आज के प्रमुख समाचार 19 oct

सुप्रीम कोर्ट ने असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन  (NRC)  के समन्वयक प्रतीक हजेला (Prateek Hajela) को मध्यप्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का आदेश दिया है वहीं रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की योगी से मुलाकात.


दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष (Delhi Assembly Speake) राम निवास गोयल को दिल्ली की एक अदालत ने छह महीने कैद की सजा सुनाई है। मामला वर्ष 2015 का है जब गोयल पर पूर्वी दिल्ली की एक कॉलोनी में स्थित एक बिल्डर के घर में जबरन घुसने और जानबूझ कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया था।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से रांची में शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम के अंदर एक बदलाव किया गया है। टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इस टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह स्थानीय स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुक्रवार शाम मुंबई के बांद्रा कुर्ला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, 'मुंबई को अवसरों की भूमि के रूप में देखा जाता है। जो भी यहां आया है, यहां से बहुत कुछ पाया है। ये इस धरती की महानता है। जिन्होंने अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया उनमें से आज कोई तिहाड़ में है, तो कोई मुंबई जेल में: मोदी


 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, 'आज दुनिया में कहा जा रहा है कि जो हिंदुस्तान पूरी दुनिया को रास्ता दिखाता था; मिल-जुलकर रहता था; तेजी से आगे बढ़ता था, उसमें आज जातियां और धर्म आपस में लड़ रहे हैं और हिंदुस्तान की ताकत को मोदीजी ने बर्बाद कर दिया।' PM मोदी को अर्थशास्त्र की कोई समझ नहीं, देश को किया बर्बाद- राहुल गांधी



कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai ) ने शुक्रवार को कहा कि बेंगलुरु और मैसूरू में आतंकवादियों के स्लीपर सेल सक्रिय हैं तथा तटीय कर्नाटक और बंगाल की खाड़ी में उनकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। Bengaluru व मैसूरू में सक्रिय हैं आतंकी स्लीपर सेल, कर्नाटक के मंत्री ने किया बड़ा खुलासा


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (BJP General Secretary) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के मध्य प्रदेश में जल्द ही बीजेपी सरकार बनाने के बयान पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश विजयवर्गीय- कांग्रेस नेता


हिंदू समाज के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में अब नई बातें सामने आ रही हैं। जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में भगवावस्त्र पहने दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे हैं। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि तिवारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की हिट लिस्ट में थे . हत्या में नया मोड़ा, ISIS के निशाने पर थे तिवारी, सीसीटीवी में नजर आए 2 संदिग्ध .


हरियाणा विधानसभा की सभी 80 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनावी घमासान में एक दूसरे को परास्त करने के लिए राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने जाटलैंड के नाम से विख्यात सोनीपत के गोहाना में रैली की और कांग्रेस पर जोरदार तरीके से हमला किया।सोनीपत की धरती से कांग्रेस पर पीएम मोदी का निशाना, बालाकोट के नाम से क्यों उछलती है कांग्रेस


सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस  (CJI) के चयन की प्रक्रिया शुरु होनी है क्योंकि वर्तमान सीजेआई रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) नवंबर में रिटायर हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि न्यायमूर्ति एस ए बोबडे (SA Bobde) को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की मौजूदा सीजेआई रंजन गोगोई ने सरकार को पत्र लिख कर सिफारिश की है।


सुप्रीम कोर्ट ने असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन  (NRC)  के समन्वयक प्रतीक हजेला (Prateek Hajela) को मध्यप्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का आदेश दिया है।


 प्रफुल्ल पटेल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वो एनसीपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं और इसके साथ ही यूपीए सरकार के दौरान महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लेकिन इन दिनों वो प्रवर्तन निदेशालय के फेरे में हैं। डी कंपनी से कनेक्शन के संबंध में ईडी के सामने पेश हुए प्रफुल्ल पटेल,इन सवालों से सामना


कांग्रेस पार्टी के अंदर पार्टी की विचारधारा से अलग हटकर जाने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह अब इसमें शामिल होती नजर आ रही हैं।


   वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत सामने घाट पुल से एक युवक अपनी कार खड़ी कर के गंगा नदी में कूद गया. पीएसी और एनडीआरएफ की टीम के गोताखोर खोजने में जुटी है. युवक वाराणसी के रामनगर का रहने वाला है. माँ से कहासुनी के बाद उठाया ये कदम. पुलिस जांच में जुटी.


उन्नाव। जिले की नोडल अधिकारी विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचीं. कलेक्ट्रेट के पन्नालाल हाल में कर रही हैं समीक्षा बैठक. डीएम, एसपी, सीडीओ समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. प्रमुख सचिव स्टाम्प रजिस्ट्रेशन एवं खनन विभाग बीना कुमारी मीना उन्नाव की नोडल अधिकारी हैं.


देहारादून। आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के छात्र पिछले 17 दिनों से धरने पर बैठे हैं. छात्र 80 हजार से कॉलेज फीस ढाई लाख करने के विरोध में धरने पर बैठे हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक शासन ने फीस कम करने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है. दर्जनों की संख्या में देहरादून के परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हैं छात्र. बीएएमएस 2016, 17 और 18 बैच के छात्र बैठे हैं धरने पर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी धरने पर बैठे छात्रों से मिलने पहुंचे.


कानपुर देहात। करवा चौथ पर उजड़ा पत्नी का सुहाग. किराएदार ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत. घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार. चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात. मौत की खबर सुन पत्नी का रो रो कर बुरा हाल. मैथा स्टेशन के समीप युवक को मारी गयी गोली.


बहराइच। त्योहार के मद्देनजर ट्रेन से हो रही शराब की तस्करी. आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी कर किया खुलासा. आबकारी विभाग की टीम ने रुपईडीहा से बहराइच आने वाली सवारी गाड़ी संख्या 52264 में छापामारी की. ट्रेन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई 35 पेटी नेपाली शराब बरामद की गई है. नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही थी शराब


फर्रुख़ाबाद। छात्रा से दुष्कर्म के वाद रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की निर्वस्त्र लाश. हत्या में मुकदमा न दर्ज करने पर परिजनों ने ADG  व जनपद के नोडल अधिकारी प्रेम प्रकाश से शिकायत की. जांच के बाद इंस्पेक्टर ने कल एक सिपाही को निलम्बित किया था.


लखनऊ। अब मेरिट आधार पर होगी बेसिक शिक्षा अधिकारी की तैनाती. 2 साल की एसीआर के आधार पर होगा बीएसए का चयन. बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद लागू की जाएगी व्यवस्था. 10 जिलों में खाली हैं बीएसए के पद. आगरा कुशीनगर कानपुर देहात सिद्धार्थनगर मिर्जापुर देवरिया उन्नाव सुल्तानपुर मुजफ्फरनगर और बलिया में बीएससए के पद रिक्त हैं. 9 जिलों में विभिन्न अनियमितता के चलते बीएसए निलंबित हो चुके हैं.


गोरखपुर। गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवान बाजार पार्क के पास आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. इस युवक की किसी भारी चीज से सिर कूंच कर हत्या की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने शव की शिनाख्त के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के जरिए भी घटना का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है.


नोएडा। नोएडा के थाना 58 क्षेत्र के सेक्टर 61 में इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में 21 वर्षीय बीएससी में पढ़ने वाली रिया को उसी के पड़ोस में रहने वाले आर्यन ने उसके फ्लैट में जाकर चाकू मार दिया. चाकू मारने के बाद वह खुद बालकनी से कूद गया. दोनों घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती. जहां आर्यन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है.


कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली के नारा गाँव मे दलित बच्चे के साथ मारपीट व गुप्तांग काटने की कोशिश का मामला सामने आया है. एसपी प्रदीप गुप्ता ने पीड़ित दलित की माँ की तहरीर पर 5  के खिलाफ लिखया मुकदमा. जुए की फड़ पर पहुंचने पर विशेष समुदाय के युवकों ने दी तालिबानी सज़ा. पीड़ित की माँ ने नारा चौकी इंचार्ज से की थी शिकायत. शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR. वीडियो हुआ था वाइरल.


प्रयागराज। बिजली के 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत. पशुओं के लिए चारा काटने गया था किशोर. करंट लगने से घटना स्थल पर ही हुई मौत. मेजा थाना क्षेत्र के ग्राम परानीपुर मजरा बिसेनपुर का मामला. खेत में लटक रहे हाईबोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आया 15 वर्षीय साहिल. मेजा चौकी इंचार्ज जेवनियां सुशील कुमार दुबे ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगोह विधानसभा उपचुनाव के लिया आज जनसभा को संबोधित करेंगे. नानोता कस्बे में होगी जनसभा. दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पहुचेंगे नानोता. पार्टी प्रत्याशी कीरत सिंह के समर्थन में करेंगे जनसभा.


 कमलेश तिवारी हत्याकांडः 2 मौलानाओं पर केस दर्ज, जांच के लिए SIT गठित


       Mobile snatchers are having a field day in Delhi. After mugging Prime Minister Narendra Modi's niece Damayanti Ben Modi in North Delhi's Civil Lines area earlier this month, bike-borne snatchers targeted Delhi Assembly Speaker Ram Niwas Goel's secretary Ajay Rawal and a senior Indian Air Force official on Thursday.


Zoo director shunted out day after drama in lion's enclosure

CBI chargesheets PC, Karti, ex-Addl Secy for conspiracy, cheating in INX Media case

Sainik schools to open doors for girls after Rajnath's nod

Sonia gives Haryana rally a miss, Rahul called in to fill void

FATF warns Pak: Stop terror funding or else...

SC shifts Assam NRC chief to MP

Karnataka tops NITI Aayog's innovation list


     National Current Affairs Kapurthala-Taran Taran road declared as NH- 703 A A named as Shri Guru Nanak Dev Ji Marg V. Krishnamoorthy, who served as Station Director of the All India Radio (AIR) in Chennai, dies at 98 Former PTI journalist Kanwar Sain Jolly died at the age of 86 in Gurugram BUDDHIST CIRCUIT TRAIN The Railways will run its first Buddhist Circuit train from October 20 to 26, 2019


covering sites related to Gautam Buddha in India and Nepal. IRCTC will run the train covering destinations like Lumbini, where Buddha was born; Bodhgaya, where he gained enlightenment; Sarnath, where he gave his first sermon; and Kushinagar, where he attained nirvana INDIA INNOVATION INDEX NITI Aayog with Institute for Competitiveness as the knowledge partner released the India Innovation Index (III) 2019 on October 11, 2019 Karnataka is the Most Innovative State among Major States Sikkim is the Most Innovative State among North-Eastern & Hill States Delhi is the Most Innovative among Union Territories Economy & Business.


     Current Affairs BSE Sensex: 39,052 (+453), NSE Nifty: 11,586.35 (+122) Neelkanth Mishra, Nilesh Shah and Anantha Nageswaran appointed as part-time members to the Economic Advisory to the Prime Minister Facebook to train 5000 tribal girls in Indian villages in digital leadership skills under its 'GOAL' (Going Online as Leaders) initiative International Current Affairs International Day for the Eradication of Poverty observed on October 17, theme: Acting Together to Empower Children, their Families and Communities to End Poverty Air Forces of India and Oman holding Exercise Eastern Bridge-V in Oman from October 17 to 26 Sri Lanka's third international airport inaugurated in Jaffna with flight arriving from Chennai EU and UK reach an agreement on Brexit deal; UK's PM Boris Johnson and European Commission President Jean-Claude Juncker called it a fair outcome Qatar to end the 'kafala' system that ties foreign workers to their employer and requires them to have their company's permission to leave the country: ILO Sports Current Affairs Malaysians Ivan Yuen (Men's) and Rachel Arnold (Women's) win singles titles at HCL-Squash Racket Federation of India tour in Chennai


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर