दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं 23 oct

जनसंख्या नियंत्रण के लिए असम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. असम मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि एक जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी.

सोमवार देर शाम असम कैबिनेट की हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के PRO ने कहा है कि छोटे परिवार के मानक के अनुसार एक जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी.

इस नई नीति के तहत यह शर्त सिर्फ किसी को सरकारी नौकरी देते वक्त ही ध्यान में नहीं रखी जाएगी, बल्कि नौकरी के अंत तक सभी को इस नीति के हिसाब से यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चों की संख्या दो से अधिक ना हो.

अगर किसी व्यक्ति के बच्चों की संख्या दो से अधिक हो जाती है तो उसे सरकारी नौकरी से निकाला भी जा सकता है. असम में मंत्रिमंडल की बैठक में नई भूमि नीति को भी मंजूरी दी गई जिससे भूमिहीन लोगों को तीन बीघा कृषि भूमि और एक मकान बनाने के लिए आधा बीघा जमीन मिलेगी.

इससे पहले सितंबर 2017 में असम सरकार ने पॉपुलेशन एंड विमेन एम्पावरमेंट पॉलिसी बिल पास किया था. इसके तहत भी प्रावधान किया गया था कि सरकारी जॉब सिर्फ दो बच्चे वाले लोगों को ही मिलेगा. जिन लोगों को जॉब मिल गयी है उन्हें भी नियम का पालन करते हुए इस कानून का ध्यान रखना होगा


 हाफिज सईद का संगठन पाकिस्तान में पैसे जुटाने का काम कर रहा है। दिवाली पर जियो ग्राहकों के लिए कई ऑफर लेकर आया है। पीएम मोदी से अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अभिजीत बनर्जी ने मुलाकात की है।


मस्जिद, मकबरों में जाकर फंड जुटा रहा हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा
लश्कर ए-तैयबा के कई लड़ाके घुसपैठ की फिराक में हैं और उनके आकाओं ने उन्हें पुलवामा और बालाकोट की तरफ जाने का आदेश दिया है। ये सभी आतंकवादी अलग-अलग जगहों से भारत में घुसपैठ करना चाहते हैं।


विराट कोहली ने कहा- 'दादा' ने मुझसे एमएस धोनी के भविष्‍य के बारे में कोई बातचीत नहीं की
भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने पुष्टि कर दी है कि बीसीसीआई के नए अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने उनसे एमएस धोनी के भविष्‍य के बारे में कोई बातचीत नहीं की है।


नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने छोड़ी कांग्रेस.


पाक एक्ट्रेस नीलम मुनीर बोलीं- ISPR के लिए किया आइटम सॉन्ग, बोलीं- पाकिस्तान के लिए कुछ भी करूंगी. पाकिस्तान की एक्ट्रेस नीलम मुनीर का  कहना है कि उन्होंने एक फिल्म में आइटम सॉन्ग सिर्फ इसलिए किया क्योंकि यह पाकिस्तान के अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) का प्रोजक्ट था और उनसे फिल्म में आइटम सॉन्ग करने के लिए कहा गया था।


पीएम मोदी के मुरीद हुए नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी.पीएम ने कहा कि बनर्जी के साथ उनकी कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनर्जी की उपलब्धियों पर भारत को गर्व है। 


पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती. तबीयत खराब होने की वजह से पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेटलेट काउंट कम होने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी।


तेल और गैस क्षेत्र में शिपिंग टेक्नोलॉजी के प्रमुख केंद्र वेजडा पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन दिनों रूस और जापान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पर रूस में वेजडा शिपयार्ड पहुंचे, जो दुनिया से प्रमुख कारोबारी शिपयार्ड में से एक है। 


बाजार में बढ़ी सोने-चांदी की मांग.दिवाली धनतेरस के नजदीक आते ही बाजार में सोने चांदी की डिमांड बढने लगी है। मंगलवार को सोने चांदी के भाव में मामूली वृद्धि हुई है।


 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के तुंरत बाद विभिन्न चैनलों द्वारा एग्जिट पोल्स के नतीजे जारी किए गए। दोनों ही राज्यों में नतीजे भाजपा के पक्ष में जाते हुए दिख रहे हैं, वहीं दिवाली से पहले दिल्ली और एनसीआर की हवा और होगी जहरीली, पराली जलाए जाने का असर यहां पड़ेगा।


अंडमान निकोबार द्वीप से ट्रेनिंग के दौरान लगातार दो दिन दो ब्रम्होस मिसाइलों का परीक्षण किया गया है। इस दौरान 300 किलोमीटर दूर जमीन से जमीनी लक्ष्य को निशाना बनाया गया।


राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में दूसरे दौर की मध्यस्थता से 70 साल पुराने विवाद का समाधान पेचीदा बन गया है। मामले में मुख्य पक्षकारों ने समाधान के बजाय फैसले पर जोर दिया है। 
अयोध्या केस :  मुख्य पक्षकारों का समाधान के बजाय फैसले पर जोर 


पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में केंद्र और ममता बनर्जी सरकार के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिल सकती है। ताजा विवाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अधिकारियों के साथ मुलाकात टालने पर खड़ा हो गया है। अधिकारियों के साथ मुलाकात पर राज्यपाल और ममता सरकार में ठनी


 



आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार (INX Media) मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को जमानत नहीं देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया जिसमें उनको जमानत दे दी गई है। 


 INX करप्शन केस मामले में पी चिदंबरम को आधी-अधूरी राहत! अभी भी रहना होगा जेल में​


खुद को कल्कि भगवान घोषित करने वाले शख्स विजय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो देश छोड़कर फरार नहीं हुए हैं बल्कि अपने आश्रम में ही हैं। वो पहले की तरह ही अपने दैनिक क्रियाकलाप में व्यस्त हैं। स्वघोषित भगवान का दर्जा देने वाले कल्कि भगवान का कबूलनामा, नहीं हुआ फरार​


Jagmeet Singh-led NDP in reckoning as Trudeau poised to form minority Govt Indian-origin Canadian Jagmeet Singh-led New Democratic Party (NDP), which won 24 seats in the general election, is likely to emerge as the “kingmaker” where Prime Minister Justin Trudeau's Liberal Party held onto power in a nail-biting poll, albeit as...


SC grants bail to PC in CBI case but he stays in ED custody

Infosys shares tank 17% on 'unethical practices' claims

JCO martyred in Pak BAT strike in Rajouri

In Net-free Valley, ultras connect via Bridgefy app

77% rise in fake notes post DeMo

Rs 2.5 lakh announced for info on Kamlesh's killers; 1 more held

Now, you can clock 70km/hr on NH-9 stretch within Delhi


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर