आज के प्रमुख समाचार 11 oct


अमेरिका के सैनिक हटाने की घोषणा के तुरंत बाद तुर्की ने सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ बमबारी शुरू कर दी है जैसा कि राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा था। खुद एर्दोआन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उधर, तुर्की सीमा के नजदीक पूर्वोत्तर सीरिया में धमाके की आवाजें सुनी गई हैं। बता दें कि अमेरिका ने तुर्की की सीमा से अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया था, जिसे सही ठहराते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अंकारा में मौजूदा स्थिति से उसे खुद ही निपटना होगा। हालांकि, जब तुर्की ने सीरिया पर हमले की बात कही थी तो उन्होंने उसे हद में रहने की नसीहत दी थी। एर्दोआन ने ट्विटर पर अंग्रेजी में लिखा कि तुर्की सशस्त्र बलों ने सीरियन नेशनल आर्मी (अंकारा के समर्थन वाला विद्रोही समूह) के साथ मिलकर अभी ऑपरेशन पीस स्प्रिंग शुरू किया है।


उन्होंने कहा कि हमले में उत्तर सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों और इस्लामिक स्टेट समूह को निशाना बनाया जाएगा। राष्ट्रपति ने लिखा है कि हमारा मिशन हमारी दक्षिणी सीमा पर एक आतंकी गलियारे के निर्माण को रोकना और क्षेत्र में शांति लाना है। 


 महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने विधानसभा चुनावों के पहले ही हार स्वीकार कर ली है। वहीं सलमान खुर्शीद द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।


जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिनी के एक ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि 6 अगस्त की बैठक में पार्टी ने साफ कर दिया था कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है इस मुद्दे पर किसी तीसरे मुल्क या समूह की दखलंदाजी का सवाल ही नहीं उठता है। लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने जेरेमी कॉर्बिनी के ट्वीट पर बखेड़ा कर रही है वो सिर्फ और सिर्फ असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कवायद है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 व 12 अक्टूबर को तमिलनाडु के तटीय शहर महाबलीपुरम में आयोजित होने वाले दूसरे द्विपक्षीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करेंगे। यह पहली बार नहीं है कि मोदी राष्ट्रीय राजधानी के बाहर किसी विदेशी नेता की मेजबानी कर रहे हैं, जो पहले मानदंड हुआ करता था। मोदी ने हमेशा से यह कहा है कि दुनिया के सामने भारत की सुंदरता और संस्कृति को दर्शाने के लिए हमें अन्य राज्यों को भी महत्व देना चाहिए। महाबलिपुरम में दो महाबलियों का होगा मिलन, अनौपचारिक बातचीत में मोदी की औपचारिक कूटनीति


पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना को मिले लड़ाकू विमान राफेल को लेकर स्पष्ट रूप से बेचैनी पाई जा रही है। इसी बेचैनी का प्रमाण उसके इस आशय के बयान हैं जिनमें राफेल से नहीं डरने और अपनी सुरक्षा के दावे की दुहाई दी जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैसल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि किसी के पास राफेल हो या कुछ और, पाकिस्तान जानता है कि उसे अपनी सुरक्षा कैसे करनी है।
  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंध तक पहुंचने का 'वास्तव में बहुत अच्छा मौका' है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बुधवार को पत्रकारों के समक्ष यह बयान वाशिंगटन में चीन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच बातचीत से एक दिन पहले दिया है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, चीन के पास व्यापारिक रिश्ते सुधारने के लिए बेहतर समय
जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले पर ज्ञान बघारने वाले तुर्की को विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को करारा जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने सीरिया के उत्तरी हिस्सों पर तुर्की के हमलों की कड़ी आलोचना की है। मंत्रालय ने तुर्की से सीरिया की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान एवं संयत बरतने के लिए कहा है। भारत ने तुर्की से सीरिया के साथ सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान बातचीत के जरिए करने का आह्वान किया है। तुर्की पर भारत का यह बड़ा बयान है।   सीरिया पर तुर्की के हवाई हमले की भारत ने की आलोचना, कहा-क्षेत्रीय अखंडता का हो सम्मान


समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को तंज किया कि यहां भाजपा के शासन में रामराज नहीं बल्कि 'नाथूराम राज' दिखाई दे रहा है। अखिलेश ने झांसी में पिछले दिनों हुई कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गये पुष्पेन्द्र यादव नामक व्यक्ति की मौत की उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से जांच की मांग की।


डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को अचानक ही उत्‍तर-पूर्वी सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का ऐलान किया था, जिसके बाद सीरिया में तुर्की की ओर से हवाई हमले हुए हैं। यह तकरीबन 8 साल पुराने सीरिया संकट को और गहरा सकता है। डोनाल्‍ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद तुर्की ने सीरिया में की बमबारी, सवाल उठा तो कहा-हमने नहीं दिया ग्रीन सिग्‍नल



कांग्रेस में अंदरूनी कलह और राहुल गांधी के करीब‍ियों को निशाना बनाने की खबरों के बीच छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्‍हें लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल एक बार फिर पार्टी की कमान थाम सकते हैं।


सड़कों के गड्ढ़े अक्‍सर हादसों का कारण बनते हैं और कई बार यह लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है। महाराष्‍ट्र के ठाणे में ऐसा ही हुआ, जब एक डॉक्‍टर की स्‍कूटी गड्ढ़े में फंसकर हादसे का शिकार हो गई।


लोकसभा चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है। कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं तो कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। इस बीच पार्टी के एक पूर्व सांसद ने प्रियंका गांधी के सलाहकार का दायित्‍व निर्वहन करने से इनकार कर दिया है।


जम्‍मू एवं कश्‍मीर में सरकार ने उस पुरानी एडवाइजरी को वापस ले लिया है, जिसमें पर्यटकों से जल्‍द से जल्‍द घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था। इस फैसले से घाटी में एक बार फिर सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्‍मीद है। 'धरती का स्‍वर्ग' सैलानियों के स्‍वागत के लिए तैयार, सरकार ने वापस ली पुरानी एडवाइजरी


चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ऐसे समय में भारत दौरे पर आ रहे हैं, जबकि पाकिस्‍तान के साथ तनाव चरम पर है और इमरान खान कश्‍मीर पर दुनियाभर से समर्थन जुटाने की मुहिम में लगे हैं। आखिर शी के इस दौरे से भारत को हासिल क्‍या होगा?


सुप्रीम कोर्ट ने 22 साल से अलग रह रहे एक दंपति के बीच तलाक को मंजूरी देते हुए कहा कि अगर रिश्‍ता भावनात्‍मक रूप से पूरी तरह मर जाए और उसके फिर से जीव‍ित होने की संभावना न हो तो तलाक दिया जा सकता है। अगर साथ रहना हो जाए मुश्किल और पास आने की न हो गुंजाइश तो खत्‍म हो सकती है शादी : सुप्रीम कोर्ट


गाजियाबाद के हिंडन सिविल एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट शुक्रवार को उड़ान भरेगी, जो उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जाएगी। उद्घाटन के करीब 6 महीने बाद यहां से विमानों का परिचालन शुरू होने जा रहा है।


तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नजदीक तटीय शहर मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 11 और 12 अक्टूबर को होने जा रहे दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक को लेकर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।


चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर पर चर्चा करने की खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि इस मुद्दे पर नयी दिल्ली के रूख से बीजिंग 'अच्छी तरह से अवगत' है और हमारे आंतरिक मामलों पर अन्य देश टिप्पणी नहीं करे।



महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बुधवार को कहा कि विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने विधानसभा चुनावों के पहले ही हार स्वीकार कर ली है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से दूर रहने से यह साफ दिख रहा है। 
राहुल गांधी ने हार स्वीकार कर ली है, इसलिए चुनाव प्रचार से बनाई दूरी : फड़णवीस


प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मोबाइल फोन 'लोकेशन' का उस दिन का ब्योरा उसके पास नहीं है, जिस दिन उन्नाव में 17 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था। 


| A Muslim intellectual forum, Indian Muslims For Peace, has appealed to the Muslim side contesting the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid title suit to offer their portion of the land to Hindus for construction of Ram temple in Ayodhya. Suggesting that out-of-court settlement should be the way to solve the vexed Ayodhya issue,...


Journalist killed in Kushninagar

Oppn slams govt over law, order

AAP's statewide protest against Pushpendra 'killing' today

Those responsible for Pushpendra death will be punished: Akhilesh

UP state employees likely to get bonus, additional 

Bypolls: Winning Rampur, Jalalpur & Ghosi seats prestige issue for BJP

For the first time in Lko, not a single idol immersed in Gomti ... but Bengali community anguished

Row over appointments by new UPCC chief

Communal tension during immersion of Durga idols

Sudhanshu elected to Rajya Sabha

Maya urge BSP cadre to take on casteist forces Pays tributes to Kanshi Ram on death anniv

Two BJP, one YC leaders shot dead

Campaigning: Yogi one of the most sought after leaders

Akhilesh condemns killing of a youth in 'fake encounter


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर