आज के प्रमुख समाचार 16 oct
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने को लेकर सवाल करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद के कारण जम्मू-कश्मीर में 40 हजार लोगों की मौत हुई ।उन्होंने दावा किया कि यहां स्थिति तनावपूर्ण नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर शांति के रास्ते पर बढ़ रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों हटा रही है। सरकार की दलील है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नए भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है, हालांकि सोमवार को प्रदेश सरकार के विभागीय मंत्री ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा। 25000 होमगार्ड को हटा रही है उत्तर प्रदेश सरकार, मंत्री बोले- नहीं जाएगी किसी की नौकर.
मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल की सड़कों की तुलना कैलाश विजयवर्गीय के गालों के साथ की है। उन्होंने कहा कि हम 15-20 दिनों में सड़कों को हेमा मालिनी के गाल जैसा बना देंगे।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को वर्ष 2019 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि (India's economic growth) के अनुमान को घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है. आईएमएफ ने वर्ष 2019 में भारत की आर्थिक वृ्द्धि दर अनुमान को 7.3% से घटाकर किया 6.1%
कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी विधायक गोरुक पोर्डुंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व गृह मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से पूछताछ करने की इजाजत दी। आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने जांच एजेंसी को चिदंबरम को गिरफ्तार करने की इजाजत दी भी है। जांच एजेंसी बुधवार को आधे घंटे तक कांग्रेस नेता से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने ईडी को दी चिदंबरम से पूछताछ और गिरफ्तार करने की अनुमति
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्चीसे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने को कहा है। इसके बाद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी रखी। दाऊद इब्राहिम के सहयोगी से जुड़ी संपत्ति के मामले में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दी सफाई .एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची से संबंध के आरोपों के बाद अब पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी से उनके लिंक के आरोप सामने आए हैं।
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर (Murshidabad Triple Murder) मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए इस घटना को सुलझाने का दावा किया है, बताया जा रहा है कि इस मामले के मुख्य आरोपी (Main accused) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 'मुर्शिदाबाद आरएसएस कार्यकर्ता ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री' मामले में हुआ ये बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से हरियाणा के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा था लेकिन अब यह पड़ोसी देश में नहीं जाएगा। चरखी दादरी में पीएम मोदी बोले-अब पाकिस्तान नहीं जाने देंगे हरियाणा के हिस्से का पानी
डीआरडीओ के एक कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि आज के जमाने में ताकतवर फौज के लिए तकनीक महत्वपूर्ण विषय है जिसे दरकिनार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सेना जो बेहतर और आधुनिक संसाधनों से लैस है वही मानवजाति की भला कर सकती है और इस तरह की फौज की खासियत यही होती है कि वो आधुनिक तकनीक और पारंपरिक व्यवस्था के बीच बेहतर सामांजस्य बना कर चलती है। अगर भारत के इतिहास को देखें तो इस मोर्चे पर हमारा प्रदर्शन दुखद रहा है। हम लोग रनर अप या उपविजेती रहे हैं और यह हकीकत से उपविजेता के लिए ट्रॉफी नहीं होती है। NSA Ajit Dobhal: आधुनिक लड़ाई में उसी फौज को जीत मिलेगी जो तकनीक और पैसे के मामले में होंगे ताकतवर
महाराष्ट्र स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक यानि PMC से जुड़ी विरोध प्रदर्शन की खबरें रोज ही आ रही हैं लेकिन सोमवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने लोगों को हिला दिया। बैंक के एक खाता धारक जिसका करीब 90 लाख रुपया बैंक में जमा बताया जा रहा है उस खाताधारक की सदमे से हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मिसाइल मैन के नाम से मशहूर देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आज (मंगलवार, 15 अक्टूबर) 88वीं जयंती है। भारत में रक्षा विज्ञान, खासकर मिसाइल कार्यक्रम को ऊंचाई तक ले जाने में उनका योगदान अतुलनीय है। विक्रम साराभाई के नेतृत्व में उन्होंने विज्ञान की बारीकियां सीखी, जो ताउम्र उनके जीवन का हिस्सा रहा। उनका जीवन आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर अब किसी से छिपी नहीं है। आतंकवाद के नाम पर पाकिस्तान की कार्रवाई से फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स के सदस्य देश संतुष्ट नहीं हैं। दरअसल उसके पीछे वजह भी है। एफएटीएफ की तरफ से पाकिस्तान को 27 प्वाइंट दिए गए थे। लेकिन यह पाया गया है कि वो सिर्फ 6 बिंदुओं पर खरा उतरा है। जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला गया था और आतंकवाद पर पुख्ता कार्रवाई के लिए एक साल का समय दिया गया था। बताया जा रहा है कि अगर पाकिस्तान अपनी तरफ से पुख्ता कार्रवाई का भरोसा नहीं दे सका तो उसे डॉर्क ग्रे लिस्ट में डाला दिया जाएगा। FATF की बैठक से पाकिस्तान की नींद उड़ी, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से सदस्य देश संतुष्ट नहीं
महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और भाजपा-शिवसेना की जीत होगी। शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ही अगले सीएम होंगे और कोई दूसरा सीएम नहीं होगा।अमित शाह ने कहा- महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ही होंगे मुख्यमंत्री
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत सिंह के लुटियन दिल्ली स्थित सरकारी बंगलों (government bungalows) का आवंटन विभिन्न आधार पर बरकरार रखने का सरकार ने फैसला किया है। सांसद न होते हुए भी सरकारी बंगले में रहेंगे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत सिंह
मैनपुरी में बीजेपी जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता के आवास पर फायरिंग हुई है. बीती देर रात आलोक गुप्ता अपने आवास के कैंपस में टहल रहे थे उसी समय बाइक सवार अज्ञात हमलावरो ने फायरिंग कर दी.
कानपुर देहात। संन्दिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत. आधार कार्ड से हुयी युवती की पहचान. मंगलपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनापूरवा गांव की रहने वाली है युवती. पुलिस के मुताबिक युवती ने की है आत्महत्या. दिल्ली हावड़ा रेल रूट के झींझक स्टेशन का मामला.
लखनऊ। गोमती नदी की जाली फांद कर पुल की रेलिंग पर चढ़ा युवक. गोमती की रेलिंग पर खड़े युवक को देख राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोमती पुल की रेलिंग पर चढ़ा युवक दे रहा आत्महत्या करने की धमकी. मौके पर पहुंची पुलिस कर रही युवक को समझाने का प्रयास. हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित हनुमान सेतु के पास की घटना.
आगरा। पुरानी रंजिश के चलते आगरा के अछनेरा क्षेत्र में एक युवक को मारी गोली. युवक गंभीर रूप से घायल. कमल नाम के युवक को करन और अर्जुन नाम के आरोपियों ने मारी गोली. पड़ोस में रहने वाले करन और अर्जुन के खिलाफ गुंडागर्दी के चलते कमल ने शिकायत की थी. जिस पर कुछ दिन पहले ही हुई थी सजा. क्षेत्र में आये दिन उत्पात मचाते हैं पिता पुत्र करन और अर्जुन. पुलिस ने घायल कमल को कराया निजी अस्पताल में भर्ती. थाना अछनेरा क्षेत्र की घटना.
सहारनपुर। थ्री व्हीलर व रोडवेज बस की अम्बाला हाईवे पर जबरदस्त भिड़ंत. स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था थ्री व्हीलर. एक बच्चे की मौके पर मौत. थ्री व्हीलर में बैठे दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर. मौके पर एकत्र भीड़ ने बस में की तोड़फोड़. दो बच्चों की गंभीर हालत देख सीएचसी में भेजा. जहां से डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. थाना क्षेत्र सरसावा के गांव जलालपुर के पास हाईवे का मामला.
रुद्रप्रयाग। साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे केदारनाथ धाम. भगवान केदारनाथ के किये दर्शन. भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद जाएंगे बद्रीनाथ.
उन्नाव। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा. बाइक सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत. दूसरे युवक की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज. लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित अजगैन कोतवाली क्षेत्र के पक्षी विहार के सामने की घटना.
कानपुर देहात। देर रात्रि अज्ञात चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में बोला धावा. लैपटॉप, इन्वर्टर, प्रिंटर सहित लाखों का माल चोरों ने किया पार. थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरो ने दिया घटना को अंजाम. तहसील व थाने के सामने की दुकान को चोरो ने बनाया शिकार. रात्रि में पुलिस गश्त की खुल रही है पोल. आए दिन क्षेत्र में हो रही है चोरियां. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की. रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद के तहसील गेट नम्बर दो की घटना.
बहराइच। बीती रात पानी की पाइप को लेकर दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष. चार लोग घायल हुए. दो की हालत हुई नाजुक. जिला अस्पताल में कराया भर्ती. दो लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ किया रेफर. दोनों तरफ से 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. थाना रिसिया अंतर्गत फतना जौहरा की घटना.
मथुरा। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी आजाद सहित 5 बदमाश गिरफ़्तार. 1 बदमाश मौके से हुआ फ़रार. मुठभेड़ के दौरान बदमाश आजाद के पैर में लगी गोली. घायल अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती. अवैध असलाह, मोटर साइकिल बरामद. गोवर्धन थाना क्षेत्र के मलसराय ओर देवसेरस के बीच हुई मुठभेड़. पकड़े गए इनामी पर लूट हत्या के 17 मुकदमे दर्ज हैं.
गाजियाबाद। देर रात नगर निगम के दफ्तर में लगी आग. निगम कार्यालय के दूसरे तल पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कार्यालय में लगी थी भयंकर आग. मौके पर पहुँची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. कार्यलय के जरूरी दस्तावेज आग में खाक होने से बचे.
The Reserve Bank of India has not printed a single Rs 2,000 note from April 1 onward this year. The move is seen an attempt to curb stockpiling of black money. The RBI confirmed this in response to an RTI reply in which it said that soon after the demonitisation, the...
Bharat Ratna for Savarkar in Maha BJP manifesto
Odd-even fine doubled, no curbs on 2-wheelers
Praful summoned over deal with Mirchi's wife
Arrest PC if needed: Court to ED
Advani, Joshi to stay put over security
Postpaid cell phone buzz in Valley
Only 10% POK beneficiaries registered
.
Maharajganj DM suspended over cow shelter fraud
Cong raps Khattar for 'khoda pahad, niklee chuhiya' jibe
Chandigarh SonipatNew Delhi
Elected as BCCI chief, Ganguly says conflict of interest a concern
Abhijit Banerjee wins Nobel for pioneering war on poverty.
Graded response to begin today to combat pollution
Terror funding probe corners Pak
India's GDPgrowth rateto fall to 6% :World Bank
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें