आज के प्रमुख समाचार

 


: टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज का 2-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप, 257 रन से जीता दूसरा टेस्‍ट


भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का खुलेआम इस्तेमाल कर रहा, ऐसे में बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है। कश्मीर पर इमरान खान के लेख पर जयशंकर ने कहा- पढ़ने का समय नहीं मिला


स्वतंत्रता सेनानी के परिजन ने किया दावा- परिवार के 19 सदस्य का नाम NRC की अंतिम सूची में नहीं


आरसी की अंतिम सूची में स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के 19 सदस्यों का नाम शामिल नहीं है। एनआरसी की अंतिम सूची 31 अगस्त को प्रकशित की गई थी। इस लिस्ट में 3.11 करोड़ लोगों का नाम शामिल है।


अब इमरान खान ने कहा- पाकिस्तान पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा


बात-बात पर भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब कहा है कि भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा। पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी लक्षित इलाके को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं। कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह दावा किया है। 


पीएम मोदी ने किया गुजरात भवन का उद्घाटन, बोले- जिसका शिलान्यास करता हूं उसका उद्घाटन भी करता हूं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात भवन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि जब मैं गुजरात में था तो डंके की चोट पर कहता था कि जिसका शिलान्यास मैं करता हूं उसका उद्घाटन भी मैं ही करता हूं।


 घरेलू हिंसा: मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 15 दिन में करना होगा सरेंडर


पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में अदालत ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। शमी वर्तमान में वेस्ट इंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।


INX मीडिया केस: चिदंबरम को राहत नहीं, एक दिन और बढ़ी CBI कस्टडी


आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की अदालत ने पी चिदंबरम की हिरासत एक दिन बढ़ाने की सीबीआई की अपील को मान लिया है। अदालत ने 30 अगस्त को चिदंबरम को तीन दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।


MP: कमलनाथ के मंत्री का आरोप- पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं दिग्विजय सिंह


मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है।


कश्मीर के बाद क्या सर क्रीक में अपना दूसरा मोर्चा खोलना चाहता है पाकिस्तान


जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान झुंझलाहट और बौखलाहट में कदम उठा रहा है। कश्मीर पर कूटनीतिक रूप से नाकाम होने के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ाने के लिए वह अपने हर एक उपाय और विकल्पों को आजमाने की असफल कोशिशों में जुटा है।


भाजपा ने मनमोहन सिंह के आरोपों को किया खारिज, कहा- भाई भतीजावाद के कारण अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचा


भाजपा ने देश की आर्थिक हालत बेहद चिंताजनक होने के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि सिंह के दस साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद के कारण अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचा जबकि मोदी सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत हुआ और दुनिया में देश की विश्वसनीयता कायम हुई है । 
यूपी: मिड-डे मील में नमक-रोटी परोसे जाने का खुलासा करने वाले पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हाल ही में एक प्राथमिक स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को नमक—रोटी खिलाये जाने की खबर छापने वाले पत्रकार और ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि समेत कई लोगों के खिलाफ सरकार की छवि खराब करने के 'कुत्सित प्रयास' के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।


संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश, चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा शख्स हिरासत में​


संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का एक बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार सुबह एक शख्स ने दिल्ली के विजय चौक स्थित आर्यन गेट के पास संसद में घुसने की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। संदिग्ध के पास से एक चाकू बरामद किया गया है। सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को संसद के गेट नंबर एक से पकड़ा और उसने पास में ही अपनी बाइक भी पार्क की थी।
कुलभूषण जाधव से मिलेंगे डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहुलवालिया, पाकिस्तान ने बिना शर्त दी कांसुलर एक्सेस की इजाजत


पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलुवालिया जाएंगे। यह मुलाकात दोपहर में करीब 12 बजे होगी। बताया जा रहा है कि अहलुवालिया करीब दो घंटे तक मुलाकात करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान ने बिना किसी शर्त भारत को कांसुलर एक्सेस की इजाजत दी है। 
​  टीएमसी और बीजेपी में तनातनी का दौर हो सकता है शुरु, सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में 12 घंटे का बंद


पश्चिम बंगाल में राजनीति एक बार फिर गरमा रही है। बीजेपी ने पिछले तीन दिनों में अपने कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साध रही है। बीजेपी के राज्य ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है।
​अयोध्या मामला: आज से मुस्लिम पक्षकार रखेंगे सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील


अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले सुप्रीम कोर्ट सोमवार से मुस्लिम पक्षकारों की बहस सुनेगा। कोर्ट ने इस मामले में सभी हिन्दू पक्षों की बहस की सुनवाई 16 दिनों में पूरी कर ली है, जिसमें निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान शामिल हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ वकील राजीव धवन सोमवार से निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान (देवता और उनका जन्म स्थान) के वकीलों की तरफ से पेश की गई बहसों का बिन्दुवार जवाब अदालत के समक्ष पेश करेंगे।
 सुप्रीम कोर्ट अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में सोमवार से मुस्लिम पक्षकारों की बहस सुनी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी हिन्दू पक्षों की बहस की सुनवाई 16 दिनों में पूरी कर ली है। वहीं आईएनएक्स मीडिया केस में आज सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को रॉउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। उन्हें एक दिन की और सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी