साहू समाज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती समारोह

150वाँ महात्मा गांधी जयंती हुआ !सम्पन्न


जमालपुर- अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा जमालपुर मीरजापुर!के तत्वावधान में श्री मती देवकली इण्टर कालेज जमालपुर के प्रांगण में साहू समाज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया!जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नन्द किशोर साहू (राष्ट्रीय अध्यक्ष )परिवर्तन समाज पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि मा0जय किशन साहू (पूर्व राज्य मंत्री) उ0प्र0 सरकार व साथ में सुश्री माया साहू ,महिला प्रकोष्ठ( प्रदेश अध्यक्ष )साहू समाज व कार्यक्रम के तमाम विशिष्टगढ मचं पर मौजूद रहे! व वक्ताओं ने गांधी जी के जीवन व अके बारे अपना अपना बिचार रखते हुए।अपने समाज पर प्रकाश डालने का काम किया!कि हमारा कैसे आगे बढ़े और संगठित हो!कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे! गोपाल दास गुप्ता (प्रधान)ने कहा कि हम समाज का आभारी हुं जो की हमारे स्वजातीय बंधु अपना अमुल्य समय दिया इस गांधी जयंती के अवसर पर।व सचांलन कर रहे! स्वामी कृपाशंकर व सुभाष गुप्ता जी व साथ ही में अतिथियों द्वारा सैकड़ो बच्चों को सील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया! व साहू समाज के जन प्रतिनिधियों को  जितेंद्र कुमार साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज मीरजापुर ने गांधी जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया!एवं कहा कि अगर इस तरह समाज का सहयोग हमेशा मिलता रहा तो हर वर्ष इस कार्यक्रम को संजोय के रखेंगे और हम हमारा पुरा युवा टीम अपने साहू समाज का आभारी रहेगा! कार्यक्रम में अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाह सभी पदाधिकारी ने कि जैसे में आदित्य गुप्ता कृष्णा साहू(मोनु) राकेश गुप्ता लक्ष्मी नरायन गुप्ता  मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता डा० अशोक गुप्ता रतन गुप्ता दिली प गुप्ता रवि शरन गुप्ता बनारसी गुप्ता नीरज साहू चंदन साहू प्रदूम साहू रजनीश गुप्ता  प्रीतेश गुप्ता सोनु गुप्ता आशीष गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता चदंन साहू शिवा गुप्ता एवं साहू समाज के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। 
    संवाददाता 
जितेंद्र कुमार गुप्ता 
   मीरजापुर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी