आज के प्रमुख समाचार 4 oct

 सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन कुल 91,916 करोड़ रुपये का रहा है. इससे पहले अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 98,203 करोड़ रुपये था. यानी अगस्त के मुकाबले में सितंबर में कुल 6287 करोड़ रुपये जीएसटी कम आया है. बता दें कि सरकार हर महीने 1 लाख करोड़ से अधिक के जीएसटी कलेक्‍शन का लक्ष्‍य हासिल करना चाहती है.


लंबे समय से सुस्‍ती के दौर से गुज रहे ऑटो सेक्टर के लिए सितंबर का महीना भी निराश करने वाला रहा है. तमाम कोशिशों बावजूद यह सेक्टर मंदी से उबर नहीं पा रही है. सितंबर में Maruti Suzuki की बिक्री सालाना आधार पर 24.4 फीसदी घटकर 1.22 लाख यूनिट रही है. वहीं बजाज ऑटो की भी बिक्री सितंबर महीने में 20 फीसदी घटी है. सितंबर में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 4.02 लाख यूनिट रही है. अगर बजाज की बाइक बिक्री के आंकड़ों को देखें तो सितंबर में कुल 3.36 लाख यूनिट बिकी है. जबकि सितंबर 2018 में कंपनी की कुल 4.30 लाख यूनिट बेची थी. फेस्टिव सीजन में बिक्री के ये आंकड़े निराश करने वाले हैं.

अगस्त महीने के कोर सेक्‍टर के आंकड़ों ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन इस साल अगस्त में सालाना आधार पर 0.5 फीसदी नीचे रहा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त अवधि में बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर 2.4 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसी अवधि में इनकी वृद्धि दर 5.7 फीसदी थी. आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उवर्रक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं. 



महीने के पहले कारोबारी दिन 1 अक्‍टूबर को शेयर बाजार ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया. मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 737 अंक से अधिक टूट गया था. अंत में सेंसेक्स 361.92 अंक यानी 0.94 फीसदी घटकर 38,305.41 अंक पर रहा. इस वजह से निवेशकों के 1.80 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इसी तरह निफ्टी 114.55 अंक यानी एक फीसदी गिरकर 11,359.90 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा दिन था जब बाजार में गिरावट आई. बता दें कि पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 684.33 अंक यानी 1.76 फीसदी और निफ्टी 211 अंक यानी 1.83 फीसदी नुकसान में रहा है.


बिहार  में बाढ़ से अभी हालात सुधरे भी नहीं थे कि मौसम विभाग ने फिर से राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिसका मतलब है कि आने वाले दो दिन बिहार पर बेहद भारी पड़ने वाले हैं। राज्य के कई इलाकों में एक बार फिर से जोरदार बारिश होने के आसार जताए गए हैं। 


महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तंभ रहे संजय निरूपम पार्टी में अपनी  भूमिका से खुश नहीं है उनका आरोप है कि कांग्रेस में उनकी उपेक्षा की जा रही है और निकम्मे लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।


मनीला में मिस अर्थ 2019 के लिए दुनियाभर की सुंदरियां पहुंची हैं, जिस दौरान उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। उन्‍होंने पर्यावरण को लेकर खास संदेश भी दिया। मनीला में सुंदरियों का जलवा, पर्यावरण को लेकर द‍िया खास संदेश



हरियाणा में विधानसभा चुनाव( Haryana assembly polls) 21 अक्टूबर को होने जा रहा है और 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित होगा। हरियाणा में विधानसभा में कुल सीटें 90 है और राज्य में कुल मतदाता हैं 1.28  करोड़। 


भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की विनाशलीला कैसी होगी, इसकी एक तस्वीर एक रिपोर्ट में पेश की गई है। बुधवार को प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध की सूरत में तत्काल 100 मिलियन (10 करोड़) लोग मारे जाएंगे


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जोर देकर कहा कि पाकिस्‍तान में कश्‍मीर में आतंकवाद भड़काने के लिए बड़ा निवेश किया हुआ है और वहां प्रतिबंध हटने के बाद भी वे वही करेंगे, जो पिछले 70 वर्षों से करते आ रहे हैं। कश्‍मीर पर कुछ ऐसा है पाकिस्‍तान का गेम प्‍लान, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया आगाह



ओडिशा में लोगों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। यहां जादू-टोना के संदेह में 6 लोगों को जबरन मानव मल खिलाया गया और उनके दांत निकाल लिए गए। इस सिलसिले में 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।


राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर खुफिया अलर्ट जारी किया गया है। यहां जैश-ए-मोहम्‍मद के 3-4 आतंकियों के घुस आने और छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।


झारखंड के हजारीबाग जिले में एक सरकारी अधिकारी पर अपनी नाबालिग नौकरानी (मेड) के साथ बर्बरतापूर्वक तरीके से पेश आने का आरोप लगाया गया है। उसने अपनी नौकरानी पर 200 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था। इसी आरोप में उसने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और गरम रॉड से उसे जला दिया। 


अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने खिलाफ महाभियोग जांच की प्रक्रिया को 'तख्‍तापलट' जैसा करार देते हुए यह भी कहा कि डेमोक्रेट सदस्‍यों की यह कोशिश देश को गृहयुद्ध की तरफ ले जाएगी।


 


भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (BJP List) जारी कर दी है। इस सूची में सबसे हैरान करने वाल नाम गुरुग्राम का है जहां से मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल का टिकट काटकर उनकी जगह पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला के बेटे सुधीर सिंगला को उम्मीदवार बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर-


 


राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन का आखिरी दिन आज


राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन का आखिरी दिन आज. बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी आज करेंगे नामांकन. सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में दोपहर 1 बजे विधानभवन में होगा नामांकन. 16 अक्टूबर को राज्यसभा सीट के लिए होगा मतदान. बीजेपी विधायकों की संख्या के चलते सुधांशु त्रिवेदी का राज्यसभा जाना तय. अरुण जेटली के निधन से खाली हुई है स


प्रयागराज। प्रयागराज में एटीएम की कैश वैन से एक करोड़ 60 लाख की चोरी। कैश वैन का कैश बॉक्स एटीएम बूथ के बाहर से गायब। रेलवे स्टेशन कैम्पस में सिविल लाइंस साइड की घटना. एसबीआई के एटीएम में पैसे डाले जाने के दौरान की घटना. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अभी यह साफ़ नहीं कि वैन से पैसे कैसे गायब हुए.


वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध हटा. सावन के वक़्त से लागू हुई थी व्यवस्था. बाद में सिर्फ़ शाम को एक घंटे के लिए मिली थी सुविधा. अब किसी ख़ास पर्व पर भीड़ के वक़्त रहेगा प्रतिबंध।


Bangladesh prime minister Sheikh Hasina will begin a four day visit to India from 3 October during which she and prime minister Narendra Modi will jointly inaugurate a number of bilateral projects, the Indian foreign ministry said in a statement on Tuesday. This is Sheikh Hasina's first visit to India since securing a re election win in the 30 December general election as well as the polls in India in April-May that brought prime minister Modi back to power.


Hasina will call on president Ram Nath Kovind as well as hold bilateral discussions with Prime Minister Narendra Modi on 5 October.



“Apart from a number of agreements that are to be exchanged between the sides during the visit, the two Prime Ministers will also jointly inaugurate three bilateral projects via video link," the indian foreign ministry statement said.


Prime Minister Sheikh Hasina will also participate in the India Economic Summit organized by the World Economic Forum on 4 October, the statement added.


Ties between the two countries have shown remarkable warmth and growth since India's parliament ratified the 1974 land boundary pact in 2015 and the two countries signed a fresh agreement. Bangladesh is the recipient of $ 8 billion in lines of credit from India in the past seven years — the largest amount in lines of credit extended to any country by India.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी