आज के प्रमुख समाचार 30 sept

 


महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच भले ही अभी तक गठबंधन का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन एक बात तय हो गई है, वो है शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का चुनाव लड़ना। 

अगले महीने 21 अक्टूबर को होने वाले विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के लिए विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने रामपुर विधानसभा सीट से सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बनाया है।


राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में पिछले काफी समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब यह लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। आरजडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और बड़ी ननद मीसा भारती पर उन्हें घर से धक्का मारकर निकालने का आरोप लगाया है।


केंद्र सरकार ने  2 लाख से अधिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को जुलाई के महीने के लिए राशन भत्ते का भुगतान किया है। राशन भत्ता (आरएमए) के तहत प्रत्येक जवान को 22,144 रुपये का भुगतान किया गया। आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सीआरपीएफ के जवानों को सितंबर की सैलरी में राशन भत्ता नहीं दिया जाएगा। जवानों को राशन भत्ता नहीं मिलने की खबर को गृह मंत्रालय ने बताया बेबुनियाद, कहा- नहीं है ऐसा कोई संकट


सार्वजनिक तौर पर सऊदी अरब में लोगों को कैसा व्यवहार करना है इसके लिए देश में संहिता जारी की गई है। तेज आवाज में गाने बजाना, पालतू जानवरों के मल-मूत्र न उठाना, सड़क पर थूकने जैसी चीजें करने पर कार्रवाई की जाएगी। 


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की तस्वीर आइने में नहीं दिखाई दे रही है। ये दावा कैपिटल टीवी, पाकिस्तान द्वारा 'खातून-ए-अव्वल' के बारे में किया गया है। 


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तीन आतंकियों को ढेर कर दिया और इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। आतंकियों को ढेर करने के बाद जवानों के जश्न का एक वीडियो सामने आया है।



गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में एटीएम पैसों की बरामदगी में गबन के मामले में फरार इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान के लिंक रोड स्थित सरकारी आवास पर एसपी सिटी श्लोक कुमार के नेतृत्व में तलाशी ली गई, जहां से लगभग सवा लाख रुपए बरामद भी किए गए है. इसके अलावा अन्य अहम सबूत भी जुटाए गए हैं.


बांदाः शहर के चौक बाजार में एक निमार्णाधीन इमारत की दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं.


बागपत: अहेड़ा रेलवे फाटक के पास गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान गोली लगने से 2 आरोपी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर गौवंश को आजाद करवाया. 


यूपीः भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी आज उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मा. स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ में प्रत्याशी के साथ मौजूद रहेंगे.


शाहजहांपुरः स्वामी चिन्मयानंद मामले को लेकर कांग्रेस आज से पदयात्रा शुरू करेगी. यह पदयात्रा शाहजहांपुर से लखनऊ तक की जाएगी.


 


गोरखपुरः भारी बरसात को देखते हुए आज जिले में 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय को जिलाधिकारी ने बंद करने का आदेश दिया है


पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 110 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं. बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की वापसी में और अधिक देरी हो सकती है. बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 79 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 25 लोगों की मौत हो गई, शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई और उसके पिछले दिन 36 लोगों की मौत हो गई. 
       अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजकोट जिले में भीषण बाढ़ के कारण कार के बह जाने से तीन महिलाएं डूब गईं. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुई घटनाएँ ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी