आज के प्रमुख समाचार 28 sept

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाया और मांग की कि भारत को कश्मीर में 'अमानवीय कर्फ्यू' हटाना चाहिए एवं सभी बंदियों को रिहा करना चाहिए। इमरान का भाषण मुख्य रूप से इस्लामोफोबिया, कश्मीर, और आरएसएस पर केंद्रित रहा।अंतर्राष्ट्रीय मंच से बिगड़े इमरान के बोल, RSS को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस को बनाया हथियार.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का विषय है क्योंकि इस वर्ष पूरा विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आतंकवाद का जिक्र करते हुए इसे विश्व के लिए एक चुनौती बताया। 
UNGA में बोले पीएम मोदी- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए हैं.


कई शहरों में किये गये एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि भारत में कम से कम 75 प्रतिशत युवाओं ने 21 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही शराब का सेवन कर लिया। देश के 75 फीसदी युवाओं ने कबूली ये बात, बताया कब पीनी शुरू की शराब



पूर्व मीडिया उद्यमी पीटर मुखर्जी ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत से कहा कि उन्हें अपने बच्चों से बात करने की अनुमति दी जाए। वह शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी हैं। हत्या मामले में एक चिकित्सक की गवाही पूरी होने के बाद मुखर्जी कठघरे में पहुंचे और फिर विशेष न्यायाधीश जे. सी. जगदाले से आग्रह किया। लाचार पीटर मुखर्जी कोर्ट से बोले- मरने से पहले मुझे अपने बच्चों से बात करने दीजिए


भूटान में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। भारतीय सेना के सूत्रों की मानें तो दुर्घटना में मरने वाले भारतीय सेना का एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का था, जबकि दूसरा भूटान की आर्मी का पायलट था जो भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण पर था। 


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेशी के लिए शरद पवार को प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पेश होना है,बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के अन्य क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है।


पाकिस्‍तान आतंकवाद पर फिर बेपर्दा हो गया है, जब वह मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंटर हाफिज सईद के लिए फरियाद लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र पहुंचा। सवाल उठे तो खीझ भारत पर निकाल दी।


कश्‍मीर पर बौखलाए पाकिस्‍तान का नया ड्रामा न्यूयार्क में सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान दिखा, जिसमें पाकिस्‍तान तब तक नहीं पहुंचा, जब तक कि वहां भारत की मौजूदगी रही।


अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसका आधार एक गोपनीय शिकायत है। व्हिसलब्‍लोर का कहना है कि ट्रंप ने इस मामले में निश्चित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया।


कश्‍मीर पर बौखलाए पाकिस्‍तान का नया ड्रामा न्यूयार्क में सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान दिखा, जिसमें पाकिस्‍तान तब तक नहीं पहुंचा, जब तक कि वहां भारत की मौजूदगी रही। बैठक से जयशंकर के निकलने के करीब 6 मिनट बाद ही कुरैशी वहां पहुंचे।


मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ को बताया कि वे एएसआई रिपोर्ट के सारांश के लेखकीय दावे पर सवाल नहीं उठाना चाहते।


समाजवादी कुनबे में सब कुछ बनते बनते बिगड़ जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि शिवपाल यादव एक बार फिर समाजवादी हो जाएंगे. इसके संकेत अखिलेश यादव ने भी दिए थे. लेकिन अब जब बात आगे बढ़ी तो शिवपाल यादव ने दो ऐसी शर्तें रख दीं. जो अखिलेश यादव के सामने मुश्किल बन रही है. शिवपाल यादव ने पहली शर्त रखी है कि उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा और दूसरी शर्त रखी की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर धर्मेंद्र यादव को जिम्मेदारी मिले.


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जम्मू कश्मीर के छात्रों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद नवरात्रि और दुर्गा पूजा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे.


गोरखपुरः खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को 28 सितंबर को बंद करने का आदेश दिया है. 


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर