आज के प्रमुख समाचार 26 sept
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी की मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात भी हुई, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार और पाकिस्तान से उपज रहे आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
इजराइल के राष्ट्रपति ने नेतन्याहू को नयी सरकार के गठन के लिये कहा है। इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू ने लगातार पांचवीं बार चुनाव जीत लिया है। नेतन्याहू के पीएम बनने का रास्ता साफ, प्रेसिडेंट रिवलिन ने सरकार बनाने को कहा
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल बुधवार को दूसरी बार राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति पर NSA सुरक्षा बलों और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाक पीएम इमरान खान इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी। यूएनजीए से इतर इमरान खान ने जब इस मुद्दे को उठाया तो ट्रंप ने कहा कि जिस अंदाज में पीएम मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में अपनी बात रखी उसके बाद उनके पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है। इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी दी। राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी, बालाकोट से आगे बढ़ने में नहीं करेंगे गुरेज
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर करती है। दो दलित बच्चों को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया गया क्योंकि वो खुले में शौच कर रहे थे। मामला शिवपुरी के भावखेड़ी गांव का है। जहां दलित समाज के दो बच्चे जिनकी उम्र 11 और 12 वर्ष है वो खुले में शौच कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि रामेश्वर यादव और उसका भाई हाकिम यादव ने पहले टोका और बाद में बुरी तरह से पीटा। दोनों बच्चों के सिर में गंभीर चोट आई उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा पाने में नाकाम रहे।
भारत अगले साल जनवरी में जिंबाब्वे के विकल्प के तौर पर श्रीलंका से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिंबाब्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निलंबित कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने इस संक्षिप्त श्रृंखला के लिए श्रीलंका को आमंत्रित किया।
शरद पवार, भारतीय राजनीति के दिग्गज चेहरों में से एक हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो भारत की राजनीति को प्रभावित करते रहे हैं। लेकिन इस दफा वो प्रवर्तन निदेशालय कें फंदे में फंस चुके हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद शरद पवार ने कहा था कि वैसे तो उन्हें जेल जाने का अनुभव नहीं है। लेकिन वो उस पल का भी मजा लेंगे। प्रवर्तन निदेशालय के फंदे में शरद पवार, बोले- 27 सितंबर को होऊंगा पेश
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। ट्रंप को 'जाहिल' बताते हुए ओवैसी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भारतीय इतिहास की कोई जानकारी नहीं है।
देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने तीन तलाक पर सख्त कानून लाकर ऐतिहासिक काम किया है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भी अब इस दिशा में आगे बढ़कर तीन तलाक पीड़ितों की मदद के लिए योजना लेकर आए हैं। अब हिंदू पुरुषों को विवाहेत्तर संबध रखना पड़ेगा भारी,योगी सरकार लेगी एक्शन
दिल्ली में किराए पर रहने वाले अधिकांश लोग बिजली बिल को लेकर मकानमालिकों के मनमाने रवैय्ये से त्रस्त हैं,बताया जाता है कि अधिकांश जगह मकान मालिक किराएदारों से प्रति यूनिट बिजली का चार्ज करते हैं और ये सरकारी तय दरों से बहुत ज्यादा होता है . दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को बहुत बड़ी राहत,लगवा सकेंगे अपना 'बिजली का मीटर'
आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जहां दुनियाभर में फजीहत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी करारा चोट करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से नहीं, बल्कि टेररिस्तान से बात करने में समस्या है। आतंकवाद पर फिर घिरा PAK, विदेश मंत्री बोले- पाकिस्तान से नहीं, टेररिस्तान से बात करने में है समस्या
बालाकोट में इस साल की शुरुआत में भारतीय सैन्य बलों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था, कहा जा रहा है इन आतंकी शिविरों में फिर से गतिविधियां देखी जा रही हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 'बालाकोट' के सवाल पर बोले-'हमारी सेनाएं पूरी तरह से तैयार'
अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया तेज हो गई है। ट्रंप ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।तो क्या डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलेगा महाभियोग? अमेरिकी हाउस में शुरू हुई जांच
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू एकमात्र ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनका अमेरिका पहुंचने पर हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभिनंदन किया था। मोदी का अमेरिका में डंका, थरूर को नहीं आ रहा रास, दिला रहे नेहरू की याद
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हिंदुस्तान में एक बार फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की फिराक में हैं। श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडन में वायुसेना के बेसों को हाई अलर्ट पर रखा गया है .नापाक इरादों को अंजाम दे सकते हैं आतंकी, वायुसेना के ठिकाने हाई अलर्ट पर
राजस्थान के हींसला गांव की पायल जांगिड को न्यूयॉर्क में चेंजमेकर पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्हें ये सम्मान राजस्थान में बाल श्रम और बाल विवाह को समाप्त करने के अभियान के लिए मिला है। न्यूयॉर्क में PM मोदी के साथ राजस्थान की ये लड़की भी हुई सम्मानित, किया है गौरवान्वित करने वाला काम
Global Goalkeeper Award:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिया। अमेरिका में पीएम मोदी नवाजे गए प्रतिष्ठित 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड' से, पीएम बोले- ये करोड़ों भारतीयों का सम्मान
पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने की माद्दा पीएम मोदी खुद रखते हैं, उन्हें उम्मीद है कि इस विषय का समाधान खोजने में कामयाब होंगे। कश्मीर पर भारत के इकबाल का ट्रंप ने किया समर्थन,इस्लामिक कट्टरता से निपटने में पीएम मोदी अकेले सक्षम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें कश्मीर समेत कई मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी एक ग्रेट जेंटलमेन और महान नेता हैं। द्विपक्षीय बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी फादर ऑफ इंडिया की तरह हैं.
लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी एक्शन में आ गए हैं. पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुषों पर कार्रवाई करने के सीएम योगी के बयान के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर पार्टी हाईकमान कार्रवाई करेगा. आरोपी पुरुष कार्यकर्ता को पार्टी से बाहर करने की कार्रवाई हो सकती है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें