हो गया है कि वह जो चाहते हैं, कई बार उसे भी नहीं कर पाते।
जब पाकिस्तानी PM इमरान खान ने कहा -आप मेरी जगह होते तो आपको हार्ट अटैक हो जाता
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जम्मू कश्मीर में भी भूकंप आया है। ईएमएससी के मुताबिक भूकंप 6.1 की तीव्रता का भूकंप था। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, पाकिस्तान के लाहौर के पास था केंद्र


महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के नेता एक- दूसरे के आमने- सामने आ गए और लगातार एक- दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा...तो क्या आत्महत्या कर लूं? मंत्री बोले- किसी ने रोका है क्या?


कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जाने वालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है और पार्टी के कुछ दिग्गजों से लेकर तमाम छोटे बड़े नेता कांग्रेस से किनारा कर गए हैं, अब ताजा मामला त्रिपुरा से सामने आया है जहां के राज्य अध्यक्ष प्रद्योत देव बर्मन ने पार्टी का बॉय बोल दिया है। नहीं कम हो रही कांग्रेस की परेशानी, त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्योत बर्मन ने दिया इस्तीफा,लगाए गंभीर आरोप


यूपी के आजमगढ़ में स्‍कूल जा रही एक लड़की के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप की जघन्‍य वारदात सामने आई है। वहीं स्‍कूल प्रशासन पर घटना के बाद पीड़‍िता को पढ़ाई के लिए आने पर पाबंदी लगाने का आरोप है।


राजस्थान के अजमेर स्थित दयानंद महाविद्यालय से विवाद की एक खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि यहां छात्रसंघ अध्यक्ष अपना जन्मदिन कालेज कैंपस में मना रहे थे जिसको लेकर प्रिंसिपल ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक आ गई।अजमेर के दयानंद कालेज में बर्थडे का विरोध करने पर छात्र नेता ने प्रिसिंपल के मुंह पर मारा केक


आतंकवाद पर चौतरफा घिरे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कबूल किया है कि पाकिस्‍तान की सेना और आईएसआई ने आतंकियों को प्रशिक्षण दिया। आतंकवाद पर घिरे PAK PM का बड़ा कबूलनामा, कहा- हां, PAK सेना, ISI ने दिया आतंकियों को प्रशिक्षण


पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति से मुलाकात के दौरान एक बार फिर कश्‍मीर का जिक्र किया तो इस पर सवाल करने वाले पत्रकारों पर ट्रंप ऐसे भड़के कि PAK पीएम भी झेंप गए। इमरान खान के सामने ट्रंप ने की हाउडी मोदी की तारीफ, J&K पर सवाल करने वालों को ऐसे झिड़का कि झेंप गए PAK PM


प्याज (Onion) एक बार फिर लोगों को रुला रहा है इसकी कीमत बढ़ती ही जा रही है और राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है।


 


संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने एक बार फिर अपने देश की फजीहत कराई है। उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांगी है।


स्वीडन की 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने सोमवार को यूएन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान एक ऐसी झकझोर कर देने वाली स्पीच दी कि सभी वैश्विक लीडर्स भावुक हो गए। क्लाइमेट चेंज पर भाषण देते हुए ग्रेटा भावुक हो गई।आंखों में आंसू लिए इस 16 साल की बच्ची ने UN में वैश्विक नेताओं से कहा- आपने मेरे सपने और बचपन छीन लिये


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उच्च स्तरीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जिसे विश्व में जागरूकता फैलेगी।UN जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में बोले मोदी- अब बात करने का नहीं, बल्कि कार्रवाई करने का समय है


सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के यूनियनों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को टाल दिया है। वित्त सचिव राजीव कुमार के आश्वासन के बाद यूनियनों ने हड़ताल टालने का फैसला है। बैंक अधिकारियों की यूनियनों ने 26 तथा 27 सितंबर को होने वाली हड़ताल टाली


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर