आज के प्रमुख समाचार 18 oct

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब सबकी नजरें फैसले पर टिकी हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नवंबर के पहले पखवाड़े में आने की संभावना है। शीर्ष अदालत में इस पर लगातार 40 दिनों तक सुनवाई हुई। 


बांग्लादेश के बॉर्डर गार्डस (बीजीबी) के जवानों ने गुरुवार को उकसाने वाली कर्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल पर अकारण गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई जबकि दूसरा जवान घायल हो गया। 


ब्रेक्जिट पर लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध गुरुवार को करीब-करीब समाप्त हो गया। खुद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात का दावा किया है। जॉनसन ने कहा कि ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में 'एक नए महान समझौते'पर सहमति बन गई है।


 बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करना भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की मंजूरी से जुड़ा विषय है। गांगुली से यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब भारत - पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज बहाल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपको यह सवाल मोदी जी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।'


महाराष्‍ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित संविधान के अनुच्‍छेद 370 पर लिए गए फैसले को तीन महीने बीत गए हैं। क्‍या इससे देश बर्बाद हो गया है?


प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए चार नंवबर से ऑड- ईवन लागू होगा। उन्होंने कहा कि इस नियम को दूसरे राज्यों की गाड़ियों पर भी लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किन लोगों की गाड़ियों को ऑड-ईवन के दायरे में नहीं रखने का फैसला किया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि सीएनजी गाड़ियों को भी इसके दायरे में लाया गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार तक 232 गड्ढे भर दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे बस जिसमें स्कूली बच्चे होंगे उन्हें इस नियम के दायरे में आएंगे।


महाराष्ट्र चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। अलग अलग दलों के नेता एक दूसरे पर करारी वार कर रहे हैं। इस बीच वीर सावरकर को भारत रत्न देने का मामला गरमा गया है। दरअसल बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सरकार में आने पर वो वीर सावरकर को भारत रत्न देने की सिफारिश करेगी। बीजेपी के इस वादे पर कांग्रेस आगबबूला है और कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है। 


सऊदी अरब में पवित्र माने जाने वाले शहर मदीना में बड़ी दुर्घटना हुई है, जिसमें एशियाई तीर्थयात्रियों सहित 35 लोगों की जान चली गई। इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दुख जताया और घायलों के जल्‍द ठीक होने की कामना की।


पाकिस्‍तान अक्‍सर कश्‍मीर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मतभेदों का हवाला देते हुए अपने पक्ष को जायज ठहराने की कोशिश करता है, पर अब कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने उसे करारा जवाब दिय है। उन्‍होंने कहा कि किसी को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की जरूरत नहीं है।


राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित पूरे एनसीआर में एक बार फिर सांसों में जहर घुलने लगा है। पड़ोसी राज्‍यों पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं के बीच दिल्‍ली-एनसीआर में वायु गुणत्‍ता में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कई इलाकों में यह 'बेहद खराब' से 'अस्‍वास्‍थ्‍यकर' श्रेणी में पहुंच गई है।



बरेली जिले से लापता हुए सेना के सिपाही रजत सिंह के मामले में सरकार की ओर से केस डायरी सीलबंद लिफाफे में प्रगति रिपोर्ट के साथ हाईकोर्ट में पेश की गई. कोर्ट में थाना मिलिट्री कैंट बरेली के कमांड ऑफिसर सुनवाई के समय रहे मौजूद. हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी. बता दें कि रजत सिंह 28 अगस्त 2018 से बरेली जिले के बीआई मार्केट से लापता हुआ था.


शामलीः झिंझाना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. 


बागपतः जिला अस्पताल के कर्मचारी के साथ मरीज के तीमारदारों ने मारपीट की. पिटाई से नाराज स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार किया. मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार किया.


उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएसकी मुख्य परीक्षा के विषयों में बड़ा बदलाव किया है. यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा में पांच विषयों को हटा दिया है. यूपीपीएससी ने रक्षा अध्ययन, समाज कार्य, अरबी, फारसी और कृषि अभियांत्रिकी विषय को भी मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया है. अब 33 के बजाय 29 विषयों में मुख्य परीक्षा होगी.


मुजफ्फरनगरः पुलिस ने कथित तौर पर गोमांस ले जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इससे पहले दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बांदाः जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के कुरुहूं गांव के जरकढ़ा डेरा में बुधवार को गुफानुमा टीला ढहने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.


हापुड़ः बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सेना भर्ती के लिए आए तीन अभ्यार्थियों को कैंटर ने टक्कर मार दी. हादसे में एक अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


आने वाले त्योहारों को देखते हुए वाराणसी में 9 दिसम्बर तक धारा 144 लागू की गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर लागू जिले में धारा-144 लागू रहेगी.


कानपुरः अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिया कस्बा में नेशनल हाईवे क्रास करते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस जांच में जुटी है.


संतकबीरनगरः महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में गैस रिसाव से आग गई है. इस आग में एक ही परिवार के 4 सदस्य झुलस गए. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है.


वाराणसीः देश के गृहमंत्री अमित शाह आज वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान गृहमंत्री 'गुप्त वंश के वीर स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य' विषय पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे.


सहारनपुरः शासन के निर्देश पर एसएसपी दिनेश कुमार ने जनपद के विभिन्न थानों शाखाओं में तैनात 550 होमगार्डों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है.


मेरठः दौराला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अवैध असलाह और लूटी गई नकदी बरामद की गई है.


रामपुर उपचुनावः एक बार फिर आजम खान और जया प्रदा आमने-सामने होंगे. सपा सांसद आजम खान अपनी पत्नी के लिए आज साइकिल रैली निकालेंगे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार के लिए जया प्रदा कई जन सभाएं करेंगी.


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी का भ्रमण करेंगे. यहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.


The Rashtriya Swayamsevak Sangh has started a campaign to inform young couples that if they want 'sanskari' (cultured) and intelligent kids, then they should adopt the process of 'garbh sanskar' before the woman conceives and continue it during the period of pregnancy. Videos of 'garbh sanskar' are in circulation in RSS...


 
Bypolls: Yogi to campaign in 3 west UP dists today

UP on high alert

Akhilesh: BJP trying to win bypolls by deceit

Cong shying away from action against Aditi?

Need to rewrite history from India's point of view: Amit Shah

Rizvi welcomes Sunni Waqf Board decision  on Ayodhya issue

UP govt cancels leaves of officials till November 30

BJP govt increasing joblessness: Oppn


 
Finance panel to start UP visit from Varanasi

Azam Khan hits out at CM Yogi

Mau explosion baffles police

CM asks nodal officers to improve law, order

Issuing challans must not be target, CM to cops 'Spread awareness about road safety'

Oppn parties want power to loot state: Adityanath


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी