आज के प्रमुख समाचार 2 oct

कश्मीर  पर भारत के रुख से बौखलाए पाकिस्‍तान ने अब यूएन में अपनी कमजोर स्थिति के लिए मलीहा लोधी पर गाज गिराते हुए मुनीर अकरम को इस वैश्विक संस्‍था में पाकिस्‍तान का स्‍थाई प्रतिनिधि नियुक्‍त किया गया है। उधर, कांग्रेस को शाहजहांपुर रेप पीड़‍िता के समर्थन में पदयात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिल पाई, जिसके बाद राहुल गाधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे लोगों के साथ है, जो महिलाओं के खिलाफ अत्‍याचार के लिए जिम्‍मेदार हैं। 


मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के संसद डॉ. एसटी हसन ने मंगलवार को विवादित बयान दिया। यूपी की कानून-व्यवस्था के खिलाफ आयोजित धरने में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय समर्थकों को संबोधित करते हुए हसन ने कहा कि 'संसद एक धार्मिक जमावड़े की जगह जैसी दिखने लगी है।' 


   


अंकल प्लीज, पानी भेजवा दीजिए। घर में नल का गंदा पानी आ रहा है। मोटर जल चुका है। घर में रखे सामानों से खाना तो बन जा रहा है और हम लोग खा भी रहे हैं, परंतु पीने को पानी नहीं है। 14 साल के बच्चे की बचावकर्मियों से गुजारिश-अंकल, प्लीज! खाना न सही, पानी तो भेजवा दीजिए।


कलकत्ता उच्च न्यायालय ने करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को मंगलवार को अग्रिम जमानत देते हुए कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है, जिसमें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की हर गुंजाइश को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा है कि भारत का रुख दशकों से स्पष्ट रहा है और इस मामले पर कोई भी बातचीत द्विपक्षीय ही होगी। 


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने केंद्र सरकार को इन सभी अर्जियों पर जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।


अमेरिका में 'अबकी बार ट्रंप सरकार' कहे जाने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अब इस बारे में सफाई दी है तो राहुल गांधी ने उन्‍हें पीएम को कूटनीति सिखाने के लिए कहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रिपु दमन का जिक्र किया था और उनके अनोखे अंदाज की तारीफ की थी। अब रिपु ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।



सुप्रीम कोर्ट की एक समिति ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के रिहायशी इलाकों में संचालित जिम और फिटनेस सेंटर्स को बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिम मालिकों में बेहद रोष है।


बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि झाबुआ का विधानसभा उपचुनाव बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला है।


पंजाब के सीएम रहे बेअंत सिंह के हत्यारे की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया है। इस विषय पर पंजाब सरकार पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है।


 


बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई इलाके जलमग्न हैं। हालांकि राहत की बात है कि सोमवार को बारिश नहीं हुई है। इस बीच पहले की बारिश के कारण जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज हो गए हैं।


 लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में 21 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. दिव्यांगजन विभाग में शासनादेश जारी करने के लिए नियमावली ने बदलाव का प्रस्ताव पास हुआ. गिरीश चंद श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी हरदोई का नियम विरुद्ध ग्राम सभा का आवंटन करने पर उनके डिमोशन को मंजूरी दी गई. इसके अलावा क्रिमिनल रूल्स जनरल एक्ट 1977 में बदलाव का प्रस्ताव पास हुआ. नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के संबंध में भी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.


यूपीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों पर मनाएगी. इस अवसर पर गांधी जी के सिद्धांतों एवं जीवन दर्शन पर चर्चा होगी तथा उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा.


लखनऊः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजधानी में गांधी संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. 'गांधी संकल्प यात्रा' का शुभारम्भ कर पैदल चलकर महाराणा प्रताप प्रतिमा हुसैनगंज पहुंचेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.


लखनऊः राजधानी में नगर निगम आज प्लास्टिक बैन को लेकर अभियान चलाएगा. प्लास्टिक बैन को लेकर आज सुबह 1090 चौराहा पर कार्यक्रम होगा. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.


लखनऊः महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर आज 11 बजे से लगातार 36 घंटे तक यूपी विधानमंडल का विशेष सत्र चलेगा.


लखनऊः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी आज से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त भारत का अभियान शुरू करने जा रही है. जिसमें प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का अभियान भी प्रारम्भ होगा.


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी