वन विभाग मिनिस्ट्री के खिलाफ अनशन 

 


जनता में प्रत्येक जन को शासन प्रशासन के भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाज़ों एवं गद्दारो से लड़ना होगा| नवजवानो इनसे बहस करो, जरुरत पड़े तो मारपीट करो, जेल जाओ और इनके खिलाफ याचिका दाखिल करो तभी देश लगातार आगे बढ़ेगा | 


1. पेड़ पौधों की संख्या बढ़ाने का काम और देखभाल करने का काम वन विभाग ने जनता के ऊपर छोड़ा है इसलिए भी देश में पेड़ पौधों की कमी हुई । जबकि हम जानते है की जनता के पास समय नहीं है। जंगलों के साथ साथ वन विभाग गलियो, सडको, पार्को एवं नालियों- नहरों- नदियों- तालाबों के किनारों पर पेड़ पौधों को लगाने पर भी ध्यान दे |


2. क्षेत्र के कर्मचारी का मोबाइल नंबर क्षेत्र के सभी लोगो के पास होना चाहिए ताकि कर्मचारी से पौधे लगवा सके और उसकी देखभाल करवा सके । 


3.एक जिले में कितने पेड़ होने चाहिए और वन विभाग का एक कर्मचारी कितने पौधों  की देखभाल करेगा ? विभाग अपना स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करे । विभाग ही पूरी जिम्मेदारी निभाए। 


4. भ्रष्टाचारियों के कारण पेड़ों की संख्या लगातार घटती जा रही है । वन विभाग पेड़ों की रक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करे ।


5. लकडी का आयात करने वाला भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। वन विभाग उत्पादन क्षमता बढाए। 


6. बिजली के तारों को भूमिगत करके शहर भी हरे भरे किये जाये ।
     
7. जंगलों एवं पहाड़ों में आग न लग पाए इसके लिए इनकी साफ सफाई करवाने का समय निर्धारित किया जाये । 


8. हर विभाग का अपना अपना काम है । वन विभाग का काम है की देश में कहीं पर भी पेड़ पौधों की कमी नहीं होनी चाहिये। वन विभाग अपना काम जनता के ऊपर न थोपे |


9. प्रकृति और सभी प्राणियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले पेड़ पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए।  


बलिदान क्रांति फाउंडेशन
करप्शन फाइटर रामकृष्ण एंड टीम
Mob. 7388762732


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर