आज के प्रमुख समाचार 29 sept

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने संबोधन में भारत के विकास व इसकी उपलब्धियों का जिक्र किया तो आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए यह भी कहा कि भारत ने दुनिया को 'बुद्ध' दिया, 'युद्ध' नहीं। यूएनजीए में संबोधन के बाद लगभग एक सप्‍ताह के अमेरिका दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश लौटे जहां उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी एक सप्ताह की यात्रा पूरी करने के बाद जैसे ही पालम एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित दिल्ली के तमाम सांसद और बीजेपी नेता मौजूद रहे। अमेरिका से लौटते ही मोदी ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र, बोले- 28 सितंबर को मैं पूरी रात जागता रहा


          छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आजकल महात्मा गांधी की बात करते हैं लेकिन  जिस दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लोग गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर देंगे उस दिन मैं मान लूंगा कि पीएम मोदी सच्चे गांधीवादी हो चुके हैं।
जिस दिन RSS के लोग गोडसे मुर्दाबाद कहेंगे, उस दिन हम मान लेंगे की मोदी जी गांधीवादी हैं- भूपेश बघेल


        तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तयीप एर्दोगन संयुक्त राष्ट्र में बेशक खुले तौर पर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में नजर आए, मगर भारत चुपचाप उसके तीन धुर विरोधी पड़ोसी देश व दमदार प्रतिद्वंद्वी साइप्रस, आर्मेनिया और ग्रीस के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है।


      शुक्रवार को जब पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर कश्मीर के मामले पर बोल रहे थे तो उसी समय एक पाकिस्तान मानवाधिकार कार्यकर्ता यूएएन मुख्यालय के बाहर उनकी पोल खोल रही थी। इस मानवाधिकार कार्यकर्ता का नाम है गुलालाई इस्माइल, जो पिछले महीने (अगस्त) किसी तरह अपनी जान बचाकर पाकिस्तान से भागकर अमेरिका पहुंचने में कामयाब रही थीं।
न्यूयॉर्क में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों का नया चेहरा बनी गुलालई इस्माइल



     देश में नए ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद से कई वाहन चालकों का भारी-भरकम चालान किया गया है। एक ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर का भी 18,000 रुपये का चालान हुआ, जिसके बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सऊदी अरब द्वारा दिए गए विमान में तकनीकी खामी आने के बाद इस्लामाबाद लौट रहे प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को न्यूयॉर्क वापस लौटना पड़ा।


            देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को भारतीय नौसेना के लिए नया फ्रिगेट नीलगिरि का जलावरण किया। इसके अलावा एक पनडुब्बी आईएनएस खांदेरी को भी नौसेना में शामिल किया गया है। पानी में उतरा भारत का नया फ्रिगेट नीलगिरि, बढ़ाएगा नौसेना की ताकत


             रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को स्कॉर्पिन क्लास की दूसरी पनडुब्बी भारतीय नौसेना को सौंपी और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा। 26/11 मुंबई जैसा हमला फिर करना चाहती हैं नापाक ताकतें, कभी नहीं होंगे कामयाब: राजनाथ सिंह



       पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में आरएसएस का जिक्र किया तो संघ की तरफ से इसका जवाब आया है। आरएसएस की ओर से कहा गया है कि वह और भारत अब एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं और इसलिए यदि पाकिस्‍तान की नाराजगी आरएसएस से है तो जाहिर तौर पर वह भारत से नाराज है।


           दिल्‍ली में 'ठक-ठक गैंग' की सक्रियता बढ़ती देखी गई है। पुलिस ने इस गैंग के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, फिर भी गिरोह से जुड़े अन्‍य सदस्‍य बेखौफ सड़कों पर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। गिरोह के सदस्‍यों ने अब दिल्‍ली में एक जज को भी अपना निशाना बनाया। ..जज की कार पर हुई ठक-ठक और पर्स हो गया गायब


             भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान का जवाब देते हुए कह कि इमरान खान ने यूएन के मंच का दुरुपयोग किया और गुमराह करने की कोशिश की।


          पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान एक बार फिर फिसल गई, जब वह शुक्रवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कश्‍मीर का मसला उठाया तो राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपनी भड़ास निकाली। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई। फिर फिसली इमरान खान की जुबान, पीएम मोदी को कह बैठे राष्‍ट्रपति


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के मंच से भारत के विकास व इसकी उपलब्धियों को दुनिया के लिए प्रेरणा के रूप में पेश किया। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी का भाषण विकास और शांति पर पर केंद्रित रहा वहीं इमरान खान का भाषण इस्लाम, युद्ध और कश्मीर पर केंद्रित रहा।संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने किया बुद्ध के संदेश का जिक्र, तो पाकिस्तान ने की युद्ध की बात


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभाध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है।


       पूर्व मीडिया उद्यमी पीटर मुखर्जी ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत से कहा कि उन्हें अपने बच्चों से बात करने की अनुमति दी जाए। वह शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी हैं। उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं कब तक जिऊंगा। मैं मरने से पहले अपने बच्चों से बात करना चाहता हूं जो विदेश में रहते हैं।'


      गिरोह के जाल में फंसी एक छात्रा और एक अन्य महिला की गुरुवार को काउंसिलिंग भी कराई गई, उसके बाद दोनों ने पूछताछ में सहयोग किया। तब एसआईटी को कई बड़े लोगों के बारे में जानकारी हासिल हुई।



          शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है. गोरखपुर के सभी दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा भीड़ गोलघर काली मंदिर में देखने को मिलता है, यहां पर खराब मौसम के बावजूद सैकड़ों की संख्या में भक्त मां के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हुए हैं. हालांकि आज भी गोरखपुर में बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन मां की श्रद्धा लोगों को यहां खींच ला रही हैं.


          मथुराः राया थाना क्षेत्र में ओवरटेक को लेकर दबंगों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पुलिस पर कार्रवाई न कर जबरन फैसला कराने का आरोप लगा है.


       लखनऊः राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी दी.


      सीतापुरः कमलापुर थाना क्षेत्र में चाय न बनाने पर दरोगा और सिपाही ने मिलकर होटल मालिक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने दरोगा और सिपाही पर केस दर्ज कराया है.


      वाराणसीः सीएम योगी आज काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी के घर उनके माता जी के निधन के बाद शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे.


    देश के कई कोनों में इन दिनों भारी बारिश ने अपना कहर बरसाया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई भयंकर बारिश के कारण अब तक करीब 79 लोगों की जान जा चुकी है.


पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों में हुई बारिश के कारण कम से कम 79 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है. आजमगढ़ और मिर्जापुर जिले में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 मौतें गाजीपुर और अंबेडकरनगर में हुई हैं.


शनिवार शाम 5 बजे तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, बांदा, बलिया और सीतापुर जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि बुलंदशहर, अमेठी, सहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर और देवरिया में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों से बारिश के कारण 44 लोगों की मौत हो गई.


      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य भर के जिलाधिकारियों को बाढ़ और भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.


सीएम योगी ने कहा, 'बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत दी जानी चाहिए और इलाज की व्यवस्था भी की जानी चाहिए.' वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मध्य और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से लगभग 1.3 मीटर ऊपर बह रही है.


    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी