47वें जिला स्थापना दिवस

समस्तीपुर जिला के 47वें जिला स्थापना दिवस पर व बाल दिवस पर निकाली प्रभातफेरी
 
आज दिनांक 14/11/2019 को उ.उच्च मा. विद्यालय, कलवारा रोसड़ा में प्रधानाध्यापक श्री सिकन्दर राम,अशोक कुमार साहु ,रंजीत राम ,शबिता कुमारी,विवेक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में समस्तीपुर जिला के 47वें स्थापनादिवस व बाल दिवस पर प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें छात्र-छात्राएं शिक्षा, स्वच्छता, जिले की स्थापना आदि से संबंधित नारे लगाती हुई गाँव की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए पुन: विद्यालय परिषर में पहूँच एक समारोह सभा का रूप लिया ।समारोह में सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढाए . शिक्षकों के द्वारा बाल दिवस एवं समस्तीपुर जिला स्थापना पर विशेष चर्चा किया गया. चर्चा करते सहायक शिक्षक सह टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्षअशोक कुमार साहु ने कहा कि आज जिला अपना 47वां स्थापना दिवस मना रहा है, आज हीं के दिन सन 1972 में दरभंगा जिला से अलग होकर 20 प्रखंडों का समस्तीपुर  जिला बना था. वहीं चाचा नेहरू जो कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री  थे उनकी 130वीं जंयती बाल दिवस के रूप में मनाया गया ..बच्चों ने केक काटे ,चॉकलेट खाया एवं खूब मस्ती किया . कार्यक्रम में वरूणा कुमारी,हरेराम सिंह,बिरजू कुमार, अवधेश कुमार,अम्बिकेश्वर चौधरी, शोभा कुमारी रोकसार ,सीमा कुमारी आदित्य, सुशांत सहित सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा शामिल थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी