आज के प्रमुख समाचार 8 oct


सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के आरे कॉलोनी इलाके में पेड़ों की कटाई के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए स्पेशल बेंच का गठन किया है जिसने आज इस मसले पर सुनवाई की। 


भारत सरकार को स्विटजरलैंड की बैंकों में मौजूद भारतीयों के बैंक अकाउंट की जानकारी मिल गई है। इसमें कई लोगों के खाते होने की बात सामने आई है। भारत को स्विस बैंक में अकाउंट्स की जानकारी मिली, अगली जानकारी सितंबर 2020 में मिलेगी


सरकार द्वारा नोटिस भेज जाने के बावजूद अभी तक करीब 40 पूर्व सांसदों ने बंगले खाली नहीं किए हैं। पिछले हफ्ते, संपदा विभाग द्वारा 50 पूर्व सांसदों को बंगला खाली करने के लिए 'कारण बताओं' नोटिस भेजा गई थी। 


2019 के लिए नोबल पुरस्कारों का ऐलान शुरू हो चुका है। मेडिसिन के लिए संयुक्त रूप से विलियम जी कायलिन जूनियर, सर पीटर जे रैटक्लिफ और ग्रेग एल सेमेंजा के नाम की घोषणा की गई है। डॉक्टरों की इस टीम नें किस तरह से कोशिकाएं सेंस को समझती है और अपने आपको ऑक्सीजन के अनुकूल बनाती है। 


कश्मीर पर हर मोर्चे पर मुंह की खा चुका पाकिस्तान अब भारत में आतंकवादी हमलों की बड़ी साजिश रच रहा है। उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों, सुरक्षा बलों, देश भर में लोगों एवं नेताओं को निशाना बनाने के लिए अपने आतंकी गुटों को सक्रिय कर दिया है। इन आतंकी वारदातों को अंजाम देने का जिम्मा उसने अपने आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद को दिया है। इस खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। 


राम जन्मभूमि मुद्दे पर फैसले की तारीख नजदीक आने से पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सक्रिय होने के लिए तैयार हो रहा है। विहिप एक नया संगठन 'धर्म रक्षक सेना' गठित करने की तैयारी कर रहा है जो मंदिर निर्माण के लिए लोगों को जुटाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। राम मंदिर पर फैसले से पहले धर्म रक्षा सेना की तैयारी में VHP, 25 हजार लोगों को त्रिशूल चलाने की ट्रेनिंग


महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। राजनीतिक दल सत्ता को बचाने और छिनने की कवायद में हैं। लेकिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी देश में नहीं हैं। हरियाणा बीजेपी के एक नेता ने ट्वीट कर बताया था कि राहुल गांधी बैंकॉक गए हैं। इस संबंध में कांग्रेस का कहना है कि यह बात सही है कि राहुल गांधी देश में नहीं हैं।लेकिन बैंकॉक में होने की खबर सच से परे है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हर किसी को किसी शख्स की निजता का सम्मान करना चाहिए। लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर कांग्रेस खफा है।


आरे के जंगलों में पेड़ों के काटने पर सुप्रीम कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक रोक लगा दी है। अदालत में इस विषय पर गरमागरम बहस हुई। सरकार की तरफ से कहा गया कि विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए पेड़ों को काटना जरूरी था। जितने पेड़ों को काटना था उसे काटा जा चुका है। अब पेड़ों की कटाई नहीं होगी।
SC के दखल के बाद आरे के पेड़ों पर नहीं चलेगी आरी, 21 अक्टूबर तक रोक


ग्रेटर नोएडा गायिका हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को भाड़े के दो शार्प शूटरों और महिला के लिव-इन-पार्टनर सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से लगभग साफ हो गया है कि संबंधों में शक, लालच और अति का महत्वाकांक्षी होना ही रागिनी गायिका की हत्या की वजह बना।
रागिनी गायिका हत्याकांड में कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार, लिव इन पार्टनर सहित 6 लोग अरेस्ट


संजय निरुपम बार बार कह रहे हैं कि सोनिया गांधी से जुड़े कुछ लोग राहुल गांधी को फेल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कांग्रेस में उठापटक पर एआईएमआईए के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा है। 
महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह पर असदुद्दीन ओवैसी ने ली चुटकी, बोले- अब तो कैल्शियम का इंजेक्शन भी नहीं बचा सकता


जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की दुनिया को बरगलाने की कोशिश नाकाम हो चुकी है। यूएनजीए में जब वो अपनी बात रख रहे थे तो उनके भाषण में शांति के मंच से शांति का शब्द गायब था। वो परमाणु यु्द्ध की धमकी देकर दुनिया को डरा रहे थे। इस बीच पाकिस्तान के एक साप्ताहिक मैगजीन फ्राइडे टाइम्स ने सनसनीखेज खुलासा किया है। नाराज सऊदी प्रिंस ने वापस बुला लिया था विमान, पाकिस्तान ने बताया था कि प्लेन में थी तकनीकी खराबी


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरा के अवसर पर मंगलवार को पेरिस में पहला राफेल लड़ाकू विमान प्राप्त करने के बाद 'शस्त्र पूजा' करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दहशरे के दिन ही फ्रांसीसी पोर्ट बोर्डेक्स पर सिंह पहला राफेल विमान स्वीकार करेंगे। उन्होंने बताया कि पूजा करने के बाद सिंह राफेल में उड़ान भर उसका अनुभव भी लेंगे। भारत को मंगलवार को मिलेगा पहला राफेल, दशहरे के दिन राजनाथ सिंह पेरिस में करेंगे 'शस्त्र पूजा'


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक और कार्यकाल के लिए जनता दल (यूनाइटेड) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। उनकी पार्टी ने रविवार को यह घोषणा की। जेडीयू के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े ने बताया कि इस पद के लिए नीतीश एकमात्र उम्मीदवार थे और रविवार को नामांकन वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद उन्हें पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।


आगरा। विशाल अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप. 12 फुट लंबा खतरनाक अजगर को देख ग्रामीणों के उड़े होश. ग्रामीणों ने तत्काल वन कर्मियों को दी सूचना. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम. 12 फीट लंबे अजगर को वनकर्मियों ने रेस्क्यू करके पकड़ा. वनकर्मियों ने विशाल अजगर को चंबल के घने बीहड़ में छोड़ा. थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव ऊपरीपुरा क्योरी का मामला.


Ravana effigy makers are fearing loss of business this Dussehra as above normal rainfall damaged their products and drenched raw material amid the prolonged monsoon season. The festival of Dussehra, which celebrates good over evil, is marked by burning of Ravana, a demon king. Making of Ravana's effigies is a source of...


Themes steal show in Kolkata Durga Puja

Opt for green crackers this Diwali: Javadekar

Protests over killing of Bru woman stalls repatriation

Modi-Xi summit to focus on expanding bilateral ties

Spurt in dengue cases in Patna, Health Dept takes measures

Remove fear of police from people's mind: Shah to IPS officers

Rape case: Hearing against Tejpal adjourned till Oct 21

NIA arrests NSCN-IM member in Arunachal MLA murder case

J&K Guv directs lifting of tourists security advisory
 Jammu NRI marriage registration Bill referred to Parl standing committee on external affairs

Kerala church holds protest over religious conversion

ED attaches properties worth Rs 1,489 cr in Adarsh group case

All will respect SC decision on Ayodhya land issue: Yogi
 Gorakhpur (UP) Cong confident of wresting power from BJP: Selja


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी