मण्डी में नकली सरसों के तेल की बिक्री
काशी के विश्वेश्वर गंज मण्डी मे नकली सरसों का तेल बिक रहा है
काशी के विश्वेश्वर गंज मण्डी मे नकली सरसों का तेल बिक रहा है,स्टेट बैंक आफ इण्डिया,मच्छोदरी विश्वेश्वर गंज के बगल मे प्रकाश ट्रेडर्स का बोडँ लगा हुआ है,दूसरा छवि इलेक्ट्रॉनिक मच्छोदरा बाबा रोड पर स्थित है, दोनो मे ट्रक टैकंर घुसने का जगह बना हुआ है ,एक टैकंर मे 15000 लीटर आता है,प्रतिदिन एक टैकंर रात मे आता है दूसरे दिन दोपहर तक खत्म हो जाता है ,इसमे रेडी,नीम व सभी खराब अखाद्म तेल मँगाकर स्थानीय स्तर पर तथा चन्दौली,मिर्जापुर, गाजीपुर,जौनपुर अन्य कयी जिलो मे प्रतिदिन भेजा जाता है,यह नकली,जानलेवा तेल मशहूर ब्रांड बनजारन,मोहिनी, डबल हिरन,सलोनी जैसे पन्द्रह लीटर टिन के डब्बे व एक लीटर पाऊच मे भी पैकिंग करके खुले आम बेचे जा रहे है,इसको खाने से रक्तचाप,किडनी,हृदय रोग,लकवा जैसे गम्भीर बीमारी हो जा रहा है। काशी सहित निकट के सभी जिलो मे गरीब, मध्यम श्रेणी के लोग शिकार हो रहे है यह सिलसिला कयी वर्षो से स्थानीय पुलिस,सफेदपोश नेताओं,दंबगो के सांठगाठ से फलफूल रहा है,इसको परचून की दुकानों मे खुला तेल मांगने पर काशी की सडको व गलियो मे आराम से खरीदा जा सकता है।काशी मोदीजी का संसदीय क्षेत्र है इसके बाद भी यह जान लेवा धंधा बन्द नही हो पा रहा है।मोदी योगीजी उक्त जहरीला खाद्म पदार्थ पर प्रतिबंध लगावे ताकि यूपी मे हो रही असंख्य अस्पष्ट मौतो को रोका जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें