5 समूहों का बैठक कर रुपए की वसूली की


 समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पूरब भरवारी पंचायत के पांच समूह का बैठक करते हुए भारत फाइनेंस ईकू नाइजर कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक सानू कुमार शेखर एवं उनके एक सहयोगी हरिशंकर कुमार ने आज सवेरे दोनों पंचायत में 5 समूहों का बैठक कर रुपए की


वसूली की और रोसर्ड़ा के लिए वह वापस जा रहे थे अपाचे गाड़ी से  रोसड़ा के लिए निकल रहे थे उसी क्रम में भिरहा भोरहा पथ में शाहपुर से दक्षिण सीकाचोरी बरियार में पहुंचते हैं अपराधी घाट लगा कर बैठा था सानू कुमार के पहुंचते ही अपराधी की संख्या 4 हो गई जो ग्लैमर गाड़ी से दो अपराधी आया और प्रबंधक के कनपटी में पिस्टल सटाकर बैग में 78 हजार 129 रुपैया नगदी एवं उसका मोबाइल मोटरसाइकिल जिस पर ओए सवार थे नगदी कागजात समेत  मोटरसाइकिल का चाबी छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए हथियार  चमकाते हुए रोसड़ा की तरफ भाग निकला उसके जाने के बाद हरिशंकर और सोनू कुमार जोर जोर से चिल्ला कर लोगों को कहने लगा कि हमारा रुपैया छीन कर भाग रहा है जिस पर अगल-बगल के लोग जुट गए और सानू कुमार रोसड़ा थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना देकर घटित घटना की जानकारी दी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने अपने दल बल के साथ इलाके को सील करते हुए  घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली वहीं वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दी सूचना के आधार पर रोसड़ा एसडीपीओ सहिरयार अख्तर इंस्पेक्टर  जय कांत साह समेत रोसड़ा के पुलिस पदाधिकारी गांव गांव में जाकर पता लगाए और पुलिस  ख्वाख छांति रही लेकिन अपराधी का कोई अता पता नहीं चल पाया इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है जितनी मुंह उतनी बातें लोगों में चर्चा है  दिनदहाड़े अपराधी पिस्तौल की नोक पर गांव के बगल से छीन  करके भागता है रोसड़ा पुलिस को चुनौती दे रही है बताते चलें कि इसके पूर्व भी  घुनवारा के रामसेवक मुखिया  को दिन दहारे लूट लिया थ�


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी