आज के प्रमुख समाचार 3 oct

देश महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की भी जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर राष्‍ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर से ही देशभर में सिंगल यूज प्‍लास्टिक यानी केवल एक बार इस्‍तेमाल होने वाले प्लास्टिक को बंद करने का आह्वान 15 अगस्‍त को लाल किले से अपने संबोधन में किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हिंदुस्तान को खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free ) घोषित कर दिया. बुधवार को पीएम मोदी ने बापू की धरती गुजरात से देश को खुले में शौच मुक्त होने का ऐलान किया. इसके लिए अहमदाबाद के साबरमती में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


इस कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वच्छाग्रहियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बापू की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए डाक टिकट और चांदी का सिक्का जारी किया. साथ ही स्वच्छाग्रहियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि किसी सरकार या प्रधानमंत्री या फिर किसी मुख्यमंत्री ने हिंदुस्तान को खुले में शौच मुक्त नहीं किया है. 130 करोड़ देशवासियों ने भारत को खुले में शौच मुक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत ने खुद को खुले में शौच मुक्त किया. 


पाकिस्तान में सरकारी एजेंसियों के उत्पीड़न से परेशान होकर अमेरिका पलायन करने वालीं पख्तून मानवाधिकार कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल के खिलाफ यहां की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। गुलालई इस्माइल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पाकिस्तान की खोलती रहीं है पोल


मध्य प्रदेश में रसूखदारों को अपने जाल में फंसाने वाली महिलाओं के राज उजागर करने के लिए बनाई गई एसआईटी (विशेष जांच टीम) के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव शमी का तबादला कर दिया गया है। MP Honey trap: संजीव शमी को हटा कर राजेंद्र कुमार को बनाया गया SIT चीफ, 9 दिन में तीसरा बदलाव



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार से शुरू हुए विधानमंडल के विशेष सत्र में कहा कि जब सदन में सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पर चर्चा की घड़ी आई है, उस समय विपक्ष गैरहाजिर है। बापू का अपमान है विधानमंडल के विशेष सत्र से विपक्ष की गैरहाजिरी : योगी आदित्यनाथ


बिहार में बाढ़ के कारण कई इलाकों में लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। राजधानी पटना में भी बुरा हाल है। विभिन्‍न इलाकों में बाढ़ के कारण अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है।


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) में कार्यरत एक वैज्ञानिक मंगलवार को अपने फ्लैट में मृत मिले। पुलिस इसे हत्या मानते हुए मामले की जांच में जुटी है। 


सीएसी के सदस्‍यों को हितों के टकराव के नोटिस जारी करने के बाद कपिल देव ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इससे पहले शांता रंगास्‍वामी ने सीएसी में अपने पद से इस्‍तीफा देने का फैसला किया था।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की जीत है कि भाजपा-आरएसएस और उनके नेताओं को महात्मा गांधी का नाम लेना पड़ा।


राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी महिलाओं को भी समान अधिकार और सम्‍मान दिए जाने के बड़े पैरोकार थे। उन्‍होंने अपने बेटे को वैवाहिक बलात्‍कार के खिलाफ भी आगाह किया था।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अगर हम कश्मीर में विकास करने में सफल होते हैं तो यहां अशांति फैलाने की पाकिस्तान की 70 साल की योजनाएं धाराशायी हो जाएंगी।


जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े होने के आरोप में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के भाई सहित एक दर्जन लोगों पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं हैं। इस मामले में 6 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं जबकि 6 अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। हिजबुल के आतंकवादियों की मदद, कांग्रेस नेता के भाई समेत 12 के खिलाफ मामला दर्ज


अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित अटलांटिक काउंसिल बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पश्चिमी देशों की वजह से भारत ने दो सौ साल प्रताड़ना झेली


सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लाइव शो के दौरान अमेरिकी पत्रकार ने इमरान खान को वेल्डर कह डाला।  यह पहली बार नहीं है जब इमरान की इस तरह बेइज्जती हुई हो, पहले भी कई मौको पर ऐसा हो चुका है जब उन्हें इंटरव्यू के दौरान असहज होना पड़ा था।


एनडीआरएफ की टीम लोगों तक हालांकि पानी पहुंचाने में जुटी है। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि भी कहते हैं कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में मंगलवार से घर-घर पानी पहुंचाने की कोशिश प्रारंभ कर दी गई है।


जौनपुर। जौनपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद. डकैती डालने गए बदमाशों ने विरोध करने पर किराना व्यवसायी की गोलीमार हत्या की. किराना और जेवरात की दुकान में कर रहे थे लूट. खटपट की सूचना के बाद व्यापारी दुकान के पास पहुंचे ही थे कि उन्होंने अंधाधुन फायरिंग कर दी. फायरिंग में व्यापारी को लगी थी गोली. जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर गांव की घटना.


Download App




पाकिस्तान / बढ़ती जनसंख्या टाइम बम की तरह, 2 बच्चों की नीति लागू हो : सुप्रीम कोर्ट




  • धार्मिक विद्वानों, सामाजिक संगठनों और सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुख्ता कदम उठाने के आदेश

  • पाकिस्तान आबादी के मामले में दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा देश.


इस्लामाबाद. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई है। इसे टाइम बम की तरह खतरनाक बताया। अदालतनेसरकार, धर्म गुरुओं और सामाजिक संगठनों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए सटीक कदम उठाने को कहा है। इसमें प्रति परिवार दो  की नीति भी लागू करने का आदेश दिया।


चीफ जस्टिस साकिब निसार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय बेंच ने मंगलवार को कहा, बढ़ती जनसंख्या आने वाली पीढ़ियों के लिए हानिकारक है।


देश को एकजुट होने की जरूरत


सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''विस्फोटक रूप से बढ़ती जनसंख्या से देश के प्राकृतिक संसाधनों पर भारी दबाव है। प्रत्येक परिवार में दो बच्चों की नीति ही भविष्य में जनसंख्या पर नियंत्रण करने में मददगार साबित होगी। हमें एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता आंदोलन चलाने की जरूरत है। अब समय आ गया है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश एकजुट हो।''


पाकिस्तान पांचवीं सबसे बड़ी आबादी वाला देश


2017 की जनगणना के मुताबिक, पाकिस्तान की आबादी 20 करोड़ 77 लाख से ज्यादा है। चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद पाकिस्तान दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है।


स्वास्थ्य सचिव को फटकार


कोर्ट ने सोमवार को देश के स्वास्थ्य सचिव कैप्टन (आरडीटी) जाहिद सईद को कड़ी फटकार लगाई। सईद ने माना था कि स्वास्थ्य विभाग न तो जनसंख्या नियंत्रण के उपायबना सकता है और न ही इन्हें लागू कर सकता है। कोर्ट ने संबंधित विभाग को हर तीन महीने में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया। सचिव ने कोर्ट को बताया कि जनसंख्या वृद्धि दर को नियंत्रित करने के लिए एक योजना तैयार की गई है, जिसके तहत 2025 तक जनसंख्या वृद्धि दर 1.5 फीसदीतक कम किया जाना है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी